Google Play protect App क्या है? कैसे Android को Protect करें?

इस पोस्ट में आपको बताऊंगा गूगल प्ले प्रोटेक्ट एप्लीकेशन के बारे में की Google Play protect app क्या है? और Google Play protect app कैसे यूज़ किया जाता है, गूगल प्ले प्रोटेक्ट कैसे डाउनलोड करना है प्ले प्रोटेक्ट सेटिंग कैसे करनी है, अपने डिवाइस में गूगल प्ले प्रोटेक्ट को कैसे खोजना है, और गूगल प्ले प्रोटेक्ट से जुड़ी सभी जानकारियां.

अगर आप एक smartphone user है तो यह post आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि इस article में आप जान पाएंगे कि अपने mobile के वैसे application से कैसे बचा जा सकता है जो harmful application होता है.

चलिए सबसे पहले जानते हैं Google protect app क्या है?

Google Play Protect
Google Play protect

Google protect app?

Google Play protect app एक ऐसा application है जो Google के द्वारा बनाया गया है और यह आपके device को Regularly scan करता रहता है वैसे application से जो harmful होता है मतलब की आपके डिवाइस को हानी पहुंचाने वाला होता है.

Google play protect app, Google Play Store के सभी applications के बारे में जानता है की कौन application harmful है और कौन application सही है.

तो आप कह सकते हैं कि Google Play protect application, Google का एक antivirus application है या Google Android antivirus application है, जब कोई application play protect के अनुसार सही रहता है तो उसके बारे में बताया जाता है ” verified by play protect ” और जो application Google Play protect के अनुसार सही नहीं होता या harmful application होता है तो उस app के बारे में कुछ इस तरह से सूचना दिखाया जाता है की ” play protect does not recognize this app developer”. या ” verified by play protect” सूचना आ जाएगा

तो अब आप जानते हैं कि आपके Android device में Google Play protect application का काम क्या होता है, चलिए अब जानते हैं download Google Play protect कैसे किया जाता है.

इन्हें भी जाने:- Google ads क्या है?

Download Google Play protect App

वैसे तुम Google Play protect application आपके Android phone में free install रहता है. लेकिन किसी कारणवश आपके मोबाइल में Google Play protect anti-virus application install नहीं है तो Google Play protect download कैसे करेंगे चलिए जानते हैं.

Google Play protect application को download और install करना बहुत आसान है.

सबसे पहले आप Google Play Store मिल जाएंगे और लिखेंगे Google Play protect तो आपके सामने यह app दिख जाएगा और आपको install button पर click कर देना है फिर आसानी से आपके Android फोन में गूगल प्रोडक्ट डाउनलोड हो जाएगा.

Google Play protect App सेटिंग

Google Play protect install करने के बाद आपको उसमें कुछ basic setting करना पड़ता है तो चलिए जानते हैं कि Google Play protect setting में क्या-क्या setting करना पड़ता है जिससे कि अच्छे से harmful app से product हो सके.

जब आप Google Play protect application को install करके orphan करेंगे तो आपको setting option मिलेगा उसमें आपको setting पर click कर देना है और फिर आपको दो settings मिलेगा scan app with play protect और दूसरा improve harmful app detection आपको दोनों settings को enable कर देना है.

और अगर आपको scan करना है और जांचना है कि आपके device में कोई application harmful है या नहीं तो आप इसे भी कर सकते हैं इसके लिए आपको play protect application open करना होगा और फिर green color scan button दिखेगा उस पर click करना है. Scanning चालू हो जाएगा और अगर कोई भी harmful application नहीं मिलता है तो लिखा जाएगा नो harmful app found. और अगर कोई application harmfulहोगा तो वह application आपको नीचे दिख जाएगा.

इन्हें भी पढ़ें:- Google contact क्या है?

गूगल प्ले प्रोटेक्ट एप्प क्यों यूज़ करें?

गूगल प्ले प्रोटेक्ट ऐप यूज करने का एक ही मकसद होता है कि आप अपने डिवाइस को वैसे एप्लीकेशन से सेफ रख सकते हैं जो एप्लीकेशन आपको क्षति पहुंचा सकता है, इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है लेकिन जब भी आप कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो आपको नहीं पता होता है कि वह एप्लीकेशन कितना सिक्योर है या आपके लिए कितना SAFE है.

इसलिए गूगल ने गूगल प्ले प्रोटेक्ट को लांच किया जिसे पता लगाया जा सकता है की आपके डिवाइस में इंस्टॉल होने वाले एप्लीकेशन आपके लिए सही है या नहीं.

डिसएबल गूगल प्ले प्रोटेक्ट परमानेंटली

बहुत बार होता यह है कि गूगल प्ले प्रोटेक्ट ऐप को इनेबल करने के कारण आप वैसे एप्लिकेशन का उपयोग नहीं कर पाते हैं जो हार्मफुल होता है लेकिन फिर भी आप चाहते हैं कि उस एप्लीकेशन को आप यूज करें तो इसके लिए आपको गूगल प्ले प्रोटेक्ट ऐप को परमानेंटली डिसएबल या डिसएबल कर सकते हैं.

गूगल प्ले प्रोटेक्ट ऐप को डिसएबल करने के लिए आपको बस अनेबल बटन को ऑफ करना होगा, तो आपके मोबाइल से गूगल प्ले प्रोटेक्ट ऐप डिसएबल हो जाएगा और आप आसानी से किसी भी तरह का एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

लेकिन आपको ध्यान रखना है कि गूगल प्ले प्रोटेक्ट आपको डिसएबल करने से आप वैसे भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने में सक्षम हो जाते हैं जो आपके मोबाइल में डिवाइस को हानि पहुंचा सकता है इसलिए बेहतर रहेगा आप इसे अनेबल ही रहने दें.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने जाना की गूगल प्ले प्रोटेक्ट एप्लीकेशन क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है इस एप्लीकेशन को किस तरह से यूज किया जाता है. आपको यह पोस्ट कैसा लगा आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.

और अगर आप गूगल प्ले प्रोटेक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपना एक्सपीरियंस कमेंट में साझा कर सकते हैं मिलते हैं एक नए पोस्ट में जय हिंद.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.