CTR Kitna Hona Chahiye ताकि AdSense Disable ना हो

अगर आप CTR को लेकर कंफ्यूज है, कितना CTR आपके AdSense Account के लिये Safe है और कितना CTR आपके AdSense Account के लिये खरनाक है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको यह पता चल जायगा की आपके Blog या Website AdSense Account के लिये CTR Kitna Hona Chahiye ?

सबसे पहले आपको यह बता देना चाहूँगा की इस प्रसन को लेकर बहुत सारे Blogger काफी चिंतित होता है और वह AdSense पर इतना कम Ads लगता है की उसका CTR तो कम हो ही जाता है, लेकिन उसके साथ साथ उसका कमाई भी कम हो जाता है. इस लिये यह जानना बहुत जरुरी होता है की आपके Blog AdSense पर Good CTR Kitna Hona Chahiye ? (मतलव की आपका आपका AdSense Account Safe रहे और कमाई भी अच्छी रहे).

आपको पहले एक बात और बताना चाहूँगा की जब आप Internet पर इस Question को Search करते है तो आपको अलग-अलग Articles में अलग अलग अंकारा दिया रहता है. जिससे Confusion बनी रहती है और दोवारा इसका Answer Search करने का प्रयास करते रहते है.

इसलिए आज आपको पता चल ही जायेगा की CTR Kitna Hona Chahiye ?, तो चलिए सबसे CTR के बारे में कुछ जानते है अगर आप इसे नहीं पढ़ना चाहते है तो डायरेक्ट निचे भी जा सकते है.

CTR Kitna Hona Chahiye
CTR kitna hona chahiye

CTR क्या है ?

CTR अंकारा आपको बताता है की आपके Website पर अगर 100 Ads दिखाई देता है तो इसपर कितना आदमी (रीडर) Click करता है. मतलव की 100 Ads दिखाई दिया और उसमे से 5 Ads पर क्लिक हुआ तो आपके AdSense का CTR 5 % होगा, इसी तरह अगर 200 Ads दिखा और 5 आदमी Clicks किया तो CTR 2.5 % हुआ.

CTR को आप इस तरह से भी देख सकते है जैसे Today CTR, Yesterday-CTR, 7Day-CTR और Monthly-CTR आदि., लेकिन इन सभी CTR में कौन सा CTR आपके Blog का CTR होगा आप जिससे की आप यह कह सके की मेरे Website का CTR इतना है.

CTR KYA HAI
CTR KYA HAI

CTR की गणना कैसे करें

अगर आपके Website पर 90% से अधिक Organic Traffic है तो Monthly CTR आपके Website का CTR होता है, और अगर आपके आपके Website पर 40% Organic Traffic आता है तो आपके Website के लिये 7Day वाला CTR मायने रखता है.

CTR को अच्छे से समझाने के लिये CTR Formula को देखा सकते है इसकी Formula है CTR= total clicks/total impressions*100. जब भी आपको Manually CTR निकलना पड़े तो आप CTR Formula को Use कर सकते है.

What is Good CTR

बहुत सारे AdSense User होते है जो हमेशा यह जानने का प्रयाश करते रहते है की CTR Kitana Hona Chahiye क्या CTR अगर 10 से ऊपर होगा तो AdSense Account बंद हो जायेगा. इसी डर के कारण बहुत AdSense User ने अपने Blog पर जितना Ads लगाना होता है वह भी नहीं लगते है.

अब आलीये जानते है आपके ब्लॉग का या अद्सेंस अकाउंट का CTR Kitana Hona Chahiye, CTR हमेशा 10 से निचे ही रखे, और अगर आप यह जानना चाहते है की एक Good CTR कितना होता है तो मैं आपको बताना चाहूँगा एक Good CTR 3-4 होता है जिससे आपको CTR को लेकर कभी ब्लोक नहीं किया जाता है और आपकी AdSense की कमाई भी ठीक ठाक होती है अगर आपका CPC अच्छा रहे तो.

अगर आपका CTR 10 से उपर राहत है तो यह रिक्सी CTR कहलाता है क्योकि इस CTR से आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है, तो अब आप जन गए की अगर 3-4 यह नार्मल और गुड CTR होता है और 10 से उपर रिक्सी CTR होता है.

हालाँकि CTR हमेशा सामान्य नहीं होता है इसी लिये आपको एवरेज CTR को भी अपने अद्सेंस अकाउंट पर चेक करते रहना चाहिए, अगर एवरेज CTR को 5-6 रखते है तो यह वेबसाइट के लिये बहुत अच्छा रहा है.

CTR Maintain कैसे करे ?

अगर आपका CTR बहुत जायदा है या फिर आपका CTR बहुत कम है तो इसे मेन्टेन करना बहुत जरुरी होता है आईये आपको बताते है की आप अपने CTR को मेन्टेन किस कर सकते है ? CTR को मेन्टेन करना बहुत आसन होता है अगर आपका CTR बहुत बढ़ रहा रहा तो तुरंत head वाले सेक्शन से एड्स हटा ले और करत बहुत कम है तो head और साइड सेक्शन में एड्स को प्लेस करे.

इससे आपका CTR मेन्टेन रहेगा जिससे आपका अद्सेंस पर स्ट्राइक नहीं आएगा. इससे भी अगर आपका अद्सेंस CTR मेन्टेन नहीं रहता है तो आप मुझसे कमेंट करके सलाह ले सकते है.

Domain authority kaise badhaye?

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने जाना की CTR क्या होता है, CTR कितना होना चाहिए, ctr मेन्टेन कैसे किया जाता है और अच्छा CTR कितना होता है. अगर आपके मन में अभी भी CTR के बारे में कोई प्रसन है तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पुचा सकते है, जय हिन्द-जय हिंदी.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.