Android Auto kya hai? or kaise Car से connect करे

आपके पास अगर एक latest car है तो यह पोस्ट आपके लिये. क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको Android Auto kya hai? (What is Android Auto) और इसका उपयोग आप अपने Car में कैसे करेंगे सारी परक्रिया आपके साथ साझा करूँगा.

इसके साथ ही अगर आप का Android Auto आपके Car से Connect नहीं हो रहा है तो इसे कैसे कर पाएंगे, यह भी बताऊंगा. आपके पास थोरा समय है और आप जानना चाहते है की Android Auto क्या है? (What is Android Auto) और इसे अपने Car के साथ कैसे connect करते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.

Android Auto kya hai

Android Auto kya hai? (what is Android Auto)

Android Auto, google के द्वारा विकसित एक Android Car App या Software है जिसका उपयोग करके आप कई सुविधा पा सकते है जैसे-:

  • कार चलते समय नेविगेशन का उपयोग करके रास्ते का पता लगाना,
  • गूगल असिस्टेंट से बात करना या मदद लेना
  • किसी को कॉल करना और चैट करना

इस सभी सुभिधा के साथ साथ आप एंटरटेनमेंट का भी एन्जॉय ले सकते है.

2014-2015 से पहले आप केवल मोबाइल और कुछ स्मार्ट डिवाइस में ही एंड्राइड एप्प का उपयोग होते देखें होंगे लेकिन 2015 में गूगल एंड्राइड ने Android Auto App को कार के लिये विकसित करके एक कदम आगे बढ़ा दिया. वर्ष २०२१ में अब सभी कार में लगभग एंड्राइड ऑटो को कनेक्ट करने की सुबिधा होता ही है और कार में इसके लिये एक Display भी दिया होता है,अब आप जान गए है की Android Auto kya hai.

चलिए जानते है की एंड्राइड ऑटो को कार से कनेक्ट कैसे करते है और इसके सभी फ्यूचर का इस्तेमाल कैसे करते है?

Android Auto का उपयोग कैसे करे? (How to Use Android Auto)

आप अगर फर्स्ट बार Android Auto का उपयोग करने जा रहे है तो पूरी प्रक्रिया आपको बता रहा हूँ की-:

Cars with Android Auto- Android Auto को अपने कार के डिस्प्ले से कैसे कनेक्ट करेंगे?

Android Auto को निचे बताये गए तरीके से अपने कार के साथ लगे डिस्प्ले के साथ कनेक्ट करे

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल के प्ले स्टोर से Android Auto को इनस्टॉल करे और फिर कनेक्ट करने के लिये अपने मोबाइल को डाटा केवल के सहता से अपने कार के साथ कनेक्ट करे.

डाटा केवल कनेक्ट होने के बाद अपने मोबाइल में इनस्टॉल Android Auto को ओपन करे<< कनेक्ट << allow <<get up<< कनेक्ट <<नोतिफ़िकतिओन एक्सेस << टॉक तो गूगल असिस्टेंट << कनेक्ट आदि सभी सहमती को देने के बाद कार में लगे डिस्प्ले पर आये हुए कनेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपका Android Auto कार से कनेक्ट हो जायेगा.

अब आप Android Auto में दिए गए सभी फ्यूचर को एन्जॉय कर सकते है.

अगर ऊपर बताये गए तरीके से भी आपका Android Auto आपके कार से कनेक्ट नहीं हो रहा है तो आप अपने डाटा केबल को एक दो बार खोल के दुबारा लगा कर कोशिश कर सकते है फिर भी अगर Android Auto कनेक्ट नहीं हो रहा है तो आप डाटा केबल को बदल कर कोशिश करे आपका कार Android Auto से जरुर कनेक्ट हो जायेगा.

इन्हे भी पढ़े:-

woo commerce क्या है? और woo commerce वेबसाइट बना कर कैसे कमाये पूरी जानकारी.

गूगल कलेंडर क्या है इसका इस्तेमाल इस विधि से करना सीखिए?

web होस्टिंग Cpanel क्या है? और इससे क्याक्य कर सकते है पूरी जानकारी?

Android Auto को उसे करेने का फायदा और नुकसान

अगर आपको किसी चीज से फयदा होता है तो उससे नुकशान भी हो सकता है. इस लिये यंहा मैं आपको Android Auto के फायदा और नुकशान के बारे में भी बात करने वाले है. तो चलिए जानते है इसके कुछ फाड़ा के बारे में-

Android Auto को उसे करने से आपको नेविगेशन का सुविधा मिल जाता है जिससे आप अपने मोबाइल में लोकेशन सेट करके ड्राइव कर सकते है और यह पता कर सकते है की आपको उस स्थान तक पहुँचाने के लिये आपको कैसे जाना है.

Android Auto का यूज़ करके आप गूगल असिस्टेंट भी वौइस् चैट कर सकते है और किसी को कॉल भी कर सकते है.

Android Auto का यूज़ करके आप एंटरटेनमेंट के लिये अपने मोबाइल में म्यूजिक आदि का भी आनंद ले सकते है.

अब बात करते है इससे नुकसान होने की- आप अगर Android Auto का सही से यूज़ नहीं करते है तो आपको भरी नुकसान हो सकता है जैसे आप गूगल मैप पर धयान दे रहे है तो सब्धानी नहीं रखते है तो एक्सीडेंट भी हो सकता है, इस लिये आपको धयान दे कर कार को चलाना पड़ता है.

निवेदन

आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट What is Android Auto (Android Auto kya hai?) अच्छा लगा होगा और अगर आपने लास्ट तक इस पोस्ट को पढ़े है तो आप अपना राय मुझे बता सकते है की आपको यह पोस्ट कैसा लगा आपको कुछ समझने में दिक्कत हुआ है तो आप मुझसे प्रसन पूछ सकते है, जैसा Quora पर पूछ रहते है.

मिलते है एक नए पोस्ट में तब तक आप मेरे दुसरे पोस्ट को पढ़ कर ज्ञान हांसिल कर सकते है. जय हिन्द.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.