Social Media Content क्या है? और कैसे बनाये?

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Social Media Content क्या है. (what is social media content) और कंटेंट कैसे तैयार किया जाता है. सोशल मीडिया कंटेंट तैयार करने के लिये बहुत सारे web एप्प और मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप आसानी से सोशल मीडिया कंटेंट को तैयार कर सकते है.

तो सबसे पहले हम जानेंगे की सोशल मीडिया कंटेंट की आवश्यकता क्यों होता है.

बहुत सारे डिजिटल कंपनी और वेबसाइट होता है जिसे लोंगो के बिच लाना होता है, और उसे लाने के लिये Social Media Content एक बहुत ही अच्छा रास्ता होता है.

चलिए अब जानते है की सोशल मीडिया कंटेंट क्या है? (What is Social Media Content)

Social Media Contet क्या है?
social media content kaise banaye

Social Media Content क्या है?

सोशल मीडिया कंटेंट एक डिजिटल पेज होता है जिसमे क्रेअटर प्रचार करने के लिये इन्फोग्रफिक टेक्स्ट और इमेज का सहायता लेता है, इन सभी के सहायता से क्रेअटर एक सोशल मीडिया कंटेंट बनता है.

जो कुछ इस तरह से होता है, निचे दिख रहा सोशल मीडिया कंटेंट pinterest के लिये बनाया गया है.

अगर आप मेरे pinterest अकाउंट को चेक करना चाहते है तो www.kyahairokaise.com pinterest पर क्लिक का सकते है.

कंटेंट बनाने के बाद क्रेअटर को इसे सोशल मीडिया साईट पर पुब्लिस करना होता है. जिसमे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, pinterest और ऐसे ही बहुत साईट है.

चलिए अब जानते है की सोशल मीडिया कंटेंट तैयार करने के लिये किस web एप्प, और मोबाइल अप्प्स का उपयोग किया जाता है.

सोशल मीडिया कंटेंट बनाने का बेस्ट टूल

सोशल मीडिया कंटेंट बनाने के लिये आपको इंटरनेट पर बहुत सारे टूल्स मिलेंगे जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन यहाँ नेचे मैं आपको सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएट करने बाले 20 टूल्स का लिस्ट निचे दे रहा हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से सोशल मीडिया कंटेंट बना सकते है.

सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएट टूल्स लिस्ट.

  • CANVA
  • SNAPSEED
  • INSHOT
  • MOJO
  • UNFOLD
  • MEMETIC
  • WORDSWAG
  • TASSI
  • OVER
  • VSCO
  • BOOMERANG
  • SMARTMOCUPS
  • MOCKUPHONE
  • TYPORAMA
  • COLLAGEABLE
  • VIDEO TYPER
  • PIXALOOP
  • VIDEO MEME

चलिए अब इन सभी सोशल मीडिया कंटेंट क्रेअटर टूल में से किसी एक टूल का उपयोग करके एक सोशल मीडिया कंटेंट को बनाते है.

इसे भी जाने:- API क्या है? इसका यूज़ कैसे क्यों जाता है?

सोशल मीडिया कंटेंट कैसे बनाये?

उदाहरण के लिये हम CANVA TOOL का उपयोग करके एक सोशल मीडिया कंटेंट को बनाते.

सबसे पहले आपको गूगल सर्च में CANVA सर्च करना है, और फिर CANVA.COM पर अपना एक ACCOUNT बना लेना है. इसके बाद आप CANVA का उपयोग कंटेट बनाने के लिये कर सकते है. और कुछ इस तरह का कंटेंट इमेज को बना सकते है.

सोशल मीडिया कंटेंट कैसे बनाये

आप जब किसी सोशल मीडिया कंटेंट मेकर एप्प या web का इतेमाल करते है तो सुरुआत में आपको एक कंटेंट तैयार करने में थोरा समय लग सकता है लेकिन इसे लगातार यूज़ करने के बाद आपको एक कंटेंट तैयार करने में बहुत ही कम समय लगेगा.

आप कंटेंट बनाने के लिये CANVA एप्प का भी आप इस्तेमाल कर सकते है,

जब आप इसे SIGNUP का लेंते तो आपको यहाँ बहुत सारे आप्शन मिलेगा, जैसे न्यू पेज, पेज का कलर चेंज करना, पेज की साइज़ चुनना, टेक्स्ट लिखना और टेक्स्ट की स्टाइल्स चेंज करना, फोटो इम्पोर्ट करना इसी तरह के आपको बहुत सारे आप्शन आपको यहाँ मिलेगा. बहुत सारे अच्छे सुविधा के लिये आपको इसका पेड मेम्बरशिप भी ले सकते है.

इसी तरह से आप सोशल मीडिया कंटेंट बना सकते है.

सोशल मीडिया कंटेंट प्रो टिप्स

आप सोशल मीडिया कंटेंट बनाना सिख जाते है तो आप fivver पर फ्रीलांसर अकाउंट बना करके वहां से भी पैसा कम सकते है, सुरुआत में आपको यहाँ बहुत ही कम काम मिलेगा लेकिन आप अपने कंटेंट को अच्छा से बनाते है तो यंहा आपको बहुत सारा आर्डर आना शुरु हो जायेगा.

अगर आप एक फ्रीलांसर के तोर पर सोशल मीडिया कंटेंट मेकर में करियर बनाना चाहते है तो आपको एडोबी illustrator सॉफ्टवेर को सिख सकते है. यह सॉफ्टवेर बहुत ही अच्छा है लेकिन आपको इसके लिये पे भी करना होगा.

निष्कर्ष

तो आपने इस पोस्ट में जाना की सोशल मीडिया कंटेट क्या है और एक कंटेट कैसे बनाया जाता है, इतना ही नहीं मैंने आपको सोशल मीडिया एप्प की लिस्ट भी देये है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सोशल मीडिया के लिये कंटेंट बना सकते है.

तो आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आप अच्छे से इस पोस्ट को पढ़कर समझ गए होंगे जाते जाते आप अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो तो निचे कमेंट कर सकते है. जय हिन्द मिलते है एक नए पोस्ट में.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.