Google AdSense CPC Kaise Badhaye? समझिये

सबसे पहले आपको आपको बता देना चाहूँगा की अगर आप हिंदी में और बिना Keyword Researching किये Blog लिख रहे है तो आप का भी AdSense CPC Zero या बहुत कम न के बराबर ही होगा इस लिये आज मैं यह Post उन सभी हिंदी ब्लॉगर के लिये लिख रहा हूँ जो जानना चाहते है की CPC Kaise Badhaye (How to Increase CPC).

इसके साथ ही आपको यह भी बताऊंगा की इंडिया में CPC कम क्यों हो रहा है (Why CPC decrease in India), आपको पहले ही बता देना चाहता हूँ की अगर आप इस पोस्ट को अंत तक नहीं पढ़ते हो तो आपको इसमे बताये गए तरीका इंटरनेट पर हिंदी में कही नहीं मिलेगा इस लिये लिये विश्वाश रखो और पूरा पढो.

CPC Kaise Badhaye
CPC Kaise Badhaye ?

CPC कैसे बढ़ाये यह जानने से पहले CPC Kya Hai (What is CPC) ? यह जानना थोड़ा जरुरी है.

CPC क्या है ?

CPC, जिसका Full Form Cost Per Click होता है. Cost Per Click means आपके वेबसाइट पर दिख रहा Ads पर अगर कोई Click करता है तो आपको कितना रुपया मिलेगा. जिसका मतलव है अगर CPC 15 रुपया है तो एक क्लिक पर आपको 15 रुपया मिलने वाला है.

Blogger चाहता है की उसके Blog पर Best CPC मिले और एडवरटाइजर चाहता है की उसके Keyword Search Volume ज्यादा हो और कम्पटीशन कम हो और CPC भी कम हो.

जिससे की साबित होता है की अगर किसी Keyword का Search Volume कम है और उसपर बोली लगाने वाले एडवरटाइजर भी नहीं है या कम है तो उस कीवर्ड पर आपको CPC भी कम ही मिलेगा.

जिससे की हमें यह पता चलता है की Keyword Researching कितना जरुरी है.

CPC Reduce या Zero होने का कारण

Keyword Researching- पर की फर्स्ट लाइन में ही मैंने आपको बताया था की की अगर आप Keyword Researching करके Blog Post नहीं लिखते है तो आपका Google AdSense CPC बहुत कम या Zero भी हो सकता.

इसके अलावा आप अगर हिंदी में Blog Post लिखते है तो आपको English Blog के मुकावले बहुत ही Low CPC मिलने वाला है. जब आप अपने Blog पर 1-2 महीने से कुछ नहीं लिखते है तो आपका CPC बहुत कम हो जाता है.

बार बार AdSense की Code को Remove और Add के कारण भी CPC कम हो जाता है. इसके अलावा अगर आपके Blog पर रीडर आते है और नहीं रुकते है मतलव Bounce Rate High रहता है तब भी आपके CPC कम रहता है.

इसके अलावा भी बहुत सारे कारण है जो CPC को कम करने या zero करने का कारण होता है.

जिसका CPC Low है वो तो ऑप्टिमाइजेशन करके उसे बढ़ा लेते है लेकिन अगर किसी ब्लॉगर का CPC Zero हो जाये तो क्या करना चाहिए.

अद्सेंस zero CPC को कैसे बढ़ाये ?

इस वर्ष बहुत सारे हिंदी ब्लॉगर का CPC Zero हो गया है जिसका मुख्य कारण है की एडवरटाइजर हिंदी कीवर्ड पर एड्स चलाना कम कर दिया है. इसलिए अगर आपका ब्लॉग भी हिंदी में है तो यह प्रभाव देखने को अवस्य मिला होगा. चलिए जानते है जीरो CPC को कम कैसे करे मतलव अच्छा CPC के लिये क्या करे ?

आप हिंदी में ब्लॉग लिखते है हिंदी में ही लिखे लेकिन उसके सभी कीवर्ड को इंग्लिश में कर दे. इससे आपके ब्लॉग रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिलेगा, यह तो आपको अपने पुराने पोस्ट पर करना है.

इसके अलावा आपको 10- 20 High CPC लॉन्ग टेल कीवर्ड रिसर्च करके उसपर पोस्ट लिखना है और उसके सभी कीवर्ड को इंग्लिश में लिखना है, जिससे की यह गूगल पर आसानी से ranked हो जाये.

जब आपके इस पोस्ट पर विजिटर आना शुरु हो जायेगा तो आप देख पाएंगे की आपका CPC सामान्य हो जायेगा.

CPC कैसे बढ़ाये ?

सामान्यतः CPC- भाषा, देश, नीच एडवरटाइजिंग कोम्पेतिटर के ऊपर depend करता है, अगर आप इन सभी को अच्छा से समझ जाते है तो CPC बढ़ना आपके लिये उतना मुसकिल नहीं होगा.

चलिए जानते है आप किस तरह से अपने ब्लॉग का CPC बढ़ा सकते है ?

कीवर्ड researching- ब्लॉग लिखने से पहले उस ब्लॉग से रिलेटेड कीवर्ड researching जरुर कर ले और उस कीवर्ड को अपने ब्लॉग में शामिल करे जो हाई CPC वाला हो-

बाउंस रेट घटाए- बाउंस रेट घटने से आपके वेबसाइट पर शो हों वाला ऐड की व्यू टाइम बढ़ जाता है जिससे CPC पर अच्छा असर पड़ता है.

Also Read:-

Website Speed kaise Check karte hai sabh trika

Spam Score kya hai or Kaise kam kare aasani se

निष्कर्ष

आशा करता हूँ आप इस जानकारी से अपने गूगल अद्सेंस CPC आसानी से बढ़ा पाएंगे, ब्लॉग्गिंग से जूरी इसी तरह की समस्या के हल के बारे में अपनी भाषा में पढ़ना चाहते है तो आप मुझे फ्लो भी कर सकते है और अगर आपके मन में CPC Kaise Badhaye ? से जुडी कोई प्रसन है तो आप तत्काल निचे कमेंट कर सकते है.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.