woocommerce क्या है? और कैसे website बनाये?

इस पोस्ट में आप जानेंगे की woocommerce क्या है? और कैसे ecommerce website बनाये? इंटरनेट पर अपने वेबसाय को स्थापित करना और अपना प्रोडक्ट या सर्विसेज़ बेचना आसान है। चलिए जानते है कैसे?

आप जानते ही है की अभी बिज़नेस में कितना competition है। इस बिज़नेस competition में आपका ऑफलाइन बिज़नेस, आने वाले समय में कही ऑफ़ ना हो जाये, इसलिए आपको अभी ही अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाना चाहिए।

बड़े कंपनी को चलने के लिए अवश्य ही एक परफेक्ट टीम की जरुरत होती है। लेकिन आपका बिज़नेस अभी छोटा है तो भी आप ईकॉमर्स बिज़नेस में जरूर आईये। क्यों की आप चीजों को समझते समझते ही एक पक्का खिलाड़ी बन सकते है।

अगर आप इसे जानने के उत्सुक है तो, मेरे साथ बने रहिये इस पोस्ट में। अन्यथा अपना कीमती समय बचाये। चलिए जानते है।

अगर आपने ईकॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग ले लिए है और उस पर वर्डप्रेस इनस्टॉल कर लिए है . तो अगला चरण है की woocommerce  प्लगइन को वर्डप्रेस पर इंसटाल करना .

और अगर आपने अभी तक अपना डोमेन और होस्टिंग नहीं लिए है तो तो डोमेन और होस्टिंग कैसे खरीदते है और उस पर वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करते है मेरे वेबसाइट पर पढ़ सकते है domain name क्या है?

woocommerce क्या है?

Woocommerce एक ऐसा वर्डप्रेस प्लगइन है जो आपको आपको ईकॉमर्स वेबसाइट बनाने की सेवा देता है। और इसके माधयम से आप अपने ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट को मैनेज कर सकते है।

यह प्लगइन इतना पॉपुलर है की इंटरनेट पर जितने भी ईकॉमर्स वेबसाइट है उसमे Woocommerce प्लगइन का 25 प्रतिशत से  ही ज्यादा इस पर ही बना होता है।

woocommerce kya hai
woocommerce kya hai

ईकॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए पहला कदम 

ईकॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको वर्डप्रेस प्लगइन से woocommerce प्लगइन को इंसटाल करना होगा।

  • इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आप अपने वर्डप्रेस में सिग्निन कर ले।
  • wordpress डैशबोर्ड में जायें। 
  • प्लगइन में जायें >>नई प्लगइन। 
  • सर्च प्लगइन में woocommerce tape करे। 
  • woocommerce plugin  इनस्टॉल करे।  

अगर आपने सफलता पूर्वक woocommerce को इनस्टॉल करे लिए है तो अब बारी आती है की woocommerce प्लगइन को कस्टमाइज करना। 

अलग अलग ईकॉमर्स  प्रोडक्ट और सर्विसेस के लिए अलग अलग तरह के customization करना पर सकता है इस लिए पहले आप woocommmerce के बेसिक जानकारी को जानिए।

इसे भी जाने :-

<<Domain name क्या है?और इसे कैसे ख़रीदे?

<<Domain अथॉरिटी क्या है? और इसे कैसे बढ़ाये?

<<Youtube क्या है? और इस पर अकाउंट कैसे बनाते है?

प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद 

एक बार जब आप वूकमर्स प्लगइन को वर्डप्रेस पर इनस्टॉल कर लेते है तो आपको अपना ईकॉमर्स वेबसाइट स्थापित करने के लिए कुछ बातो को सबसे पहले समझने की आवश्कता है। 

जैसे :-

शिपिंग के लिए प्लगइन, sms के लिए प्लगइन, पेमेंट गेटवे शॉप पेज टेम्पलेट पेज desining आदि सभी चीजों को करना पड़ेगा जिसे आप अपने सुभीधा के अनुसार सेटअप कर सकते है। 

एक एक जीजो को बारीकी से समझने के बाद आप एक अच्छा ईकॉमर्स वेबसाइट बना लेते है। अगर फिर भी आपको कुछ जीजो समझने में कठिनाई होती है तो आप अवश्य मुझसे पूछ सकते है। मैं उसका उत्तर देने का प्रयास करूँगा। 

नीचे आपको कुछ बेस्ट इकॉमर्स वेबसाइट का नाम मिल जाएगा, जिस पर आप एक कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में.

ई-कॉमर्स साइट के लिए बेस्ट प्लगिंस.

  • Woocommerce
  • Bigcommerce
  • Shopping Cart software
  • WPforms
  • Jigoshop
  • Ecwid
  • Optinmonster
  • इत्यादि

निवेदन:-

यह पोस्ट केवल आपको यह बताने के लिए हो सकता है की आप एक ईकॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए फर्स्ट कौन सा स्टेप ले सकते है। मुझे आशा है की।  आप जैसे जैसे इसे उसे करेंगे आप उतना ही इसे अच्छी तरह समझ सकते है। 

आप अपना ईकॉमर्स वेबसाइट बनाने से पहले कई ऐसे ईकॉमर्स वेबसाइट का पहले अवलोकन कर सकते है की कान्हा पर क्या यूज़ हो रहा है। 

आपको यह पोस्ट कैसा लगा निचे अपना कमेंट जरूर दे। और अगर कोई सुझाव है तो हमें बताये। हम आपके बातो का उतर देने का जरूर प्रयास करूँगा। जय हिन्द। 

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.