Google Android TV क्या है? और कुछ Best Android TV Brand के बारे में जानकारी.

आज मैं आपको बताऊंगा Android TV क्या है? ( What is Android TV ) और किस ब्रांड या कंपनी की Android TV अच्छा होता है? और सबसे अंत में आपको Android TV को कैसे सेटअप किया जाता है इसे भी बताऊंगा. आप अगर Android TV के बारे में विशेष जानकारी जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिये है. तो चलिए सबसे पहले जानते है की Android TV क्या है?

Android TV क्या है?( what is android TV )

google ने एंड्राइड टीवी को साल 2014 में लंच क्या उससे पहले आप एंड्राइड को मोबाइल पर ही इस्तेमाल कर पाते थे, एंड्राइड टीवी के सक्सेस होने के बाद गूगल ने और भी कई नये एंड्राइड प्रोडक्ट मार्केट ने उतरा. 11 sep 2020 को ही एंड्राइड ने एंड्राइड टीवी के नये वर्शन को रिलीज़ कर दिया है.

अगर आप अपने Mobile के सभी Features का आनंद अपने TV पर लेना चाहते है तो आपको Android टीवी के बारे में जरुर जानना चाहिए. आइये जानते है Android TV के बारे में.

Android TV Features in Hindi

Android TV में वह सभी Feature होता है जो एक Android Mobile या Android फोन में होता है. निचे कुछ Android TV के Features के बारे में आपको पताः चलता है.

लाइव टीवी:- न्यूज़, इन्तेर्ताम्मेंट,और खेल के अलावा आप जो भी देखना चाहते है लाइव देख सकते है जो की एक टीवी का बेसिक कार्य है.

Games:- जिस तरह आप एक एंड्राइड मोबाइल में गेम्स को डाउनलोड करते है और उसे खेलते है उसी प्रकार आप Android TV में भी गेम को डाउनलोड कर पाएंगे और उसका आनंद ले पाएंगे.

Apps:- अलग अलग कार्यो के लिये अलग अलग अप्प्स की जरुरत परता है, जिसे Android TV को छोड़कर दूसरा टीवी पर डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड करना मुस्किल है लेकिन इसी अप्प्स को आप Android TV पर आसानी से डाउनलोड और इनस्टॉल कर पाते है.

स्ट्रीमिंग:- स्ट्रीमिंग करने के लिये भी आपको Android TV में Netflix और YouTube के साथ और भी कई स्ट्रीमिंग अप्प्स आपको Android TV पर मिल जाता है.

मोबाइल से एंड्राइड टीवी पर कास्टिंग:- आप जिस भी विडियो या मोबाइल की दूसरी फंक्शन को एंड्राइड पर चलाते है उसे Android TV पर भी कास्टिंग फीचर के द्वारा चला सकते है.

आप Android TV के इस features के बारे में जानने के बाद, यह जरुर सोंचे होंगे की Android TV कौन कौन सी ब्रांड या कंपनी के अच्छे होते है. तो चलिए आपको निचे कुछ बेस्ट Android TV का लिस्ट दे रहा हूँ.

Best Android TV Company List

निचे आपको कुछ बेस्ट Android TV कंपनी का नाम बता रहा हूँ, इस लिस्ट में दिया गया नाम में मैं किसी कंपनी को अच्छा या बुरा साबित करने की कोसिस नहीं किया हूँ इस लिये इस बेस्ट Android TV कंपनी के लिस्ट को आप एक पूरी बेस्ट Android TV लिस्ट के तोर पर ही समझे.

  • सोनी Android TV
  • सैमसंग Android TV
  • mi Android TV

अगर आप एक Android TV खरीदने के बारे में बिचार कर रहे है तो ऊपर दिए गए बेस्ट Android TV लिस्ट में से किसी भी कंपनी के Android TV खरीद सकते है.

Android TV कैसे उपयोग करे? ( How to Use Android TV? )

अब चलिए जानते है की Android TV का उपयोग कैसे करते है ( How to Use Android TV? ), android tv का इस्तेमाल करने के लिये आपके पास Android TV और Android TV सेट टॉप बॉक्स (Android TV setup box) की जरुरत होगा जो की बेसिक है.

अब Android TV को चलाने के लिये Android TV के पॉवर केबल को सुइच से कनेक्ट करे और Android TV सेट टॉप बॉक्स को Android TV से कनेक्ट करे. अब एंड्राइड सेटअप बॉक्स को रिचार्ज करे और फिर Android TV आनंद ले.

सभी सेटिंग हो जाने के बाद आप एंड्राइड टीवी पर प्ले स्टोर से एप्प और गेम्स आदि को डाउनलोड करके इसका मज़ा ले सकते है.

गूगल असिस्टेंट:- Android TV में आप गूगल असिस्टेंट से भी बात और सवाल करके एंड्राइड टीवी का बेहतर आनंद ले सकते है.

also read:-

ब्लॉग के लिये माइक्रो नीच ब्लॉग आईडिया हिंदी में पढ़े

गूगल अकाउंट क्या है और कैसे बनाये?

woo commerce क्या है और कैसे वू कॉमर्स वेबसाइट बनाये?

Conclusion

आपने इस पोस्ट में पढ़ा की Android TV क्या है? ( what is Android TV ), और इसका उपयोग कैसे करते है साथ ही साथ आपने यह भी जाना की Android TV को कैसे उपयोग करते है? (How to Use Android TV?) Best Android TV की एक छोटा सा लिस्ट इस पोस्ट में मैंने आपको दिए और इन सभी के बारे में जानने के बाद मुझे आशा है की आप Android TV क्या है इसके बारे में थोरा बहुत अवस्य ही जान गए होंगे?

आपको यह पोस्ट कैसा लगा आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करके अवस्य बताये यह पोस्ट पढ़ने के लिये आपको बहुत बहुत धन्यबाद.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.