Smartphone से लिया गया Photo को कहाँ और कैसे बेंचे? पैसे कमाये.

आपको अगर अपने स्मार्टफ़ोन से लिया गया फोटो बेचना है, तो सबसे पहले यह जानना जरुरी हो जाता है की किस तरह से फोटो को आप बेंच सकते है. और सबसे जायदा किस प्रकार के फोटो बिकता है?

सबसे पहले तो आप सोंच सकते है बिना आवश्यकता के लोंग कुछ नहीं खरीदते है. इस लिये आपको पहले इस बात की जानकारी होनी जरुर होनी चाहिए की फोटो की आवश्यकता किसे और क्यों होती है.

online photo kaise benche

सभी जानकारी को पढने से पहले आपको पहले ही बता देना चाहता हूँ की अगर आप अगर इसे 2-3 महीना में करके छोड़ देने वाले है तो यह फ़ील्ड आपके लिये नहीं है.

तो चलिए सबसे पहले जानते है की एक फोटो को कौन खरीदता है.

फोटो कौन खरीदता है?

जब आप अपने आस-पास एक बार गौर करेंगे तो आपको बहुत सी चीजो को देख पाएंगे की वहां आपको एक ना फोटो दिख ही जायेंगा. सुविधा के लिये मैं एक लिस्ट निचे दे रहा हूँ जिसे आप देख सकते है. किस फोटो खरीदने की किसे जरुरत होता है.

  • ब्लॉगर
  • वेब डिज़ाइनर
  • न्यूज़ एजेंसी
  • प्रिंट सेवा
  • और भी अधिक

आप इसे जितना सोंचंगे यह संख्या बढ़ता ही जायेगा.

यह जानने के बाद आपको यह जानना जरुरी होता है की आप अपने स्मार्ट फ़ोन से लिया गया फोटो को कैसे बेंच सकते है.

सबसे पहले आप एक बात जान ले की आप अपने किसी एक फोटो को एक बार ही नहीं अनेको बार बेंच सकते है, इतना ही नहीं एक ही फोटो को अलग-अलग फोटो सेल्लिंग वेबसाइट पर बेंच सकते है. इस लिये जब भी फोटो सेल करने का मन बनाये तो अनेको फोटो सेल्लिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाये, इस तरह के वेबसाइट, आपके द्वारा डाले गए फोटो का पैसा नहीं लेता है. लेकिन जब भी आपका फोटो बिकता है तो उसमे से कुछ परसेंट जरुर कटता है.

अब आपको एक फोटो सेल्लिंग वेबसाइट की एक लिस्ट की आवश्यकता होगी जहाँ आप फोटो सेल करने के लिये. फोटो दे सके.

फोटो बेंचने के लिये किस वेबसाइट को दें?

वैसे तो इंटरनेट पर इस तरह के काफी वेबसाइट है, लेकिन मैं आपको कुछ बेस्ट वेबसाइट का नाम निचे लिस्ट में दे रहा हूँ. वेबसाइट जितना पोपुलर होता है आपके फोटो उतना ही जल्दी बिकने का चांस होता है. इसलिए यहाँ केवल पोपुलर वेबसाइट का लिस्ट मिलेगा.

  • shutterstock
  • adobe stock
  • pixele
  • dreamstime
  • iStockPhoto
  • Bigstock
  • CanStockPhoto
  • Alamy
  • 123RoyaltyFree
  • Snapped4U
  • Crestok
  • 500px
  • Fine Art America
  • PhotoShelter
  • SmuMug
  • EyeEm
  • Depositphotos
  • Fotomoto
  • Getty Images
  • TourPhoto

Photo Selling Website पर अकाउंट कैसे बनाये ?

फोटो सेल्लिंग वेबसाइट पर अकाउंट आप बहुत ही आसानी से बना सकते है. यहाँ अगर सभी वेबसाइट पर अकाउंट बनाऊंगा तो मुझे एक ईमेल और जरुरत पड़ेगा.

