Google Alerts क्या है? और कैसे Use करें?

इस व्यस्त भरी जीवन में हम सब काफी व्यस्त रहते है और इसी कारण से हम जरुरी इन्फोर्मतिव जानकारियों से परिचित नहीं हो पते है इसलिए आज मै आप सभी को एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे आपका समय भी बच जायेगा और आप को इन्फोर्मतिव सूचना भी मिल जायेगा.

इसलिए अगर आप यह सिखाना चाहते तो इस पोस्ट मै बने रहिये यह एक छोटा सा पोस्ट पढ़ने के बाद आप का अपने जीवन में काफी समय बचा पाएंगे.

जी मैं बात कर रहा हूँ एक ऐसी तरीका के बारे में जिससे आपके जरुरत की सूचना गूगल खुद आपके ईमेल पर भेजेगा और इस तरह से सूचना पाने के तरीका को गूले अलर्ट कहा जाता है.

तो चालिए आपको बताये है गूगल अलर्ट के बारे में सभी जानकारी Google Alert क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है.

Google Alert क्या है

गूगल अलर्ट गूगल का एक फ्री सर्विस है जिसका उपयोग करके कोई भी गूगल यूजर किसी खाश सूचना या पोस्ट को पढ़ सकते है, जैसा की मैंने ऊपर मै आपको आपका बताया हूँ की गूगल अलर्ट आपको ईमेल करता है जिससे आपको अलर्ट मिलता है की आपके उपयोग से जुडी यह पोस्ट है.

अगर आप गूगल अलर्ट को यूज़ करना चाहते है तो आपको गूगल के सर्च बॉक्स मै tap करना होगा गूगल अलर्ट और फिर आपको गूगल अलर्ट पर पहुँचाने के लिये निचे में लिंक मिल जायेगा.

अब आपके सामने गूगल अलर्ट का पेज खुल जायेगा. गर आपने अपने ईमेल से गूगल को login कर रखे होंगे तो आप डैरेक्ट अपने गूगल खाते में पहुँच जायेंगे गूगल के द्वारा नोतिफ़िकतिओन पाने के लिये आपको कुछ सेटिंग करनी होगी.

तो चलिए जानते है है गूगल अलर्ट को बेहतर से उसे करने के लिये आपको क्या सेटिंग करना है.

गूगल अलर्ट सेटअप कसे करे ?

जब आप गूगल अलर्ट पेज पर पहुंचेंगे तो आपको एक खोज आइकॉन के साथ खली बॉक्स मिलेगा जन्हा आपको उसके बारे में बताना होता है जिसके बारे में आप गूगल के द्वारा अलर्ट पाना

इसे लिखे के बाद आप सेव कर देना होगा, और निश्चिंत हो जाना है क्योकि आपके प्रसन से जुडी कोई भी अपडेट इंटरनेट पर आता है तो उसका नोतिफ़िकतिओन गूगल खुद आपके ईमेल पर भेज देंगे और जब आप सुबह में अपना ईमेल चेक करेंगे तो आपके सामने जरुरी अपडेट दिखाई देगा.

इसके अलावा भी आपको थोरा बहुत सेटिंग करने को मिल जाता है, जिसे आप निचे जानेंगे.

गूगल अलर्ट के माध्यम से अलर्ट पाना एक आसान रास्ता है लेकिन और वेहतर ढंग से इसका यूज़ क्या जा सकता है जिसके लिये आपको गूगल अलर्ट में कुछ सेटिंग को करना होगा और यह सेटिंग आपको तब मिलेगा जब आप गूगल अलर्ट अनायेंगे, उसी समय आपको गूगल अलर्ट सेटिंग का आप्शन मिलेगा.

चलिए निचे देख लेट है की आपको क्या क्या सेटिंग मिलेगा गूगल अलर्ट को अच्छा से उसे करने के लिये.

.आप ऊपर इमेज में देख सकते है की आपको एक अच्छा गूगल अलर्ट पाने के लिये कितना सेटिंग मिल रहा है जैसे कितनी बार सेटिंग से आप यह सेट कर सकते है की आपको उस अलर्ट से जूरी नोतिफ़िकतिओन दिन में कितनी बार मिलेगा.

इसके बाद स्त्रोत से आप यह तय कर सकते है की आप को मिलने वाला गूगल अलर्ट किस स्स्रोत से मिलना चाहिए,

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने गूगल अलर्ट के बारे में जाना की Google Alert क्या है और कैसे और क्यों इसका उपयोग किया जाता है, हालाँकि इस पोस्ट में मैं उतना डिटेल्स के साथ आपको गूगल अलर्ट के बारे नहीं बताया लेकिन आप अगर पहली बार गूगल अलर्ट के बारे सुना है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद थोरा बहुत तो पता चल ही गया होगा.

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपको कुछ कमी लग रहा है तो आप मुझे जरुर बताये, मैं उसे पूरा करने का जरुर कोशिस करूँगा.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.