एंड्राइड क्या है- what is android

android kya hai in hindi

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की एंड्राइड क्या है इसका कोण कोण सा वर्शन है और अभी एंड्राइड १० में क्या नया फ्यूचर है और इस फ्यूचर से क्या होता है एंड्राइड के बारे इतिहास से वर्तमान तक सब कुछ .

अभी के समय में सभी से पास एक एंड्राइड फ़ोन होता ही है चाहे वह फ़ोन सस्ता हो या महगा , लेकिन बहुत काम लोग को ही पता है की एंड्राइड क्या है अगर आप भी एक एंड्राइड यूजर है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़िए।

एंड्राइड क्या है?

एंड्राइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो हमारे मोबाइल को संचालित करता है और यह लिनक्स कर्नल पर वयवस्थित रहता है, यंहा लिनक्स एंड्राइड का पित्ता है क्योकि यही से एंड्राइड रूपांतरण या विकसित हुआ है , एंड्राइड को इस लिए भी बनाया गया था क्योकि मोबाइल पर एप्लीकेशन और फंक्शन को चलाया जा सके .

जब हम कभी अपने एंड्राइड फ़ोन में कुछ करते है तो वह पहले ऑपरेटिंग सिस्टम में जाता है और प्रोसेस होकर हमतक रिजल्ट को प्रदान करता है ( रिजल्ट ऐसा होता है जिसे हम पढ़ सकते है या समझ सकते है )

एंड्राइड का इतिहास

अब हम थोड़ा एंड्राइड के इतिहास जानते है , वैसे तो एंड्राइड कई वर्शन है,और  समय-समय  इसका नया वर्शन को भी विकसित क्या जाता है, एंड्राइड का इतिहास 2005  से शुरू होता है।  जंहा एंडी रुबिन  एक डेवलपर था और उन्होंने ही पहले एंड्राइड इंक को बिकसित किया।

वर्ष 2005 में ही गूगल ने एंड्राइड को खरीद लिया और एंडी रुबिन को इसका प्रधान नियुक्त कर दिया।

फिर लगातार समय समय पर एंड्राइड के वर्शन को बिकसित करते आ रहा है चलिए जानते है अब तक एंड्राइड के कौन कौन से वर्शन आ चुके है। 

  • एंड्राइड 1.0 Alpha
  • एंड्राइड 1.0 Beta
  • एंड्राइड 1.5 Capcak
  • एंड्राइड 1.6 Donut
  • एंड्राइड 2.1 Eclair
  • एंड्राइड 2.3 Froyo
  • एंड्राइड 2.3 Gingerbread
  • एंड्राइड 3.2 Honey Comb
  • एंड्राइड 4.0 Froyo
  • एंड्राइड 4.1 Honeycomb
  • एंड्राइड 4.2 Cream sandwish
  • एंड्राइड 4.3 Jelly bean
  • एंड्राइड 4.4 Jelly bean
  • एंड्राइड 4.5 Kitkat
  • एंड्राइड 5.0 Lollipop
  • एंड्राइड 5.1 Lollipop
  • एंड्राइड 6.0 Marshmallow
  • एंड्राइड 7.0 Nougat
  • एंड्राइड 7.1 Nougat
  • एंड्राइड 8.0 Oreo
  • एंड्राइड 8.1 Oreo
  • एंड्राइड 9.0 Pie

एंड्राइड 10

एंड्राइड 10 एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट वर्शन है और इसमें कई नए फ्यूचर है जो हमारे एंड्राइड फ़ोन को सेक्युर्टी के मामले में सभी वर्शन से बेहतर है।

चलिए जानते है एंड्राइड 10 के वो क्या क्या नए फ्यूचर है और यह हमें कैसे फायदा पहुँचता है।

एंड्राइड 10 के नया फ्यूचर

  • लाइव कैप्शन 
  • स्मार्ट रिप्लाई 
  • साउंड एम्पलीफायर 
  • जेस्चर नेविगेशन 
  • डार्क थीम 
  • प्राइवेसी कंट्रोल्स 
  • सिक्योरिटीअपडेट 
  • फोकस मोड फॅमिली लिंक 

Live Caption


इस फ्यूचर के मदद से आप अपना, इंटरनेट के माधयम से कोई भी वीडियो देखते है तो लाइव कैप्शन उसे टेक्स्ट में निचे शो करता रहता है। 


Smart Reply


स्मार्ट रिप्लाई एंड्राइड 10 का एक ऐसा फ्यूचर है , जिसकी मदद से चैटिंग या मेस्सजिंग करते समय सामने वाले को क्या जवाब देना है वह निचे में आ जाता है। 


Sound Amplifier 


एंड्राइड 10   के इस फ्यूचर के मदद से आप अपने फ़ोन के ऑडिओ क़्वालिटी को इम्प्रूव करता है और क्लियर वॉयस प्रदान करता है। 


Gesture Navigation 


इस फ्यूचर के मदद से हम क्विक्ली यह पताः लगते है की हम रेसेन्त में क्या चला रहे थे , साथ ही साथ आप अपने फ़ोन के  होम को भी चला सकते हो।

 
Dark Theme 


एंड्राइड १० के इस फ्यूचर को  ऑन करने पर कई ऐप्प  का बैकग्राउंड कलर ब्लैक हो जाता है , साथ ही यह मोबाइल के होम स्क्रीन के भी बैकग्राउंड को ब्लैक कर देता है। 


Privacy Controls 


एंड्राइड 10 की इस फ्यूचर के मदद से आप किसी एप्लीकेशन में डायरेक्ट अपने प्रवेसी को कंट्रोल कर सकते है। 


Location कंट्रोल्स 


इस फ्यूचर के मदद से आप यह चेक कर सकते है की कौन कौन से अप्प में आपका लोकेशन चालू है, साथ ही साथ इस फ्यूचर के मदद से आप लोकेशन को भी कंट्रोल कर सकते हो। 

also read

<telegram kya hai

<blogging kya hai


Security  Uptodate 


एंड्राइड १० में मंथली या समय समय पर सिक्योरिटी अपटूडेट होता है जिससे हमारा सिक्योरिटी बेहतर होता है। 

दोस्तों यह पोस्ट कैसा लगा, आप अपना कमेंट निचे दे और अगर कोई दूसरा सवाल है तो उसे भी नीची अपने कमेंट के माधयम से दे। 
                                                                                            जय हिन्द दोस्तों 

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.