E Bird App क्या है ? और How to Use Ebird app?

यह पोस्ट उन सभी बर्ड (Birds) Lover के लिए है जो यह जानने की कोशिस करता रहता है की पुरे world में कौन जगह पर कितना Birds या स्पिसस है . तो अगर आप भी उस में से एक है तो बने रहिये एस पोस्ट में. क्योकि इस जानकारी से रिलेटेड एक APP है E Bird App जिसके बारे में मैं आपको बताने वाला हूँ की ` और Ebird app कैसे Use करते है. ( How to Use Ebird App).

तो चलिए सबसे पहले जानते है की ebird app क्या है?

ebird app kya hai

E bird App क्या है?

ebird app
Image Source cornell lab

E bird नाम से इन्टरनेट पर एक वेबसाइट और अप्प है जो एस तरह है रियल टाइम डाटा base तैयार करता है रखता है जिसमे पुरे विश्व के birds और स्पेसिस के बारे में होता है की किस जगह पर कौन सी birds है और कौन कौन की बर्ड विलुप्त होने के कगार पर है.

इसी सबसे जूरी और भी जानकारी ebird website पर मिलता है.

खास बात यहाँ की यह है की इसपर आपको birds और उससे जूरी जो भी जानकारी आपको मिलता है वो scientist और birds researcher के द्वारा दिया जाता है तो अगर आप birds के बारे में जयदा जानना चाहते है या यह जानना चाहते है की आपके नजदीक कौन-कौन से Birds Hotspots है तो आप के लिए ebird एक अच्छा स्थान हो सकता है.

Ebird website और App को इस्तेमाल करने के लिए आपको E Bird Signups करने का जरुरत पड़ेगा.

ebird app download और Use कैसे करे ?

e bird app for android अगर आप अपने मोबाइल फोन पर Ebird app का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसे आपको playstore से डाउनलोड करना पड़ेगा. ebird app download करने के लिए गूगल सर्च में आपको लिखना होगा e bird तो आपके सामने एक वेबसाइट दिखेगा https://ebird.org जब आप थोरा निचे जायेंगे तो आपको eBird by Cornell Lab दिखेगा और Install का भी बटन दिखागा यहाँ से आप e bird app download कर सकते है.

How to Signup eBird.org

ebird.org साईट का उपयोग करने के लिए आपको ebird.org पर अकाउंट खोलना होगा या sing up करना होगा, तो चलिए जानते है जानते है एंड्राइड अप्प के द्वारा इसपर कैसे अकाउंट बनाते है.

इन्हे भी पढ़े :

Deviantart क्या है ? और कैसे use करे ?

सबसे पहले आप ebird.org पर जायेंगे.

ebird website
ebird.org

अब आपके सामने ebird.org का होम पेज दिखाई देगा और उस पेज के ऊपर में create button दिखाई देगा आपको नया अकाउंट बनाना है इसलिए create वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.

signup ebird app
signup ebird app

अब आपके सामने एक खाली फॉर्म खुलेगा आपको उस फॉर्म को भरना होगा. जैसे की निचे आपको bird app पर अकाउंट बनाने के लिए फॉर्म दिख रहा है.

अब ebird app पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा. अब आप आसानी से ebird app और ebird website का उपयोग कर सकते है.

निष्कर्ष

इन्हे भी पढ़े

API क्या है WHAT IS API?

आशा करता हूँ की आपको एस post के मदद से e bird app के बारे में जानकारी पढ़ कर अच्छा लगा होगा और ebird app क्या है? और इसका उपयोग कैसे करते है यह जानने में कोई भी परेशानी नहीं हुआ होगा.

अगर फिर भी आपको ebird app से कोई और भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे बता सकते है, और अगर आपने एस पोस्ट को पूरा पढ़े है तो आपका स्वागत है . मिलते है एक नयी जानकारी से साथ नए पोस्ट में तब तक आप गूगल से ज्ञान प्राप्त करते रहिए , जय हिन्द

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.