Google Search Console क्या है और कैसे यूज़ करते है सभी टूल्स की जानकारी

Google Search Console क्या है

इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google Search Console क्या है और अगर आप एक वेबसाइट या ब्लॉग ओंनेर(मालिक) है  तो आपको गूगल सर्च कंसोल का यूज़ कैसे करना चाहिए.

हम एक वेबसाइट तो बना लेते है लेकिन हमें पता नहीं होता है की हमारे वेबसाइट पर क्या हो रहा है, वेबसाइट की कंटेंट लोगों तक पहुँच भी रही है या नहीं, हमें अपने वेबसाइट पर क्या क्या  सुधार करने की जरुरत है और हम उसमे सुधर कैसे कर करेंगे, यह सभी प्रसन का उत्तर हमें गूगल सर्च कंसोल से मिल जाता है.

दोस्तों हम ब्लॉगर इतनी मेहनत से लोगों के लिये पोस्ट लिखते है और वो पोस्ट सही लोगो तक नहीं पहुँचता है तो हमारा मेहनत और समय दोनों ही वेकार लगाने लगता है.

इसलिए हमें केवल पोस्ट लिखने और उसे पब्लिश करने पर सिर्फ ध्यान नहीं देना चाहिए, हमें यह भी जानना चाहिए की क्या हम जो लिख रहे है वो लोगों तक सही से पहुच भी रहा है या नहीं और अगर नहीं पहुँच रहा है तो हम उसके लिये क्या क्या कर सकते है.

तो आइये हम जानते है गूगल सर्च कंसोल के बारे में की गूगल हमारे लिये गूगल सर्च कंसोल क्यों बनाया और हम इसे कैसे यूज़ कर सकते है.

Google Search Console क्या है

गूगल सर्च कंसोल, गूगल का ही एक web सेवा है, जिसके मदद से वेबसाइट उपयोगकर्ता, अपने वेबसाइट के बारे में जानकारी पता है की, उसके वेबसाइट और उस वेबसाइट का कंटेंट गूगल में किस तरह से परफॉर्म कर रहा है.

वह अपने वेबसाइट के बारे में सभी जानकारी गूगल सर्च कंसोल के मदद से चेक कर पाता है, जैसे -: गूगल सर्च रिजल्ट में किस कीवर्ड पर उसका पोस्ट रैंक कर रहा है, कितनी बार कंटेंट लोगो को दिखाई देता है, और लोग उसे कितनी बार पढ़ता या उसपर क्लिक करता है, कितनी देर तक कोई रीडर या यूजर वेबसाइट पर समय देता है. और भी बहुत कुछ हम गूगल सर्च कंसोल के मदद से कर पते है.

यह गूगल सर्च कंसोल टूल्स का लिस्ट है. जिसका उपयोग उपयोगकर्ता अपने वेबसाइट के परफोर्मेंस देखने और उसमे सुधार करने के लिये करते है.

  • साईट ओंनेर्शिप वेरिफिकेशन
  • यूआरएल इंडेक्स
  • इम्प्रैशन,क्लिक और पोजीशन
  • क्रॉल
  • साईट माप
  • इश्यूज

अपने वेबसाइट के बारे में, गूगल सर्च कंसोल  के द्वारा जानकारी पाने के लिये सबसे पहले , गूगल सर्च कंसोल में अपने वेबसाइट को वेरीफाई करवाना होता है और अपने वेबसाइट के लिये साईटमैप को भी सबमिट करना होता है.

यह दोनों काम करने से गूगल अद्सेंस की अप्रूवल लेने में मदद करता है.

अगर आप जानना चाहते है की साईट ओंनेर्शिप वेरिफिकेशन कैसे करे तो आप पढ़ सकते है. अगर आप अपने साईट के लिये साईटमैप कैसे बनाते है और उसे गूगल सर्च कंसोल में कैसे सबमिट करते है, यह भी जान सकते है.

गूगल सर्च कंसोल टूल्स

अब हम यह तो जान गए है की google-search-console-क्या-है. अब हम यह जानते है की गूगल सर्च कंसोल का कौन का टूल किस लिये यूज़ किया जात है.

यहाँ हम आपको गूगल सर्च कंसोल के सभी टूल्स का लिस्ट दे रहे है.

