Google Shopping क्या है? और कैसे इस्तेमाल करे? पूरी जानकारी.

आपने गूगल का अलग-अलग प्रोडक्ट्स के बारे में सुना होगा, लेकिन आज मैं आपको गूगल की ऐसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दूंगा जिसके द्वारा आप बहुत सारे प्रोडक्ट्स को खरीद सकते है और प्रोडक्ट के बारे में जान और तुलना भी कर सकते है, जी मैं आज आपको गूगल शौपिंग के बारे में बताऊंगा, की Google Shopping क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे क्या जाता है..

इंडिया में लोंग जायदा तर अमजोंन और फ्लिप्कार्ट से की ऑनलाइन खरीदारी करते है जिसका मतलव साफ है की लोगों को इसके बारे में जायदा जानकारी है, और इसपर विश्वास करते है.

लेकिन आप जब गूगल शौपिंग का इस्तेमाल करके कुछ खरीदेंगे तो आपको गूगल शौपिंग पर भी विस्वाश हो जायेगा की सही में गूगल शौपिंग भी एक अच्छी शौपिंग साईट है.

अब गूगल शौपिंग का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह जानना जरुरी है की गूगल शौपिंग क्या है और गूगल शौपिंग कैसे काम करता है और गूगल शौपिंग का उपयोग कैसे करे? तो चलिए सबसे पहले जानते है की गूगल शौपिंग क्या है

Google Shopping क्या है
google shopping kya hai?

Google Shopping क्या है?

जब आप किसी भी ऑनलाइन शौपिंग साईट पर जाते है तो वह साईट आपको केवल उस साईट पर लिस्टेड प्रोडक्ट्स को ही दिखता है , लेकिन गूगल शौपिंग एक अलग तरह का शौपिंग साईट है, जिसपर आपको गूगल शौपिंग पर बेंचे जाने वाले प्रोडक्ट्स के साथ साथ उन भी प्रोडक्ट्स को भी दिखता है जो अलग-अलग ऑनलाइन शौपिंग साईट पर बेचा जाता है.

सबसे खास बात यह है की जब यंहा आप किसी प्रोडक्ट्स को सर्च करते है तो सबसे अच्छा प्रोडक्ट्स आपके सामने दिखता है, इतना ही नहीं आप अलग अलग शौपिंग साईट पर उस प्रोडक्ट्स का प्राइस आदि को देख सकते है जिससे आपको गूगल शौपिंग पर ही प्रोडक्ट्स की तुलना करने को मिल जाता है.

आप गूगल शौपिंग का इस्तेमाल करते हुए फ़िल्टर भी कर सकते है जिससे आपको अपना सटीक प्रोडक्ट खोजने में खाफी मदद मिलता है. गूगल शौपिंग साईट कैसे इतेमाल करते है इसे हम निचे सीखेंगे.

google shopping इस्तेमाल कैसे करे?

गूगल शौपिंग का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल सर्च बॉक्स में टाइप करना होगा गूगल शौपिंग या फिर अगर आप मोबाइल पर इस्तेमाल करना चाहते है तो गूगल शौपिंग एप्प को भी डाउनलोड कर सकते है.

गूगल शौपिंग को ओपन करने के बाद आपको इसका साधारण सा इंटरफ़ेस नजर आ जायेगा जहाँ से आप गूगल शौपिंग का इस्तेमाल कर सकते है.

अब यहाँ कुछ खोजने के लिये गूगल शौपिंग सर्च बॉक्स में प्रोडक्ट का नाम लिखना होगा. जैसे नोकिया का मोबाइल खोजना है तो लिखेंगे नोकिया 8.1 तो आपके सामने नोकिया 8.1 का जितना भी आप्शन होगा आपके सामने आ जायेगा और आप देख पाएंगे की अलग अलग शौपिंग साईट पर नोकिया 8.1 का प्राइस कितना है.

इसी तरह से आप कोई भी अन्य प्रोडक्ट्स को भी यहाँ खोज सकते हो.

यहाँ आपको एक बात को धयान रखना है की जब आप गूगल शौपिंग पर कोई भी प्रदुक्ट्स को खोजते है तो वह वह प्रोडक्ट्स अलग-अलग शौपिंग साईट से भी लिया जाता है और उसे आपको दिखाया जाता है. जिससे हम गूगल शौपिंग साईट को एक ऑनलाइन कोम्पैरे साईट के तरह भी इस्तेमाल कर सकते है.

गूगल शौपिंग सेटिंग

अगर आप गूगल शौपिंग का इस्तेमाल करते है या करना चाहते है तो आपको गूगल शौपिंग की कुछ सेटिंग के बारे में अवस्य जानकारी होना चाहिए जिससे आप अच्छे से गूगल शौपिंग का इस्तेमाल कर सकते है.

तो चलिए जानते है की गूगल शौपिंग की वो क्या सेटिंग्स है ?

गूगल शौपिंग फ़िल्टर सेटिंग आप्शन का यूज़ करना, अगर आप किसी प्रोडक्ट्स को गूगल शौपिंग पर खोजते है और आपके मन के मुताबिक रिजल्ट्स नहीं आ रहा है तो आप गूगल शौपिंग के फ़िल्टर वाले सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते है.

इसके अलावा भी आपको बहुत सारे आप्शन गूगल शौपिंग पर यूज़ करने के लिये मिलता है, लेकिन इसका इस्तेमाल कम होता है.

निवेदन

आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट से गूगल शॉपिंग के बारे में एक नयी जानकारी जानने को मिला होगा, आपको आप जान गए होंगे की गूगल शौपिंग क्या है और इससे ऑनलाइन शॉपिंग कैसे किया जाता है.

हालाँकि इंडिया के छोटे शहरों में अभी गूगल शॉपिंग का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिये बहुत कम ही किया जाता है. इसलिए अभी इसके बारे में बहुत कम लोंग ही जानते है.

इस पोस्ट से जूरी अगर किसी प्रकार की जानकारी आपके दिमाग में है तो आप मेरे साथ साझा कर सकते है. मैं उसका उत्तर आपको देने का प्रयास करूँगा. मिलते है एक नए पोस्ट में जय हिन्द.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.