Google Contacts क्या है? Old Contact Lists का Backup कैसे ले?

आज का यह Post खास है क्योंकि आज मैं आप इस Post मैं बताऊंगा Google Contacts के बारे में (about google contacts) की Google Contacts क्या है? (What is Google Contacts) और Old Google Contacts Lists का Backup कैसे लिया जाता है, इतना ही नहीं आपको इस पोस्ट में गूगल के कांटेक्ट लिस्ट्स से कांटेक्ट लिस्ट का एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट कैसे किया जाता है.

अगर आप एक Leptop या Mobile User है तो यह पोस्ट आपको जरुर पढ़ना चाहिए. दोस्तों हम सब Mobile में केवल Videos और Internet आदि का ही इस्तेमाल (Use) करते है लेकिन, Mobile या कोई भी Smart Devices के tectnical Settings और Use को नहीं सिखते है.

तो आईये सबसे पहले जानते है की Google Contacts क्या है?

Google Contacts क्या है?

Google Contacts एक Google Application और web Application है, जिसका इस्तेमाल, हम किसी person का Mobile Numbers को Save करने और Calls करने के लिये करते है.

अगर आप Google web Application का बात करे तो यह एक ऐसी सुविधा (Service) देता है. जिसके द्वारा आप अपने Mobile में Save Contacts को किसी दुसरे Mobile के साथ Import और Export कर सकते है.

जैसे की मैंने एक New Mobile ख़रीदा और अपने Old Mobile का All Contact List को New Mobile में Save करना है तो इसे देख-देख लिखकर Save करने में थोरा समय लग जायेगा, इस काम को आसन बनाने के लिये आप Google Contacts Use कर सकते है.

तो चलिए जानते है की Google Contacts का Use कैसे करते है?

Google Contacts का Use कैसे करे?

how to use google contacts

Google Contacts का Use करने के लिये आपके पास Google Account का होना जरुरी होता है, मतलब की आपके पास एक Gmail Account होना चाहिए जिसका Use आप Google Accounts के रूप में करते हो, तो आपके पास एक Gmail Account होगा ही. अगर आपके पास Google Account नहीं है तो आप मेरा यह पोस्ट पढ़ सकते है की Google Account क्या होता है और Google Account कैसे बनाये.

अगर आपके पास Google Account है तो Google Contacts का Use कैसे करेंगे चलिए जानते है, Google Contacts Use करने के लिये आप Google Application में जायेंगे और वंहा आपको Google contacts Applicaton मिल जायेगा.

अद्सेंसे की CPC कैसे बढ़ाये

चलिए अब जान लेते है की आप Google Contacts में क्या-क्या कर सकते है?

  • Google Contacts Numbers देख सकते है?
  • Google Contacts Sync कर सकते है ?
  • Google Contact List Import कर सकते है?
  • Google Contacts List Export कर सकते है?
  • Google Contacts Backup ले सकते है?
  • Add New Contact कर सकते है?

Google Contacts Number कैसे देखे

contacts kaise dekhen

Google Contacts में All Save Numbers को देखने के लिये आपको सबसे पहले Google Contacts Login करना होगा. इसके बाद आपको Left Side Baar में Contacts का Option सबसे पहले दिखेगा आप इस खोलकर देखा अपना सभी कॉन्टेक्ट्स नंबर्स को देख सकते है.

focus keyphrase क्या है? और कैसे डालते है?

Google Contacts Sync कैसे करे?

अगर आप अपने Contacts Sync To Gmail को Sync करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Gmail Account Login करना होगा login करने के बाद आपको All Contacts Select करना है और फिर उसे Import वाले Option पर Click कर देना है.

यह प्रक्रिया करने के बाद आपका गूगल कांटेक्ट सिंक होना शुरु हो जायेगा.

अगर आप चाहते है जब भी आप अपने मोबाइल में नया फोटो खींचे तो वह सिंक होना शुरु हो जाये तो इसे भी कर सकते है इसके लिये अगर आप पोस्ट पाना चाहते है तो निचे बताये मैं उसके ऊपर भी आपको एक पोस्ट लिख दूंगा.

Google Contacts Recover कैसे करे?

Recover google Contacts

कई बार होता है की आपके Mobile के Google Contacts में All Contact Delete हो जाता है, जिसे Recover भी किया जा सकता है.

मतलव की आप सभी Old Contacts Recover भी कर सकते है. ऐसा तभी संभव होगा जब आपके मोबाइल फ़ोन से Contacts Delete हो जाता है.

अब आपके पास गूगल कॉन्टेक्ट्स रिकवर करने का मात्र एक ही रास्ता बच जाता है की आपको गूगल कांटेक्टस में जाके सभी कांटेक्ट को सिंक करके आपने मोबाइल में कांटेक्ट इम्पोर्ट करले.

इन्हे भी पढ़े:-

google photo क्या है ?

निवेदन

आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर फिर भी आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई जानकारी पूछनी है तो आप निचे कोम्म्नेट बॉक्स में अपना कमेंट पूछ सकते है.

आपको तो पताही होगा की इस ब्लॉग पर मैं आप ब्लॉग्गिंग और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारियों को आपके साथ साझा करता हूँ. आप भी एक ब्लॉगर बनना चाहते है तो यह यह वेबसाइट आपकेक लिये ही है.

क्योकि आपको इस ब्लॉग पर ब्लॉग्गिंग के बारे में शुरु से बताया गया है, और आगे भी ब्लॉग्गिंग के सभी संशय के बारे में पोस्ट पब्लिश किया जाता है.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.