  1. खास जानकारी
  2. परफोर्मेंस
  3. यूआरएल की जाँच करे
  4. कवरेज
  5. साईटमैप
  6. हटाने की प्रक्रिया
  7. वेबसाइट के रफ़्तार के बारे में
  8. मोबाइल पर इस्तेमाल
  9. ब्रेडक्रम्ब वाला कार्ड
  10. साईटलिंक के लिये खोज बॉक्स
  11. मेनुअल एक्शन की रिपोर्ट
  12. सुरक्षा से जूरी समस्या..
  13. लिंक
  14. सेटिंग
  15. फीडबैक सबमिट करे
  16. यूआरएलजाँच टूल

यह सभी गूगल सर्च कंसोल का टूल्स है जिसके, अब हम जानेंगे की गूगल सर्च कंसोल टूल्स का उपयोग किस लिये किया जाना है

गूगल सर्च कंसोल टूल का यूज़ कैसे करे

गूगल सर्च कंसोल टूल्स और सीर्विस जिसका लिस्ट ऊपर में मैं दे चूका हूँ, अब हम जानते है की इसे यूज़ कैसे करते हैटूल.

खास जानकारी-:  यह गूगल सर्च कंसोल टूल आपको गूगल सर्च कांसोल के बाये साइड में सबसे ऊपर में मिल जाता है और जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपको एक अंकारा दिखाई देता है जिसमे आपके वेबसाइट के परफोर्मेंस के बारे में होता है की आपके वेबसाइट पर कितना आदमी क्लिक करता है. इसके साथ साथ निचे दिए रहता है कवरेज और बेहतर बनाने की रिपोर्ट.

परफोर्मेंस-:  खास जानकारी में आपको तीन सर्विस या अंकारा देखने को मिला था, जो की अलग अलग था.

गूगल सर्च कंसोल परफोर्मेंस टूल के मदद से आप अपने वेबसाइट के बारे में कुल क्लिक, क्लिक मिलने की दर, कुल इम्प्रैशन, औसत स्थान के साथ साथ यह भी रिपोर्ट मिलता है की आपके वेबसाइट या ब्लॉग का कौन सा पोस्ट पर कितना विसिटर आता है विसिटर मोबाइल पर आपका पोस्ट पढ़ात है या डेस्कटॉप पर आपके विसिटर किस देश से आ रहा है उसकी ऐज क्या है,  मेल है या फीमेल सभी जानकारी परफोर्मेंस टूल के मदद से आप देख सकते है.

बाकि गूगल सर्च कंसोल टूल के बारे में 

आपको अगर यह चेक करना है की आपके वेबसाइट का कंटेंट गूगल पर सही से दिख रहा है, की नहीं, तो आप कवरेज टूल के मदद से यह देख सकते है और अगर आपका कंटेंट गूगल सर्च में नहीं सो हो रहा है तो इसका भी अंकारा आपको यंही देखने को मिल जायेगा.

अगर अपने वेबसाइट के लिये गूगल सर्च कंसोल के मदद के साईटमैप को सबमिट करना चाहते है, तो आप साईटमैप टूल  का यूज़ कर सकते हो, आप यंहा से यह भी चेक कर सकते हो आपके साईट मैप पर यूआरएल एक्टिव है या नहीं  है.

अगर किसी यूआरएल को अपने वेबसाइट से हटाना कहते हो तो आपको हटाने के टूल का उसे करना होगा.

आप को अगर अपने वेबसाइट के रफ़्तार के बारे में जांचना है की आपकी वेबसाइट की  स्पीड कितनी है तो, आप स्पीड चेक करने वाले टूल का यूज़ कर सकते है.

अगर आपको यह चेक करना है की आपके वेबसाइट पर कितने लिंक है तो आप इसे भी चेक कर सकते है, इसे चेक करने के लिये आपको लिंक वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.

अगर आपको यह चेक करना है की आपके वेबसाइट पर कितनी बार क्रॉल हो रहा है तो आप सेटिंग से चेक कर सकते है , सेटिंग वाले आप्शन में आपको अपने साईट मालिकाना हक के बारे में भी जानने को मिल जाता है .

इसे भी पढ़े

वर्डप्रेस ब्लॉग का बैकअप कैसे ले 

माइक्रो नीच ब्लॉग इडिया हिंदी में जानिए 

डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाये और टॉप में रैंक करे 

निवेदन

मुझे आशा है की आपको यह पोस्ट(google search console क्या है और कैसे यूज़ करते है सभी टूल्स की जानकारी) अच्छा लगा होगा. फिर भी अगर कोई इस पोस्ट से जूरी कोई प्रसन है आपके मन के तो हमें भी सोंचने का मौका दे और अपना सौंच हमसे साझा करे.

जय हिन्द जय हिंदी.

आप हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है.

 

 

 

 

 

 

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.