वर्डप्रेस पोस्ट में टैग्स कैसे छिपाते है- hide tags in wordpress post

tag kaise hide karte hai
टैग कैसे छुपाते है

जब भी हम नयी पोस्ट या आर्टिकल को ब्लॉग पर लिखते है तो उसे पब्लिश करते समय पोस्ट को खोजने के लिए हम कुछ टैग को डालते है, और उसे पब्लिश कर देते है।  लेकिन वह टैग हमेशा हमारे पोस्ट के ऊपर या निचे दिखाई देते रहता है, जिससे हमारा ब्लॉग अचछा नहीं दिखता है और साथ ही साथ हम किस टैग का यूज़ करते है वह लोगों तक आसानी से पहुंचता है। 

तो अगर आप भी चाहते है ब्लॉग  पोस्ट पर टैग को छिपाना तो आपका स्वागत है इस पोस्ट में  मै इस पोस्ट में आसान सा php कोड के माधयम से स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे

वर्डप्रेस पोस्ट में टैग कैसे छुपाते हैं?

चलिए तो है स्टेप बाय स्टेप जानता है कि वर्डप्रेस पोस्ट में टैग कैसे छुपाते हैं, यहां पर आपको पहले ही बता दूं कि हम टैग छुपाने के लिए पीएचपी कोड का इस्तेमाल करेंगे और सभी टैग को चुप आएंगे वैसे आप पीएचपी कोड लिखे बिना भी क्या को आसानी से छुपा सकते हैं जिसके लिए आपको वर्डप्रेस प्लगइन, टैग हाईड हाइट सर्च करने पर मिल जाएगा,

तो नीचे आप देख सकते हैं कि आपको वर्डप्रेस में टैग छुपाने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा.

 

  • लॉगिन वर्डप्रेस एडमिन 
  • अपीयरेंस 
  • कस्टमाइज 
  • एडिशनल css 
  • कोड 
  • वेरिफाय वेबसाइट 

लॉगिन वर्डप्रेस एडमिन

सबसे पहले आप अपना वर्डप्रेस एडमिन पैनल को लॉगिन कर लेंगे लॉगिन करने के लिए आप अपना वेबसाइट के आगे /wp-admin/ लगाकर लॉगिन करले 

अपीयरेंस

लॉगिन करने के बाद आप वर्डप्रेस पर आ जायेंगे जहां बांये sade में apierence का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

कस्टमाइज

अपीयरेंस खुलने के बाद आपको निचे में कस्टमाइज का ऑप्शन दिखाई देगा आप उसे खोले।

एडिशनल CSS

कस्टमाइज खुलने के बाद आपको एक एडिशनल css का ऑप्शन दिखाई देगा यही से आप अपना वर्डप्रेस टैग को छुपा सकते है बस इसमें आपको एक PHP कोड को डालना होगा। और वह कोड है

कोड

#content .post .article-content .below-entry-meta .tag-links { display: none; }

कोड को डालने के बाद आपको पब्लिश का बटन ऊपर में दिखा रहा होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है, अब आपका वर्डप्रेस टैग्स आपके पोस्ट में छुप जाएगा, इसे जांचने के लिए

वेरिफाय वेबसाइट

कोड को पब्लिश करने के बाद यह सुनिश्चित कर ले की अब आपके पोस्ट में  टैग्स छुप गया है, इसे जांचने के लिए बस आपको डैशबोर्ड के ऊपर में व्यू साइट का ऑप्शन दिखेगा बस आपको अपना साइट चेक करना है। 

आज का यह पोस्ट कैसा लगा कृपया अपना सुझाव दे  और आगे आपको आगे किस बारे में जानकारिया चाहिए यह भी बताये 

                                                                                                       जय हिन्द दोस्तों 

इन्हें भी पढ़े 

< गूगल एनालिटिक्स क्या है और इसे कैसे उपयोग करते है? 

< वर्डप्रेस ब्लॉगर क्या है और कैसे इसका उपयोग करते है?

< टेलीग्राम क्या है और कैसे यूज़ करें?

निष्कर्ष

तो आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से वर्डप्रेस ब्लॉग का टाइम छुपाना सीख गए होंगे, अगर अभी भी आपका कोई सवाल टैग छुपाने से रिलेटेड है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

और अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको इस ब्लॉग पर बहुत सारे पोस्ट पढ़ने को मिल जाएंगे जिससे आप आसानी से ब्लॉकिंग सीख सकते हैं.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.