What is API Key कैसे बनाये एप्प में Add करे

API Key क्या है (What is API Key ) और अपने एप्प और web ने  API Key  को कैसे जोड़े करे ( Add The API Key to your App and web)

इतना ही नहीं आप अपने एप्प और web के लिये API Key कैसे बनाये  (how to make API Key for APP) यह भी बताऊंगा एक web या एप्प डेवलपर के लिये API को जानना और उसका उपयोग करना आना बहुत जरुरी होता है. मैं आपको कुछ एपीआई की का उधाहरण (API Key example) भी दूंगा तो बने बने रहिये इस पोस्ट में.

एपीआई की (API Key) के बारे में जायदा जानने से पहले  जानते है की API क्या है?( what is api key).

API Key क्या है? (what is api key)

What is API
API KEY KYA HAI

API (Application Programing Interface) इंटरफ़ेस ( किसी एक एप्प, web या डिवाइस के सर्विस को दुसरे एप्प, या web आदि पर भी लाने के लिये जिस कोड का उपयोग किया जाता है उसे एपीआई या एपीआई की कहा जाता है.

एपीआई का फुल फॉर्म एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग  इंटरफ़ेस होता है. अगर आपको youtube विडियो को अपने किसी पर्टिकुलर एप्लीकेशन में सर्च करना और दिखाना चाहते है तो यह youtube एपीआई के द्वारा किया जा सकता है, इसी प्रकार अगर आपको अपने एप्लीकेशन या web में गूगल मैप को दिखाना चाहते है तो, गूगल मैप एपीआई की का प्रयोग अपने एप्प में करना होगा.

इसी इसी प्रकार किसी भी वेसे web या एप्प जो कोई सर्विस पर्दान करता हो और उसका एपीआई की हो तो आप उस एपीआई key के मदद से अपने एप्प या web पर भी उस सर्विस को दे या दिखा सकते है.

API key बनाना ( creating api key )

एपीआई की बनाना आसन है गूगल के कोई भी एपीआई की बनाने के लिये आप इस तरीका को अपना सकते है लेकिन एपीआई बनाने से पहले आपके पास अपना एप्प या web होना चाहिए जिसमे इस एपीआई को ऐड कर सकें

गूगल के कोई भी एपीआई की बनाने के लिये पहले आप पर खता बनाना परता है जिसके द्वरा एपीआई की के लिये भुगतान किया जा सके. चलिए जानते  एपीआई creating प्रोसेस को

(1.) गूगल डेवलपर खता (create google developer account)-

सबसे पहले आपको गूगल डेवलपर खता बनाना होगा, इसे बनाना बहुत आसन है, इसे बनाने के लिये आपको गूगल में जाना है और लिखना है  “गूगल डेवलपर कंसोल” रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा फर्स्ट वाले रिजल्ट को ओपन कर लेंगे फिर आपको क्रिएट डेवलपर अकाउंट का आप्शन आ जायेगा उसमे अपने gmail से लोगइन कर लेंगे आपका डेवलपर खता बन जायेगा

(2.) एपीआई की बनाना (creating api key)-

Create API Key

एपीआई की बनाने के लिये अब आपके पास गूगल डेवलपर कंसोल का अकाउंट है इसी के सहायता से आप एपीआई की बना सकते है आईये जानते है कुछ स्टेप में.

  1. login गूगल डेवलपर कंसोल अकाउंट.
  2. क्रिएट प्रोजेक्ट  (प्रोजेक्ट नाम और लोकेशन डाले)
  3. क्रिएट Credential
  4. Enable API and Services
  5. select API ya Services
  6. Selected API Enable
  7. Create Credential ( your selected API)
  8. click on choose ( your selected API)
  9. कंहा पर एपीआई

Add the API Key to Your App

एपीआई की बनाने के बाद उसे अपने एप्प पर लगाना भी होता है जिससे एपीआई की काम कर सके, लचिये जानते है की किसी एप्प पर आप कैसे एपीआई की लगा सकते है (how to add api key in app).

मोबाइल में  ए पी आई की लगाने के लिए नीचे आपको कुछ  स्टेप बता रहा हूं जिसकी मदद से आप अपने  एप्लीकेशन में  का उपयोग कर पाएंगे.

मोबाइल एप्लीकेशन में API KEY  कैसे लगाते हैं आप यहां से सीख सकते हैं.

aloso read:- focus keyword क्या है और कैसे बनाये?

API Key का उदाहरण (API Key Example)

आप किस तरह का API KEY बना सकते है उसका कुछ एपीआई  उदाहरण मैं आपको नीचे देता हूं.

  • API key Google
  • Flight schedule API
  • flight tracking API
  • timezone API
  • Place API 
  • distance metric API
  • distance API

इसके अलावा भी बहुत सारे एपीआई की होता है जिसका इस्तेमाल आप अपने एप्प या web के लिये कर सकते है. API बनाने और एप्प या web पर लगाने के बाद भी API जाँच( API Authentication) करना जरुरी होता है.

निष्कर्ष

आप इस पोस्ट में जाना की API क्या है(What is API), एपीआई की कैसे बनाते है, एपीआई एप्प में कैसे इस्तेमाल करते है और साथ ही साथ API example भी देखे . जय हिन्द

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.