Google Workspace क्या है? और कैसे उपयोग करे पूरी जानकारी.

चलिए फ्रेंड आपको फिर से एक New Post में स्वागत करता हूं इस Post में हम जानेंगे Google Workspace (About Google Workspace) के बारे में पूरी जानकारी, तो अगर आप किसी भी तरह से Google Workspace नाम सुना है तो यह Post Google Workspace के बारे में और भी जानकारी देगा.

अगर आप यह पोस्ट पढ़ते हैं तो आप यह जान पाएंगे कि Google Workspace क्या है?( और इसका उपयोग कैसे क्यों किया जाता है?

इससे पहले वाले पोस्ट में मैंने Google Meet के बारे में बताया था. अगर आप Google Meet के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

चलिए सबसे पहले हम जानते हैं Google Workspace क्या है?

गूगल वर्कस्पेस क्या है? (what is google workspace)

Google Workspace काम करने का एक ऐसा जगह (marketplace) है जहां पर आपको गूगल का बहुत सारी सुविधा टूल्स, सॉफ्टवेयर मौजूद रहता है जैसे गूगल का ईमेल, गूगल कैलेंडर गूगल doc, गूगल मैप, गूगल मीट, गूगल ड्राइव. गूगल वर्क स्पेस का कहना है कि गूगल वर्कर स्पेस में वह सभी चीज है जो एक बिजनेस को चलाने के लिए जरूरी होता है.मतलब साफ़ है की google workspace marketplace है

चलिए देखते हैं कि गूगल वर्कर स्पेस में क्या-क्या मौजूद है.

गूगल वर्क स्पेस में क्या क्या शामिल है नीचे आप देख सकते हैं?

  • google meet
  • Gmail account
  • google calendar
  • google docs
  • google drive
  • and more

आपको बता दूं कि गूगल meet फ्री प्लेटफार्म नहीं है इसका उपयोग करने के लिए आपको चार्ज देना पड़ता है लेकिन आप इसके ट्रायल का उपयोग कर सकते हैं गूगल वर्क स्पेस को आप आप ₹625 में शुरू कर सकते हैं जो प्रति मंथ के हिसाब से होता है. जिसमें आपको 2TB क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है.

चलिए अब जान लेते हैं कि गूगल मीट का उपयोग कैसे करें (HOW TO USE GOOGLE MEET)

इन्हें भी पढ़ें: google account kya hai?

Google Workspace का उपयोग कैसे करें?

गूगल वर्क एक्सप्रेस का उपयोग करने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि गूगल वर्क स्पेस किन-किन के लिए हैं? तो नीचे आप देख सकते हैं गूगल वर्कस्पेस का उपयोग कौन कौन करता है (what is google workspace use for). या किस किस तरह का सलूशन मिलता है.

  • बिजनेसमैन
  • डेवलपर
  • इंटरप्राइज
  • एजुकेशन
  • इंडिविजुअल

तो आपने देखा कि गूगल वर्कस्पेस का उपयोग कौन-कौन और किस-किस सलूशन के लिए किया जाता है. अब मान कर चलिए कि आप एक डेवलपर है तो गूगल वर्क स्पेस से आप किस तरह का सलूशन ले सकते हैं.

एक डेवलपर को बहुत सारे चीजों की आवश्यकता होती है और वह सब गूगल वर्क स्पेस पर मिलता है. जैसे गूगल ड्राइव का एपीआई, एडमिन एसकेडी, जीमेल एपीआई, गूगल कैलेंडर ए पी आई, एडमिन कंसोल, ग्रुप में ग्रेशन एपीआर ऐसी ढेरों सारी सुविधा गूगल वर्क वर्कस्पेस पर एक डेवलपर के लिए मौजूद है.

जिसका उपयोग डेवलपर गूगल वोर्क्स्पस का मंथली प्लान खरीद करके उपयोग करता है.

इन्हे भी पढ़े: डोमेन अथॉरिटी क्या है और कैसे बढ़ाये?

Google Workspace Account

गूगल वर्क स्पेस का उपयोग करने के लिए आपके पास गूगल वर्क स्पेस अकाउंट होना जरूरी है.

तो चलिए जानते हैं कि गूगल वर्क एक्सप्रेस अकाउंट कैसे बनाते है?

गूगल वर्कस्पेस पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर लॉगइन करना है और ठीक गूगल ऐप में जाना है और वहां खोजना है गूगल वर्कस्पेस एप्लीकेशन को और इसे ओपन करना है. अगर आपको तरीकों से गूगल वर्कस्पेस नहीं मिलता है तो आप गूगल में सर्च कर सकते हैं उस वेबसाइट का पहुंच सकते हैं.

जब आप गूगल space साइट को ओपन करेंगे तो वहां देखेंगे निशुल्क आजमाइश शुरू करें का बटन दिखेगा उसको क्लिक कर देना है.

अब आप कुछ ही एस्केप में गूगल वर्क स्पेस पर अकाउंट बना लेंगे.

इन्हे भी पढ़े: गूगल कलेंडर क्या है और कैसे इस्तेमाल करे?

गूगल वर्कस्पेस प्राइसिंग.

गूगल वर्कस्पेस में आपको बेसिकली तीन प्लान मिलता है. बिजनेस स्टार्टर, बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस. चलिए तीनों के प्राइस के बारे में बताता हूं.

बिजनेस स्टार्टर के लिए गूगल वर्कस्पेस का प्राइजिंग है ₹125 प्रति मंथ

बिजनेस स्टैंडर्ड के लिए गूगल वर्कस्पेस का प्राइसिंग है ₹672 प्रति मंथ

बिजनेस प्लस के लिए गूगल वर्क एक्सप्रेस का प्राइजिंग है 1260 रुपया per month.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में अगर आपको कोई भी जानकारी समझ में नहीं आता है आप मुझे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते हैं. उसका उत्तर आपको बताने का कोशिश करूंगा तो चलिए मिलते हैं एक नई पोस्ट में और सीखते हैं ब्लॉकिंग के बारे में नई नई जानकारी.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.