Google Chrome क्या है? Download और Update कैसे करे?

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Google Chrome क्या है? और Google Chrome से जुड़ी सभी जानकारी. अगर आप Google Chrome के बारे में ज्यादा जानकारियां चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है. चलिए जानते हैं सबसे पहले Google Chrome क्या है? 

Google Chrome का उपयोग तो सभी Internet User करते हैं इसलिए Google Chrome की यूजर को Google Chrome के बारे में कुछ जानकारियां जरूर जानना चाहिए इसलिए आज मैं आपको Google Chrome से जुड़ी सभी जानकारियां इस Post में दे रहा हूं.

Google Chrome क्या है?

Chrome क्या है?
गूगल क्रोम क्या है?

Google Chrome एक Web Browser है जिसे Google के द्वारा वर्ष 2008 में रिलीज किया गया. Google Chrome C++ और असेंबली Codding language में लिखा गया है. google chrome का use आप windows, Mac OS, Linux और Android जैसे Devises पर कर सकते हैं. अगर Google chrome के total user का बात करें तो 2.65 billion internet user से ज्यादा google chrome का use अपने web browser के तौर पर करते हैं जिसमें से आप भी एक होंगे.

google chrome जैसे और भी कई web browser है जिसका इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें Mozilla Firefox, Opera Mini इत्यादि web Browsers शामिल है, अब बात करते है google chrome इन सभी web browser से किस तरह अलग है और इसे लोग use करना क्यों पसंद करते हैं? तो इसके लिए मैं आपको यह जवाब देना चाहूंगा की google chrome एक बहुत ही साधारण से Interface में आता है जिसे समझना और चलाना दोनों आसान है.

इसके साथ-साथ google chrome की security feature बाकी सभी web browser से कहीं अच्छा है शायद यही कारण है कि लोगों द्वारा google chrome का उपयोग ज्यादा किया जाता है ।

Google Chrome Download और Up to date कैसे करे?

चलिए अब जानते हैं कि google chrome को आप कैसे download करेंगे आप अगर download कर लिया है तो अब update कैसे करेंगे

Google Chrome Download कैसे करे?

सबसे पहले आप जिस web browser का उपयोग करते हैं, उसे Open करके search वाले खाली box में आप tap करेंगे Google Chrome download और search कर देंगे इसके बाद आपको result दिखाई देने लगेगा ऊपर वाले advertisement link को छोड़कर के google chrome web browser वाले link पर click करना है click करते ही आप google chrome के page पर पहुंच जाएंगे आपको उसके interface के शुरू में ही दिखाई देगा क्रोम के साथ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं इस तरह का कुछ लिखा है और नीचे chrome download करने का option दिखाई देगा जो कि एक blue button के अंदर है आपको google chrome को download करने के लिए Chrome Download करें वाले button पर click करना होगा आपका chrome download हो जाएगा।

Google Chrome Update कैसे करे?

अगर आपने पहले से ही google chrome web browser को download कर रखे हैं और आप चाहते हैं उसे update करना तो उसे कैसे कर पाएंगे चलिए जानते हैं।

लेकिन update करने से पहले आपको यह जरूर check करना है कि आपका google chrome किस version का है. google chrome की version को check करने के लिए आप google chrome को open करेंगे और right side के थ्री डॉट वाले option पर click करेंगे इसके बाद setting पर click करेंगे अब आपको left site के नीचे About Chrome का option दिखाई देगा उस पर आपको click करना है अब आप देख सकते हैं कि google chrome version आपको show हो रहा है अगर आपका google chrome update है तो यहां सही का निशान लगा होगा और लिखा होगा Google chrome is update और अगर आपकाgoogle chrome update नहीं है तो यहां update करने का option दिखाई देगा।

google chrome update check करने के बाद अगर आपको update नहीं है तो आप google chrome को कैसे update करेंगे आईये जानते हैं google chrome को update करने के लिए google chrome को open करें और ऊपर के right side वाले कॉर्नर पर थ्री डॉट आइकॉन पर click करें update वाले icon पर click करें और update करें वाले बटन पर click करके google chrome को update कर ले।

Google Chrome Store क्या है?

google chrome के बारे में जानने के बाद जानते हैं कि google chrome store क्या है? यहां से हम क्या कर सकते हैं।

google chrome को google web store भी कहा जाता है चलिए जानते हैं कि google web store के सहायता से आप क्या-क्या कर सकते है.

