Google Data Studio क्या है और कैसे Report बनाये?

आप अगर गूगल एनालिटिक्स products पर पर जाते है तो आपको गूगल डाटा स्टूडियो भी देखने को मिलता है तो आज मैं इसी गूगल डाटा स्टूडियो के बारे में बात करूँगा और बताऊंगा की गूगल डाटा स्टूडियो क्या है और इसके मदद से किसी प्रकार का रिपोर्ट कैसे बनाते है?

आप अगर ब्लॉग्गिंग के बारे में जानना चाहते है तो यह ब्लॉग आपका स्वागत करता है क्योकि इस ब्लॉग पर ब्लॉग्गिंग और पोपुलर वेबसाइट, एप्लीकेशन आदि के बारे में बताया जाता है जो की tech रिलेटेड जानकारी पाने वालो के लिये काफी मदद करता है.

तो चलिए हम अपने टॉपिक पर आते है और बात करते है गूगल डाटा स्टूडियो के बारे में गूगल डाटा स्टूडियो क्या है?

Google Data Studio क्या है?

गूगल डाटा स्टूडियो क्या है?

गूगल डाटा स्टूडियो गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसे गूगल ने २०१६ में रिलीज़ क्या. गूगल डाटा स्टूडियो एक टूल है जिसके मदद से किसी भी तरह का रिपोर्ट, डैशबोर्ड और visualization बनाया जाता है.

आप अगर गूगल डाटा स्टूडियो को अच्छे से इस्तेमाल करना सिख जाते है तो इसके रेपोट्स के मदद से अपनी डाटा को आसानी से आंकलन कर सकते है. गूगल डट स्टूडियो का उपयोग बड़ी-बड़ी कम्पनियां अपनी अलग-अलग तरह की रिपोर्ट बनाने में करती है. आप इसका इस्तेमाल अपनी गूगल एनालिटिक्स, गूगल सर्च कंसोल और गूगल अड़ आदि डाटा की रिपोर्ट बनाने के लिये कर सकते है.

अब आप जन गए है की गूगल डाटा स्टूडियो क्या है. चलिए अब जानते है गूगल डाटा स्टूडियो पर अकाउंट कैसे बनाते है?

डाटा स्टूडियो अकाउंट कैसे बनाये ?

गूगल डाटा स्टूडियो अकाउंट बनना काफी आसन है, गूगल डाटा स्टूडियो अकाउंट बनाने के लिये सबसे पहले आप के पास एक गूगल एनालिटिक्स अकाउंट होना जरुरी होता है. अगर आप गूगल एनालिटिक्स क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनाते है नहीं जानते है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते है. तो सबसे पहले अपने गूगल अनालितिक्स अकाउंट पर login करिये.

गूगल एनालिटिक्स पर login करने के बाद आपको डैशबोर्ड के राईट साइड में ज्यादा प्रोड्क्स वाला आइकॉन दिखेगा आप जब उसपर क्लिक करेंगे तो गूगल डाटा स्टूडियो का आप्शन दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना है.

आपके सामने गूगल डाटा स्टूडियो डैशबोर्ड आ जायेगा, अब गूगल डाटा स्टूडियो अकाउंट बनाने के लिये रिपोर्ट बनाये पर क्लिक करे<<अब आपको अपना कंट्री चुनना और टर्म और कंडीशन वाले चेक आउट बॉक्स पर अपना सहमती दे और फिर जरी रखे पर क्लिक कर दें.

अब आप गूगल डाटा स्टूडियो अकाउंट बना जायेगा. अब आप यहाँ रिपोर्ट आदि बना सकते है, चलिए जानते ही गूगल डाटा स्टूडियो रिपोर्ट कैसे बनाते है जानते है.

गूगल डाटा स्टूडियो रिपोर्ट कैसे बनाये ?

जब आप रिपोर्ट बनाने के लिये रिपोर्ट पर क्लिक करते है तो सबसे पहले आपको दो आप्शन दिखाई पड़ता है पहला कनेक्ट तो डाटा और दूसरा my डाटा sources अगर आप गूगल एनालिटिक्स या फिर गूगल के ही डाटा एनालिटिक्स टूल साईट का डाटा का रिपोर्ट बनाना चाहते है तो आपको कनेक्ट तो डाटा में से जिसका भी आप रिपोर्ट बनाना कहते है चुनना होगा.

डाटा कनेक्ट करने के बाद आपको अकाउंट चुनना होगा और फिर नया रिपोर्ट बनाने के लिये पेज जोड़ना है अब आप अपने आव्सकता के अनुसार रिपोर्ट को कस्तूमिज़ करेंगे, आपका गूगल डाटा स्टूडियो रिपोर्ट बन कर तैयार हो जायेगा.

इसे भी पढ़े

गूगल फोटो क्या है और एकसा इस्तेमाल कैसे करे?

कैनोनिकल टैग क्या है और कैसे इस्तेमाल करे ?

एपीआई क्या है? और एपीआई कैसे बनाते है ?

निष्कर्ष

आशा करता हूँ की आपको गूगल डाटा स्टूडियो क्या है और रिपोर्ट कैसे बनाते है इसे अच्छे से जन गए होंगे.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.