Edx Online Courses and certificate के बारे में

अगर आप एक Student है और Online Class करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए खास है क्योंकि इस पोस्ट में आपको edx के बारे ( About EDX) में बताऊंगा, बहुत सारे ऐसे Students होता है Internet पर Platform हैं जहां से वह Online Corse पूरा कर सकें.

तो अगर आप इच्छुक हैं तो यह पोस्ट आप जरूर पढ़ें इस पोस्ट से फायदा जरूर उठाइए चले सबसे पहले जानते हैं आप EDX क्या है?

EDX क्या है?

Internet पर edx एक बहुत बड़ी Open Source Learning Platform है जहां पर पूरे World से Student पढ़ाई करने के लिए आते हैं मान लीजिए कि अगर आपको EDX पर Course करना है और उस Course Certificate भी लेना है तो आप Edx Website पर इस Course को कर सकते हैं.

EDX का स्थापना America के Harvard University वर्ष 2012 में किया और आपको पता ही होगा कि America के Harvard University पूरे world में एक most popular University में से एक है. EdX पर आपको world के बहुत सारे online courses उपलब्ध है.

खास बात यह है कि edX पर online मिलने वाले education आपको मुफ्त में मिलता है लेकिन अगर आप कोई भी causes करते हैं तो उसके लिए जरूरी होता है उस cause का certificate तो अगर आप edX पर पढ़ाई करते हैं तो यहां से उसका certificate भी ले सकते हैं.

EDX website
EDX ke bare me

EDX website

EDX website पर जाने के लिए आपको Google search box में लिखना होगा edX जब आप यह लिखते हैं तो सबसे ऊपर www.edx.org वेबसाइट मिलता है इसी पर आपको आना होगा और किसी भी course का फायदा लेना होगा.

वर्ष 2021 में यहां पर total 40 million user पढ़ने के लिए आए तो आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस online platform का position क्या होगा? EdX website आपको multiple language मैं कोर्स को प्रभावित करता है.

किसी भी कोर्स को करने के लिए यहां आप free enroll कर सकते हैं लेकिन अगर आप उस कोर्स को पास करते हैं और चाहते हैं कि उस course का certificate तो आपको उसके लिए कुछ चार्ज देना पड़ सकता है. EDX course का certificate लेने के लिए आपको $50 से $300 तक पे करना पड़ सकता है.

EDX course कैसे करें?

EDX course का कोई भी कोर्स करने के लिए आपको यहां register करना होगा तो चलिए जानते हैं कि edX पर कैसे register करते हैं (how to register on edX).

सबसे पहले EDX website को open करेंगे और जिस भी Gosht को करना चाहते हैं उसे search box के मदद से search लेंगे जैसे मुझे एक computer science course करना है तो EDX search boxमें टाइप करेंगे computer science और search वाले button पर click कर देंगे अब आपके सामने search results होने लगेगा.

अब आपके सामने बहुत सारे list दिखने लगेगा जो कि अलग-अलग universities और management का होगा आप जिसमें University से cause को पूरा करना चाहते हैं उसे select करेंगे और आगे बढ़ेंगे.

आगे बढ़ते ही आपको red colour enroll button दिखेगा आपको उस पर click कर देना अगर आपका account इस पर नहीं बना हुआ है तो आप register को select करेंगे और अगर आपका account बना हुआ है तो sign in करेंगे.

तो चलिए register button बटन को select कर के आगे बढ़ते हैं अब आपसे आपका personal details भरने का option आएगा

जिसमें आपको full name, email, public name, password, और country select, करने का option मिलता है सभी details fill करने के बाद आपको create an account for free बाले red button पर click कर देना है. अब आपका EDX account पर उस cos के लिए enrollment हो जाएगा अब आप वहां education को ग्रहण कर सकते हैं.

इन्हे भी पढ़े: deviantart क्या है ?

EDX courses

ईडीएक्सपर्ट 3000 से ज्यादा कोर्स अवेलेबल है इसलिए सभी कोर्स को यहां उपलब्ध कराना थोड़ा मुश्किल है तो मैं आपको ईडीएक्स के कुछ पॉपुलर कोर्स का नाम नीचे लिस्ट में देने का कोशिश कर रहा हूं.

ईडीएक्स कोर्स लिस्ट

  • बैचलर ऑफ साइंस इन डाटा साइंस एंड बिजनेस
  • बैचलर ऑफ साइंस इन इंटरनेशनल रिलेशंस
  • बैचलर ऑफ साइंस इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस
  • बैचलर ऑफ साइंस इन इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस
  • डाटाबेस डिजाइन एंड बेसिक एसक्यूएल इन पोस्ट इन एसक्यूएल
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट लाइफ साइकिल
  • डॉक्टर तो पर्सनल फाइनेंस प्लैनिंग
  • मेडिकल टर्मिनोलॉजी
  • डाटा साइंस हेल्थ केयर
  • सेंट्रल ह्यूमन बायोलॉजी सेल एंड टिशु

निष्कर्ष

तो आपने जाना कि एडीएक्स क्या है और इसका उपयोग कैसे और क्यों किया जाता है मैंने इस पोस्ट में आपको ईडीएक्स वेबसाइट और कोर्स के बारे में तमाम जानकारियां दें अगर फिर भी आपको लगता है कि कुछ जानकारियां इसमें छूट गया है तो आप नीचे मुझसे कमेंट कर सकते हैं और आप अपने मन का प्रश्न पूछ सकते हैं मैं उसका उत्तर देने का प्रयास जरूर करूंगा.

लास्ट में आपको यही कहूंगा कि आप अगर कोई भी ऑनलाइन कोर्स करना चाहता है तो आपकी डीलक्स वेबसाइट पर एक बार जरूर जाए आपको यहां बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएगा तो मिलते हैं एक नए पोस्ट में तब तक के जय हिंद अगर आपने यहां तक पोस्ट पढ़ा है तो आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.