चलिए मैं आपको किसी एक फोटो सेल्लिंग वेबसाइट पर अकाउंट बना कर दिखता हूँ. उसी के अनुसार आप सभी फोटो सेल्लिंग साईट पर अकाउंट बनायेंगे.

example के लिये मैं shutterstock पर फोटो सेलर अकाउंट क्रिएट करूँगा. वेबसाइट बनाने से पहले आपको धयान रखना है की इन सभी साईट पर दो तरह के अकाउंट बनाये जा सकते है पहला फोटो सेल करने वालों के लिये, और दूसरा फोटो खरीदने वालों के लिये.

फोटो सेल करने वालों के इए contributer अकाउंट होता है जैसे shutterstock contributer. इस लिये मुझे फोटो बेचना है तो shutterstock conterbuter साईट को गूगल में सर्च करेंगे.

shutterstock seller site
shutterstock contributor site address

आप उपर इमेज में देख सकते है, मैंने shutterstock contributor के साईट एड्रेस को हाईलाइट कर दिया हूँ. जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई पड़ेगा.

shutterstock par accounte kaise banaye
shutterstock signup

इसमे आपको सिग्न up वाले आप्शन पर क्लिक करना है, जब आप सिग्न up वाले आप्शन पर क्लिक करते है तो आपको कुछ इस तरह के नए फॉर्म देखने को मिल जाता है. आप निचे देख सकते है.

इस फॉर्म में आप कई खाली बॉक्स देखने को मिल जाता है, जिसमे पहला खाली बॉक्स में फुल नाम डालना है. यहाँ अपना नाम ही डाले क्योकि जब आपके बैंक अकाउंट पर पैसा आएगा तो इसी के अनुसार वेरीफाई किया जायेगा.

दूसरा खाली बॉक्स में आपको वो नाम डालना है जिसे आप लोगों को दिखाना चाहते है. जब आप अपने नीच से रिलेटेड नाम को यहाँ डालते है तो यह आपके लिये बोनस पॉइंट होता है, और आपके फोटो रैंक करने में काफी मदद मिलता है.

तीसरा खाली बॉक्स में ईमेल डालना है, और इसके बाद लास्ट बॉक्स में पासवर्ड डालना है पासवर्ड, पासवर्ड वो नहीं डालना है जो आपके ईमेल का है, यहाँ एक नया पासवर्ड डालना है जिसे आप shutterstock के लिये रहना चाहते है.

अब आपका शटर स्टॉक अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा.बस फोटो डालने के लिये आपको कुछ फोटो डालना और वेरीफाई करना है. चलिए जानते है shutterstock अकाउंट वेरीफाई कैसे कराया जाता है.

shutterstock अकाउंट को वेरीफाई कैसे करे?

shutterstock अकाउंट को वेरीफाई कराने के लिये आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में से उस फोटो को चुनना है जो बहुत ही अच्छा हो और 5MP वाले से ऊपर के कैमरा से इमेज लिया गया हो.

इसी तरह के 10 इमेज को सेलेक्ट कर लेना है और इमेज के अनुसार उसे रीनेम कर लेना है.

इसके बाद फोटो को अपलोड कर देना है अपलोड पूरा हो जाने पर आपको उस इमेज के अनुसार उसका titale और डिस्क्रिप्शन दे देना है. इसके बाद आपको उस इमेज के अनुसार 50 टैग को डालना है और केटेगरी सीओ सेलेक्ट कर लेना है.

आप इस इमेज को देखकर इसके बारे में अच्छे से समझ सकते है.

photo final submite kaise kare

आपको सब जरुरी डिटेल्स डालने के बाद लाल कलर submite वाले बटन पर क्लिक कर देना है. आपके द्वारा डाला गया फोटो रिव्यु 3 दिन के अन्दर हो जायेगा. अगर आपका 10 में से 3 फोटो approve हो जाता है तो शटर स्टॉक पर फोटो डालने के लिये तैयार हो जायेंगे.

इस तरह से दुसरे फोटो contributor साईट पर अकाउंट बना सकते है और, अपने मोबाइल से लिया गया फोटोज को बेंच सकते है.

निवेदन

आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट पढने में मजा आया होगा. इसी तरह के पोस्ट पड़ने के लिये आप इस ब्लॉग को जॉइन कर सकते है. इस ब्लॉग पर आपको नए नए वेबसाइट एप्लीकेशन और ब्लोग्गिग के तौर तरीके के बारे में बताया जाता है.

तो चलिए मिलते है एक नए पोस्ट में जय हिन्द.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.