Google Glass क्या है और कैसे इस्तेमाल करे?

क्या आपने कभी सुना है. की गूगल ने एक चश्मा बनाया है और उसमे comuter लगा है, तो आज हम आपको गूगल की कंप्यूटर वाले चश्मे के बारे में बताऊंगा, मतलव की गूगल ग्लास के बारे में बताऊंगा, Google Glass क्या है? और इसके उपयोग के बारे में भी बताऊंगा की गूगल गिलास का यूज़ कैसे किया जाता है. How to Use Google Glasss.

टॉपिक काफी इंट्रेस्टिंग है तो बने रहिये सुरु से अंत तक.

चलिए सबसे पहले जानते है की Google Glass क्या है?

Google Glass क्या है?

google glass kya hai
Google Glass क्या है ?

गूगल ग्लास आपके आँख पर लगे चश्मे वाला एक छोटा सा कंप्यूटर है, जो आपके आँख के इशारे और आपके आवाज के द्वारा कमांड किया जा सकता है. मतलब की यह एक hand free Device है.

आप गूगल ग्लास के द्वारा गूगल पर सर्च कर सकते है और उसे पढ़ सकते है. Google Glass में लगे कैमरा से आप अच्छी इमेज 5 मेगा पिक्सेल तक का ले सकते है. गूगल ग्लास में और क्या है खास फ्यूचर.आईये जानते है.

Google AR Glass 2022

गूगल ग्लास को नये तरीका से गूगल लाना चाहता है, जिसके लिए गूगल ने नए टेक्नोलॉजी AR Technology के साथ Google AR Glass आर काम कर रहा है और लग-भग इसे उर भी कर लिया है,

देखने वाला बात यह है गूगल इससे लोगों के बिच कब तक लता है. आपको पता होना चाहिए की Apple AR Glass पहले ही लोगों के बिच आ गया है.

Smart Glass

गूगल के तरह ही बहुत सारे कंपनी ने आपना स्मार्ट ग्लास बनाया है, तो आईये कुछ कंपनी के स्मार्ट गलास के बारे में द्देखाते है.

Smart Glass List

Smart Glass List

  • Jio Glass
  • Google Glass
  • Google AR Glass
  • Oppo smart Glass
  • Apple Glass
  • Xiaomi Smart Glass

इसे भी पढ़े:- गूगल Image क्या है और कैसे उसे करे?

निष्कर्ष

गूगल ग्लास गूगल का एक बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट के साथ साथ अच्छे फीचर के साथ था, लेकिन लेकिन इसका राइस सभी के लिए आसन नहीं था इस लिए गूगल ग्लास फ्लॉप हो गय लेकिन गूगल ने नये टेक्नोलॉजी के साथ गूगल ग्लास को फिर से लाने का प्रयास गूगल AR glass के रूप में लाना चाहते है.

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको आसानी से समझ आ गया होगा की गूगल ग्लास क्या है और इसका काम क्या है.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.