how to use svg files on Your WordPress website Post

SVG file क्या है (What is SVG file) और अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट में svg फाइल को कैसे उपयोग करे (how to use svg files on your wordpress blog or website post).

इतना ही नहीं आपको अपने ब्लॉग या साईट के लिये .SVG फाइल कैसे बनाये? (how to make svg images for website) यह भी बताऊंगा .SVG फाइल को लेकर आपके मन में एक प्रश्न आता ही होगा की, क्या वर्डप्रेस ब्लॉग पर .SVG का उपयोग करना सेफ है या नहीं, और अगर सेफ है तो वर्डप्रेस .SVG फाइल फोर्मेट को सपोर्ट क्यों नहीं करती है?

केवल .svg images files format ही नहीं WordPress बहुत सारे images format को support नहीं करता है, क्यों की इस तरह की images codding विधि के द्वारा बनाया जा सकता है और कोई इसे हैक करके उसमे में कुछ बदलाब कर दे तो आपके ब्लॉग को नुकसान पहुँच सकता है.

.SVG के बारे में जायदा जानने के लिये सबसे पहले यह जानते है की .SVG File क्या है(What is SVG file).

how to use svg files

SVG फाइल क्या है (What is SVG file)

SVG file भी एक Images File हीं होती है, लेकिन इसका Size बहुत कम और देखने में बिलकुल साफ होता है, इस लिये Graphic Images और Animation Videos में SVG FILES FORMAT का काफी उपयोग होता है.

SVG का फुल फॉर्म Scalable Vector Graphics होता है और SVG Files Format को विकसित विश्व व्यापी वेब संघ (Word Wide Web Consortium) के द्वारा 4 सितम्बर 2001 में किया गया.

how to use svg files on website

वेबसाइट पर .SVG Files का उपयोग कैसे करे (how to use svg file on website or blog) जिससे WordPress पर SVG Images या SVG Animations आसानी से Upload हो जाये और ब्लॉग सेफ भी रहे.

एक वेबसाइट के आप कई स्थान पर .SVG Files का उपयोग करके वेबसाइट को अच्छा लुक के साथ-साथ फ़ास्ट भी कर सकते है.

आइये जानते है एक वेबसाइट में .SVG Files का कंहा-कंहा उपयोग किया जाता है.

  • वेबसाइट डिजाइनिंग मेंएनीमेशन्स
  • web पोस्ट इमेजेज में
  • web पोस्ट एनीमेशन में
  • web logo में
  • web आइकॉन में

एक ब्लॉग या वेबसाइट में, उपर में बताये गए स्थान पर .SVG फाइल फोर्मेट का इस्तेमाल किया जाता है.

किसी वेबसाइट वर्डप्रेस वेबसाइट पर .SVG फाइल को इस्तेमाल करने का दो सेफ तरीका है, जो इस प्रकार है.

(1.) प्लगइन के द्वारा

अगर आपको codding नहीं आता है तो आप वर्डप्रेस के प्लगइन का उपयोग करके अपने वोर्द्प्रेस ब्लॉग या वेबसाइट पर .SVG फाइल को सेफली इस्तेमाल कर सकते है.

.SVG  प्लगइन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. वर्डप्रेस म प्लगइन इनस्टॉल करना तो आप जानते ही होंगे. दो बेस्ट .SVG फाइल सपोर्ट प्लगइन है.

जानिए कैसे करना है .SVG प्लगइन को इनस्टॉल. सबसे पहले अपने वर्डप्रेस के डैश बोर्ड में login कीजिये, pluging सेक्शन में जाइये और add न्यू प्लगइन पर क्लिक करे और फिर प्लगइन खोज वाले बॉक्स में .SVG support तब करके खोजे,आपको यंहा दो अच्छा प्लग इन मिलेगा आप इमेज में बताये गए प्लगइन को इनस्टॉल करके एक्टिव करले और फिर सेटिंग में जाकर सेव करले.

सुभिधा के लिये निचे इमेज देख सकते है.

how to use svg files on wordpress

(2.) function.php में कोड जोड़ कर

वर्डप्रेस वेबसाइट पर svg फाइल को आप फंक्शन .php फाइल में बदलाब करके भी अपलोड कर सकते है. आये जानते है आपको कैसे बदलाब करना है

सबदे पहले आप थीम एडिटर को खोलेंगेजैसा की आपको इमेज में दिखा रहा है. अगल अलग थीम में यह कोड कम या जायदा हो सकता है.मेरे इस थमे में फंक्शन .php में बहुत कम कोड है.

सबसे निचे एक कोड को डालना होगा, जिससे आप का .SVG फाइल अपलोड हो सकेगा, कोड आपको इमेज में देख रहा होगा आपको भी ऐसे ही अपने फंक्शन .php फाइल में डालना है.

कोड डालने से पहले आप अपने फंक्शन .php के सभी कोड को NOTPAD या वर्डपैड में अवस्य सेव कर ले यह आपके लिये बैकअप का काम करेगा. अब आप जन गए की .SVG इमेज कैसे use करे (how to use svg files).

वेबसाइट के लिये SVG इमेज (SVG images for website)

आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिये .SVG इमेजेज (svg images for website) या तो बना सकते है या इन्टनेट से.SVG इमेजेज फ्री में डाउनलोड कर सकते है या आप अपने इमेज फोर्मेट को .SVG इमेज कनवर्टर के द्वारा भी कन्वर्ट कर सकते है.

चलिए मैं वेबसाइट के लिये .SVG इमेजेज (svg इमेजेज फॉर वेबसाइट) की का एक सिंपल आपको दिखा रहा हूँ. आप भी किसी .SVG सॉफ्टवेर से इस तरह की इमेज बना सकते हो.

how to make svg images for websitehow to use svg files

आप जितना क्रिएटिव होंगे आपका svg images भी उतना ही atractive होगा

.SVG इमेज यूज़ करने का फायदा

आप के वेबसाइट पर अगर धुंधला इमेज होता है तो यूजर आपके वेबसाइट को जल्दी ही चोर कर चले जाता है जिससे आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ जाता है.

.SVG इमेज का उपयोग बहुत बारे बारे वेबसाइट पर किया जाता है इस लिये आप भी बिना डरे .SVG इमेजेज का उपयोग अपने वेबसाइट पर कर सकते है.

गूगल भी तो कई इमेजेज फोर्मेट को रिकोमंड करता है जिसे वर्डप्रेस allow नहीं करता है तो आप सौंच सकते है की आपको .SVG फाइल का उपयोग करना चाहिए या नहीं.

इसे भी पढ़े:-

गूगल में पोस्ट इंडेक्स कैसे करे

woo commerce क्या है 

वर्डप्रेस पोस्ट में टैग कैसे डाले  

conclusion

आपने इस पोस्ट में पढ़ की .SVG फाइल क्या है, .SVG फाइल को वर्डप्रेस पर कैसे अपलोड करे (how to use svg files), .SVG फाइल कैसे बनाये और .SVG फाइल यूज़ करना चाहिए या नहीं यह जानकारी के बारे में आपने अच्छे से जान गए होंगे.  फिर भी किसी तरह की समझाने में परेशानी हुआ हो तो आप मुझे बता सकते है.

आपने अगर यंहा तक पढ़ा है तो आपका बहुत बहुत धन्यबाद अगर आपको ब्लॉग्गिंग करने में कही दिक्कत आ रही है तो आप निचे कमेंट कर सकते है, आपको इस ब्लॉग पर ब्लॉग्गिंग से जूरी जभी जानकारिया सटीकता से मिलता है.

जय हिन्द जय हिंदी.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.