क्रोम web स्टोर, google chrome का एक बहुत हैं उपयोगी feature है google chrome store पर जाकर आप google chrome web browser के लिए कोई एक्सटेंशन, थीम्स को Download कर सकते हैं । chrome store पर जो थीम्स और एक्सटेंशन पॉपुलर होता है वह आपको सबसे ऊपर रेटिंग के साथ-साथ नजर आता है

जैसे:- अगर आपको एक ट्रेन टिकट बनाना है और आप चाहते हैं कि कोई ऐसा एक्सटेंशन हो जहां पर आप पहले से अपना एड्रेस और पेमेंट का डीटेल्स डालकर रखें रहे और समय आने पर तुरंत टिकट बुक कर ले तो इसके लिए आपको google chrome extension का मदद लेना होगा यह केवल एक उदाहरण है.

इसी तरह के आपके सारे extension google chrome store से download कर के use कर पाएंगे google chrome extension को download करने के लिए google में आपको लिखना होगा chrome store और search कर देना होगा ऊपर में आपको chrome store का लिंक मिल जाएगा उस पर आपको click करके google पर chrome store पर पहुंचे सकते हैं और यहां से अपना मनचाहा chrome extension download करके use कर सकते हैं।

एक बात खास है की Google Chrome PC के लिए हो या Android के लिए जब आप इसे update करते हैं या download करते हैं तो वह google chrome यह पता लगा लेता है कि आपका device कौन सा है android है या windows है जो भी है google chrome पता लगा लेता है।

Google Chrome पर Ad block कैसे करे?

अगर आप google पर कुछ भी search करते हैं तो आपको भर भर के Ad शो होने लगता है जो कभी कभी आपके लिए बहुत ही उपयोगी होता है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि आप इससे बहुत ही इरिटेट हो रहे हैं और चाहते हैं कि वह Ad आपके google chrome के display पर ना आए और Ad block हो जाए तो google chrome पर Ad block कैसे किया जाता है चलिए जानते हैं।

हालांकि google Ad से ही कमाई करता है इसलिए Google तो नहीं चाहेगा कि आप Chrome पर दिखाई देने वाले Ad को Block कर पाए जो कि सही भी नहीं है लेकिन कई बार आपको बहुत ही भद्दा Ad दिखाई देता है आप चाहते हैं कि वह Ad की display पर ना दिखाई दे।

Extension का use करके Ad को Block करना सिखा रहा हूं। सबसे पहले आप chrome store को google search में search करके open कर ले और chrome store के search Baar में tap करें एडब्लॉक वहां आपको Ad block extension मिल जाएगा आप यहां सेकंड वाले Ad block या best Adblocker extension को download करके इसे अपने chrome पर लागू कर सकते हैं और देख सकते हैं कि या आपके लिए उपयोगी है या नहीं।

अगर आप Mobile पर google chrome का उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा रहेगा कि आप Chrome App का उपयोग करें Google Play Store से आप Google Chrome App को Download कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते है। Android user के लिए काफी उपयोगी Application हो सकता है।

also read:-

infographic kya hai or kaise banaye?

Google Search क्या है और कैसे उसे करे पूरी जानकारी?

Chrome Add-on क्या होता है?

ऊपर में मैंने आपको Google Chrome Store के बारे में बात किया और बताया कि यहां से आप Extension और Theme इत्यादि को Download करके Use कर सकते हैं। यही Google का Chrome Add-on होता है। अगर आप google search में chrome add-on लिखेंगे तो आप google chrome पर ही पहुंच पाएंगे और वहां से आप extension और themes इत्यादि को डाउनलोड कर पाएंगे तो अब आप समझ गए कि Chrome Add-on क्या होता है।

Conclusion

आशा करता हूं आपको यह पोस्ट Google Chrome क्या है अच्छा लगा होगा और जानकारियां भी मददगार साबित होगा अगर आपको इस Post से रिलेटेड कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप नीचे Comment Box में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं यहां तक Post पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मिलते हैं एक में Post me में तब तक के लिए नमस्कार। जय हिंद।

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.