Chrome Incognito क्या है? और इसका उपयोग कैसे किया जाता है?

चलिए फ्रेंड आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा, Incognito मोड के बारे में, गूगल क्रोम ब्राउजर में Incognito क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और क्यों किया जाता है सभी जानकारी इस पोस्ट में जानने को मिलेगा.

तो आपको बता दूं कि यह पोस्ट उन सभी के लिए है जो इंटरनेट यूज करता है और खास तौर पर यह पोस्ट उसके लिए खास होने वाले हैं जो अपने ब्राउज़र के डाटा को दूसरों के सांझा नहीं करना चाहते हैं, बहुत बार आप ऐसे वेबसाइट पर जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप पर्सनली करते हैं.

लेकिन आप जब नॉर्मल तरीका से इस वेबसाइट पर जाते हैं तो आपका सभी एक्टिविटी वह सभी देख सकता है, जो आपके मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है.

तो सभी चीज जानने से पहले आपको Incognito मोड के बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकि जब आप चाहेंगे कि Incognito क्या होता है? तभी आप क्रोम वेब ब्राउजर को पर्सनली यूज़ करना सीख पाएंगे.

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं Incognito क्या है?

Incognito क्या है?

Incognito क्या है?
Incognito Mode kya hai?

क्रोम वेब ब्राउजर में Incognito मोड एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्राउज़र की एक्टिविटी को प्राइवेट कर सकते हैं, मतलब की आप जो कुछ भी क्रोम ब्राउज़र पर करते हैं वह को और नहीं देख सकता है.

जैसे हिस्ट्री, कुकीज और साइड डाटा गूगल भी नहीं चेक कर सकता है अगर आप गूगल क्रोम ब्राउज़र में Incognito मोड का इस्तेमाल करते हैं तो.

अब यह भी जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि Incognito मोड को यूज करने से गूगल आपके एक्टिविटी में से क्या-क्या देख सकता है क्या नहीं देख सकता है.

क्रोम आपके ब्राउज़र हिस्ट्री को कभी Incognito मोड में सेव नहीं करता है.

कुकीज और डाटा को भी कभी शेर नहीं करता है.

अब यह जानना जरूरी है कि आपके किस तरह के डाटा को क्रोम विजिबल करता है तो इसमें आप जिस वेबसाइट पर जाते हैं वह चेक करता है आपके सभी एंप्लोई को भी चेक करता है स्कूल के बारे में जानता है और आप किस इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं यह भी जानता है.

चलिए चलिए आप जानते हैं कि इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

क्रोम इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कैसे करें?

chrome three dots
chrome three dots

क्रोम इनकॉग्निटो मॉड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप क्रोम को ओपन करेंगे, इसके बाद आपको राइट साइड के ऊपर कॉर्नर में थ्री डॉट्स दिख जाएंगे उस पर आपको क्लिक करना है. अब आपके सामने न्यू इनकॉग्निटो टैब का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है.

क्लिक करते हैं आपके सामने क्रोम का इनकॉग्निटो टैब ओपन हो जाएगा, और लिखा दिख जाएगा यू हैव गोन इनकॉग्निटो मतलब कि अब आप क्रोम पर जो कुछ भी सर्च करेंगे देखेंगे वह पूरा पूरी प्राइवेट लि होगा.

Incognito mode
Incognito Mode

तो अब आप जानते हैं कि क्रोम इनकॉग्निटो मॉड का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

और आप पूरी तरह से जान गए हैं कि क्रोम इनकॉग्निटो आपकी ब्राउजिंग को प्राइवेट रखता है.

इनकॉग्निटो मॉड कैसे काम करता है?

इनकॉग्निटो मॉड के बारे में जानने के बाद आप के दिमाग में एक प्रश्न जरूर आया होगा कि इनकॉग्निटो मॉड कैसे काम करता है? तो चलिए यह भी जान लेते हैं कि इनकॉग्निटो मॉड कैसे काम करता है.

सबसे पहले आपको बता दें कि जब आप क्रोम में इनकॉग्निटो मॉड का इस्तेमाल करते हैं तो आप डिफ़ॉल्ट रूप से गूगल अकाउंट से लॉग आउट होते हैं जिससे किसी भी प्रकार का इंफॉर्मेशन आपकी क्रोम में सेव नहीं होता है.

इसलिए जब आप पहली बार न्यू इनकॉग्निटो विंडोज इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो आपकी डाटा को किसी भी प्रकार से सेव नहीं किया जाता है.

निष्कर्ष

तो अब आप जानते हैं कि इनकॉग्निटो मॉड क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है और यह कैसे काम करता है? इनकॉग्निटो मॉड के बारे में सभी जानकारी. आपको क्रोम ब्राउज़र के इनकॉग्निटो मॉड के बारे में और भी कुछ जानकारी जानना चाहते हैं तो मुझे कमेंट कर सकते हैं?

जाते-जाते आपको बता दूं अगर आपको ब्लॉकिंग से रिलेटेड जानकारियां जानने में अच्छा लगता है तो आप इस ब्लॉक को सब्सक्राइब कर सकते हैं चलिए मिलते हैं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए जाए हिंद

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.