How to Use Google Lenses हिंदी में

आज मैं आपको गूगल की एक बहुत ही दिलचस्प और उपयोगी सॉफ्टवेर के बारे में जानकारी बताऊंगा. जी आज आप गूगल की एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन, गूगल लेंस के बारे में( About Google Lens ) जानेंगे और सीखेंगे की गूगल लेंस का उपयोग कैसे किया जाता है? (How to Use Google Lenses?)

सायद आपके मोबाइल में यह एप्लीकेशन होगा भी और आप इसका इस्तेमाल भी किये होंगे लेकिन सायद ही आप इसके सभी विशेस्तायें से परिचित हो, अगर आप गूगल लेंस की सभी विशेस्तायें के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट विल्कुल आपके लिये ही है.

मुझे पूरा पूरा विस्वाश है की अगर आप एक पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो गूगल लेंस से जूरी सभी फीचर का इस्तेमाल करना सिख जायेंगे तो देर किस बात की चलिए जानते है गूगल लेंस के बारे में.

How to Use Google Lenses
How to use google lens

गूगल लेंस क्या है ( What is Google Lens )

गूगल हमारे काम को आसन और तेज बनाने के लिये हमारे बिच बहुत सारे सॉफ्टवेयर ,एप्लीकेशन और सेवा को लता रहता है जिसमे से गूगल लेंस भी एक बहुत ही उपयोगी एप्लीकेशन है. जिसका इस्तेमाल यूजर कई सुभिधा के लिये करता है, जैसे यूजर के पास कोई इमेज है और वह इसी तरह का इमेज गूगल पर खोजना चाहते है तो इसे करने के लिये गूगल लेंस का उपयोग किया जाता है (How to Use Google Lenses)

आप अगर गूगल के इस फीचर पर जरा सोंचेंगे तो आप पाएंगे की अगर यह फीचर नहीं था तो लोगो को कितना दिक्कत होता होगा एक जैसी इमेज को खोजने में. अगर आपको विस्वास नहीं होता की सही में गूगल लेंस का यह फीचर कितना उपयोगी है तो आप अपने मोबाइल में एक फोटो का चुनाव करिए और उसे बिना गूगल लेंस के सहायता से गूगल पर खोजिये, आप पाएंगे की सही में गूगल लेंस एक बहुत ही उपयोगी और दिलचस्प एप्लीकेशन है.

गूगल लेंस के बारे में इतना जानने के बाद यह भी जानना जरुरी हो जाता है की हमारे बिच गूगल लेंस पहली बार कब और कैसे आया था. यह जानने के लिये हमने इंटरनेट पर इसके बारे में खंगाला तो हमें पता चला की, गूगल के द्वारा गूगल लेंस को २०१७ में ही गूगल पिक्सेल मोबाइल के माध्यम से रिलीज़ किया गया था.

चलिए अब जानते है की गूगल लेन्सेस का उपयोग कैसे किया जाता है (How to Use Google Lenses)

How to Use Google Lenses (गूगल लेंस का उपयोग कैसे करे?)

गूगल लेन्सेस का उपयोग करने के लिये आपके पास गूगल लेंसेस application होना चाहिए नए स्मार्ट फ़ोन में यह एप्लीकेशन पहले से ही आता है इसे दोवारा डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होता है लेकिन अगर आप अपने पुराने एंड्राइड फ़ोन पर इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर से गूगल लेंस को डाउनलोड करना होगा.

अब गूगल लेंसेस का उपयोग कने के लिये आपको गूगल लेन्सेस को ओपन करना होगा, गूगल लेंस को आप कई तरीको से अपने फ़ोन पर ओपन कर सकते है जैसे- अगर आपके मोबाइल में गूगल फोटो एप्लीकेशन है तो वंहा से आप गूगल लेंस को ओपन कर सकते है इसके अलावा अगर आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन है तो आप वंहा से भी गूगल लेंस को ओपन कर सकते है.

गूगल लेंस को ओपन करने का सबसे आसन तरीका है आपके नए स्मार्ट फ़ोन होम स्क्रीन पर दिए गए गूगल लेंस की लोगो के द्वारा गूगल लेंस को ओपन करना.

अब आप जन गए है की गूगल लेन्सेस का उपयोग कैसे करे (How to Use Google Lenses)

चलिए अब गूगल लेंस की कुछ बहुत ही अच्छी विशेषता को जानते है जिसके लिये आपको गूगल लेंस का उपयोग करना चाहिए.

also read:-

गूगल डॉक् क्या है? इस्तेमाल करना सीखे आसानी से.

डोमेन अथॉरिटी क्या है और कैसे बढ़ाये- सही तरीका जानिए.

गूगल कलेंडर क्या है? इस्तेमाल करना सीखिए.

गूगल लेंस की विशेस्तायें (Google lenses Features)

किसी भी चीज की विशेषताएं की उस चीज का असली पहचान बनता है इसलिए गूगल लेंस की विशाश्तायें ही गूगल लेन्स की असली पहचान है. निचे गूगल लेंस की कुछ विशेषताओ के बारे में दिया गया है जिसे गूगल जिसे सभी एंड्राइड या स्मार्ट फ़ोन यूजर को जरुर जानना चाहिए और इसका फायदा उठाना चाहिए.

google lenses features
Google lenses features

गूगल लेंस की कुछ विशेस्तायीस प्रकार है.

  • एक जैसी छबि को गूगल पर पहचानने की छमता
  • इमेज में लिखे भाषा को ट्रांसलेट करने की छमता
  • इमेज में दिखने वाली वस्तुए जैसे वस्तु खरीदने के लिये वेबसाइट खोजने की छमाता
  • बारकोड को पढ़ने की छमता

इन सब के अलावा भी और भी कई सारे गूगल लेंस विशास्ताये है.

निष्कर्ष

आपने इस पोस्ट में पढ़ा की गूगल लेन्सेस कैसे यूज़ करे (How to Use Google Lenses) इसके साथ साथ आपने जाने की गूगल लेंस के सहता से आप क्या क्या कर सकते है, आपको अगर इस पोस्ट से जूरी कोई भी पर्सन हमारे लिये है तो आप निचे हमें कमेंट के माध्यम से पूछा सकते है.

आपने अगर यंहा तक इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो आपका बहुत बहुत धन्यबाद, आप अपने इस वेबसाइट पर ब्लॉग्गिंग और एप्लीकेशन से जुडी जानकारी को पढ़ सकते है. और ब्लॉग्गिंग से जूरी किसी भी तरह का सवाल आपके मन में है तो आप मुझे बता सकते है.

चलिए मिलते है एक नए पोस्ट में तब तक के लिये जय हिंदी और जय हिंदी.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.