infographic kya hai ? or kaise banaye ?

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Infographic kya hai ? और इंफोग्राफिक कैसे बनाया जाता है।  साथ ही साथ में आपको या फिर बताऊंगा कि इंफोग्राफिक इमेज को अपनी वेबसाइट पर लगाने से आपको क्या-क्या फायदा होगा । 

इस पोस्ट आपको इंफोग्राफिक्स इमेज नहीं मिलेगी क्योंकि मैं चाहता हूं, कि मैं अपने द्वारा बनाया गया इंफोग्राफिक्स इमेज इस पर अपलोड करूं।

लेकिन अभी तक मैंने ड्राइंग पाठ नहीं खरीदा है आप सोच रहे होंगे कि आप वेबसाइट से भी बना सकते हैं तो जरूर लेकिन मुझे ड्राइंग करना अच्छा लगता है।

infographic kya hai
infographic kya hai

infographic kya hai ?

हम ब्लॉगर जब भी अपने ब्लॉक के लिए पोस्ट लिखते हैं, तो कई बार हम एक ऐसे जानकारी को देते हैं या बताते हैं, जिसे शब्दों में बताना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल होता है । इसे हम आसानी से इमेज के माध्यम से बता सकते हैं लेकिन ऐसा इमेज हमें सूट करना या खींचना बहुत मुश्किल होता है ।

इसी को लेकर हम एक ऐसा इंफॉर्मेशन ऑल ग्राफिक को डिजाइन करते हैं जिससे हम अपने बात को इंफोग्राफिक इमेज के माध्यम से आसानी से लोगों को बता सकते हैं ऐसी इमेज को उनको Infographic image kahte hai

Infographic Image का फायदा।

इंफोग्राफिक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके माध्यम से हम लोगों को कठिन से कठिन बातों को आसानी से समझा सकते हैं।

और अगर हम इस तरह की इंफोग्राफिक इमेज को अपनी वेबसाइट पर लगाते हैं, तो हमारी वेबसाइट की दिखावट और भी अच्छी हो जाते हैं और लोग हमारे वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करते हैं।

अभी लोग इंफोग्राफिक का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा करने लगे हैं। क्यों की सभी क्रिएटर और राइटर को पता है कि इंफोग्राफ के माध्यम से लोगों को आसानी से अट्रैक्ट किया जा सकता है।

इंफोग्राफिक कैसे बनाएं ?

इंफोग्राफिक्स इमेज ऑफ दो तरीका से बना सकते हैं पहला खुद से अपने ड्राइंग पैड का इस्तेमाल करके और दूसरा ऑनलाइन वेबसाइट से जी हां गूगल पर कई ऐसी वेबसाइट है जो आपको इंफोग्राफिक्स इमेज बनाने की टूल्स को प्रोवाइड कर दी है।

अगर आपके पास ड्राइंग पेज नहीं है तो आप ऑनलाइन इंफोग्राफिक्स इमेज को बना सकते हैं चलिए मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताता हूं जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा इंफोग्राफिक्स इमेज बना सकते हैं

लेकिन ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने से पहले उस वेबसाइट के बारे में कुछ बताना चाहता हूं।

आप ऐसे इंफोग्राफिक्स वेबसाइट इंफोग्राफिक्स इमेज बना कर सकते हैं लेकिन आपको यहां फ्री में सभी टूल इस्तेमाल नहीं करने को मिलेगा इसके लिए आपको उसका मंथली पैकेज खरीदना होगा।

इससे अच्छा होगा कि आप एक ड्राइंग पर खरीद ले और खुद से अपने वेबसाइट के लिए अच्छे-अच्छे इंफोग्राफिक्स इमेज बनाएं। अगर आप तो लगातार अपनी वेबसाइट के लिए इंफोग्राफिक्स इमेज बनाते रहेंगे तो आप जल्दी अच्छे-अच्छे इंफोग्राफिक्स इमेज बनाना सीख जाएंगे।

इंफोग्राफिक इमेज बनाने वाली वेबसाइट।

नीचे आपको दो ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहा हूं जो आपको इंफोग्राफिक्स इमेज बनाने की टूल्स प्रोवाइड करते हैं और यह वेबसाइट काफी पॉपुलर भी है।

कैनवा :- ग्राफिक इमेज बनाने के लिए कैनवस सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला वेबसाइट है ऐसी कुछ फैसिलिटी आपको फ्री में दिया जाता है लेकिन कुछ फैसिलिटी के लिए आपको वेट करना होता है ईश्वर आपको तरह-तरह की इमेजेस लोगो फोंट स्टाइल और भी कई सुविधा मिलता है जिसके माध्यम से आप आसानी से एक बहुत अच्छा इंफोग्राफिक्स इमेज बना सकते हैं

पिक तो चार्ट:- या वेबसाइट भी काफी अच्छा है यह प्रोग्राम फिक्स वेबसाइट बनाने के लिए इस पर भी तरह-तरह की ग्राफिक्स टूल्स मौजूद है जिसकी मदद से आप आसानी से एक बढ़िया इंफोग्राफिक्स इमेज बना सकते हैं 

इन दोनों वेबसाइट के अलावा भी कई ऐसी वेबसाइट है जो आपको इंफोग्राफिक्स इमेज बनाने की अच्छी टूल्स किफायती दामों में प्रोवाइड करते हैं अगर आपको उस सब के बारे में भी जानना है तो आप नीचे कमेंट करके बताइएगा मैं आपके लिए एक अलग से पोस्ट बना दूंगा।

conclusion 

मुझे विश्वास है कि आपको इंफोग्राफिक्स इमेज के बारे में सही जानकारी मिली है। फिर भी कोई जानकारी चाहते हैं तो नीचे कमेंट करो आप मुझे यह बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा।

इसी तरह का पोस्ट पढ़ने के लिए आप मेरे www.kyahaiorkaise.com का उपयोग करते रहे। मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद।

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.