ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये हमेशा के लिये

यह पोस्ट सभी नए पुराने ब्लॉगर के लिये है? क्योकि इस पोस्ट में आप सीखेंगे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने का सही तरीका, अगर आप उन ब्लॉगर में से है जिसके वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत कम आता है तो आपको यह पोस्ट जरुर पढ़ना चाहिए. ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ( how to increase blog traffic )

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये यह जानने से पहले ब्लॉग ट्रैफिक से जुडी कुछ जानकारियां जानना जरुरी है.

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

ब्लॉग ट्रैफिक से जुड़ी जानकारियां इक्कठा करना

जब आप google analytics के द्वारा अपने ब्लॉग के ट्रैफिक के बारे में जानकारी इक्कठा करते है तो आपको आपके ब्लॉग के ट्रैफिक से जुडी सभी जानकारियां मिलता है जैसे- आपके ब्लॉग पर कितना विजिटर आता है, आपके ब्लॉग पर आने वाला ट्रैफिक आर्गेनिक है या फिर डायरेक्ट इसके अलावा आपके ब्लॉग पर आने वाले visitor कंहा का है सभी जानकारियां गूगल एनालिटिक्स पर दिया जाता है.

गूगल एनालिटिक्स की यह सभी जानकारियां आपको ब्लॉग ट्रैफिक बढाने में मदद करता है, इस लिये अपने ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ने से पहले इन गूगल एनालिटिक्स जानकारी को आप नोट करे. और फिर यंहा मैं आपको जो ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये तरीका बताने वाला हूँ उसे अपने ब्लॉग पर करके देखिये. आपका ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ना शुरु हो जायेगा.

तो चलिए अब जानते है की ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढाए ?

ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढाए?

  • Website Design:- website design किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिये सबसे महवपूर्ण भाग होता है, अगर आप सुरुआत में ही अपने वेबसाइट के लिये एक अच्छा थीम खरीद लेते है या किसी वेबसाइट डेवलपर से बनवा लेते है तो यह आपके ब्लॉग्गिंग कैरिअर को सफल बनाने में काफी मदद करता है.

इस लिये वेबसाइट डिजाइनिंग को मैं एक ब्लॉग या वेबसाइट के लिये सबसे महत्वपूर्ण भाग मानते है. इसके अलावा अगर आपका वेबसाइट की डिजाईन अच्छा राहता है तो आपको भी काम करने में मजा आता है.

  • होस्टिंग प्लान :- आप अपने वेबसाइट के लिये किसी तरह का होस्टिंग प्लान का यूज़ करते है, यह पूरी तरह से आपके वेबसाइट या ब्लॉग के स्पीड पर परभाव डालता है.

एक फ़ास्ट ब्लॉग को गूगल हमेशा अच्छे पोजीशन पर रखता है और यह भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने में काफी बड़ा भूमिका निभाता है.

  • हेलपिंग कंटेंट:- अगर आपके ब्लॉग पोस्ट से किसी को हेल्प नहीं मिलता है, तो आपके ब्लॉग का बाउंस रेट बढ़ जाता है और आपका ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग निचे हो जाता है, जिससे आपका विजिटर कम हो जाता है.

इसलिए आपके इस तरह का पोस्ट लिखना होगा जिससे आपके ब्लॉग पर आने वाले रीडर को हेल्प या जानकारिय मिल पाए जिसके लिये वह आपके पोस्ट पर आया है. इससे आपके ब्लॉग पोस्ट पर कमेंट भी आना शुरु हो जाता है और गूगल इसकी रैंकिंग भी बढ़ता है.

  • SEO करना :- SEO कोई छोटा विषय नहीं है, इसलिए यंहा मैं आपको दो-चार लाइन में इसे बताना सही नहीं समझता हूँ, अगर आप कमेंट करेंगे तो आपको SEO के लिये भी एक पोस्ट मिल जायेगा.

नोट:- backlink बनाना, गेस्ट पोस्ट करना, सोशल मीडिया शयेरिंग करना इत्यादी. सब कुछ SEO के अन्तरगत आता है

आप बस यह जानले की SEO का इस्तेमाल, आप अपने पर्तिदुवेन्दी को हराने के लिये इसका इसतेमाल करना आवस्यक होता है.

इसे भी पढ़े:-

डोमेन औथोर्टी कैसे बढ़ाये

इन्फोग्रफिक क्या है ब्लॉग के लिये कैसे बनाये?

निष्कर्ष

आशा करता हूँ आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ा पाएंगे

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.