Google News Feed क्या है ? Blog Post को इसमे कैसे लाये?

बहुत सारे ब्लोग्गेरे चाहते है की उसका पोस्ट भी गूगल के न्यूज़ फीड में दिखे लेकिन उसे इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती है. इसलिए यह पोस्ट उनसभी ब्लॉगर के लिये है.

सबसे पहले इसके बारे में बताने से पहले आपको गूगल न्यूज़ फीड के बारे में थोरी जानकारी होना जरुरी है. सभी लोग जानते ही होंगे के Google News Feed क्या है? लेकिन फिर भी नए लोगों के लिये यह जानना जरुरी है की गूगल न्यूज़ फीड क्या है?

Google News Feed क्या है?
गूले न्यूज़ फीड क्या है

Google News Feed क्या है ?

गूगल न्यूज़ फीड को समझने के लिये आपको यह समझना जरुरी है की आप जब एक पोस्ट लिखते है तो जब तक इस पोस्ट से रिलेटेड कीवर्ड को कोई भी गूगल में सर्च नहीं करता है तब तक आपका पोस्ट किसी को दिखाई नहीं देगा. लेकिन गूगल न्यूज़ फीड में अगर आपका पोस्ट चला जाता है तो, जब भी कोई गूगल न्यू पर कुछ पढ़ेगा तो आपका पोस्ट भी गूगल न्यूज़ के फीड में दिखाई दे सकता है.

इसे आसानी से समझाने के लिये मैं निचे आपको गूगल न्यूज़ फीड कैसे दिखता है उसका फोटो लगा दूंगा

Google News Feed कैसे दिखता है?
गूगल न्यूज़ फीड example

इन्हे भी पढ़े:- CTR कितना होना चाहिए?

क्या Blog Post को गूगल न्यूज़ फीड में लाया जा सकता है?

जब आपको यह नहीं पता होता है की गूगल न्यूज़ फीड में पोस्ट को कैसे लाया जाता है तो आपके मन में एक बात जरुर आता होगा की क्या गूगल न्यूज़ फीड में ब्लॉग का पोस्ट रैंक कराया जा सकता है?

तो आपको मैं यहाँ बता देना चाहता हूँ की हाँ आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल न्यूज़ फीड में ला सकते है? लेकिन आपको मन में एक प्रसन और आता होगा की क्या सभी तरह के ब्लॉग के पोस्ट को गूगल न्यूज़ फीड में लाया जा सकता है?

इन्हे भी पढ़े:- Focus Keyphrase कैसे डाले ?

वेबसाइट को गूगल न्यूज़ फीड में कैसे ऐड करे

अपने वेबसाइट को गूगल न्यूज़ फीड में ऐड करने के लिये गूगल पर आपको न्यूज़ पुब्लिसर अकाउंट बनाना होगा, और उसे अप्र्रोवल भी लेना होगा, तो चलिए जानते है की वर्डप्रेस वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में कैसे ऐड करते है.

स्टेप-1:- सबसे पहले आपको गूगल में ओपन करना होगा गूगल न्यूज़ पुब्लिसर को

स्टेप-2:- उसके बाद आपको ऐड पब्लिकेशन वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है

स्टेप-3:- अब आप अपने पब्लिकेशन का जो नाम देना चाहते है उसे पब्लिकेशन वाले खाली बॉक्स में डाले, यहाँ आप अपने वेबसाइट का नाम भी डाल सकते है.

स्टेप-4:- इसके बाद आपको कुछ बेसिक डिटेल्स डालना होगा इसमे नाम, पता आदि सब होंगे.

इसके बाद भी आपको बहुत सारी इनफार्मेशन को डालना है जिसमे गूगल एनालिटिक्स कोड, और कुछ एडवांस्ड सेटिंग होगा जिसे आप अपने अनुसार डालेंगे.

अब जो भी पोस्ट आप अपने वेबसाइट पर publice करेंगे वह गूगल न्यूज़ फीड में भी दिखाना शुरु हो जायेगा, सुरुआत में आपके पोस्ट गूगल न्यूज़ फीड में अच्छी पोजीशन पर रैंक नहीं करेगा लेकिन आप जैसे जैसे इसपर काम करना जारी रखेंगे आपका पोस्ट भी रैंक करना शुरु हो जायेगा.

नए वेबसाइट गूगल न्यूज़ में अप्रूवल कैसे ले?

ऊपर में तो मैं आपको यह बता ही दिया हूँ की गूगल न्यूज़ के लिये वेबसाइट को ऐड करने की प्रक्रिया क्या है, लेकिन इतना जानना आपके लिये काफी नहीं है अगर आप सच में गूगल न्यूज़ में अपने वेबसाइट को अप्प्रोव करना चाहते है तो आपको कुछ और जानकारियां के बारे में भी पता होना जरुरी है.

तो चलिए जानते है की गूगल न्यूज़ में अपने वेबसाइट की अप्रूवल कैसे ले.

सबसे पहले आपके वेबसाइट इस तरह का होना चाहिए जो लोगों के लिये न्यूज़ बनाने के लिखे हो. अब इसके लिये आप एक न्यूज़ पेपर को देख सकते है की उसमे किस तरह की खबरे या जानकारियां लोगों के साथ साझा किया जाता है.

अगर आप भी इसी तरह से अपने वेबसाइट पर काम करेंगे तो हो सकता है की आप भी गूगल न्यूज़ में अपने वेबसाइट को अप्रूवल दिला सके.

निवेदन

तो आपने इस पोस्ट में आपने जाना की गूगल न्यूज़ फीड क्या होता है और इस गूगल न्यूज़ फीड में किसी वेबसाइट को कैसे जोड़ा जाता है जिससे की उस वेबसाइट का पोस्ट भी गूगल न्यूज़ फीड में दिख सके.

आपको अगर यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इस वेबसाइट को जॉइन कर सकते है और अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछनी है तो आप निचे कमेंट कर सकते है.

आपको बता दे की आप इस वेबसाइट पर ब्लॉग्गिंग से जुडी जानकारियां पाते रहते है, जिससे आपको काफी सारी सवालो का जवाव मिल जाता है, तो आपको अगर ब्लॉग्गिंग सिखाना है तो आप इस वेबसाइट के से साथ जुड़ सकते है. मिलते है एक नए पोस्ट में जय हिन्द.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.