Micro niche blog ideas in hindi पूरी जानकारी के साथ

micro niche blog ideas in hindi

आप अगर एक ब्लॉग बनाना चाहते है और आपको आईडिया नहीं आ रहा है की, आपको किस टॉपिक या niche पर ब्लॉग बनाना चाहिए तो ये पोस्ट आपके लिये है जिसमे आपको Micro niche blog ideas in hindi में पूरी जानकारी के साथ बताया गया है.

इसमे आपको जो भी niche बताया गया है, वो इस प्रकार की ब्लॉग niche है जिससे आप पैसा बना सकते है

माइक्रो niche ब्लॉग पर काम करना एक अकेले ब्लॉगर के लिये सबसे अच्छा डिसीजन होता है, कई लोग केवल यह सुनकर की “ब्लॉग्गिंग में अच्छा कमाई होता है” आ जाता है और जोभी थोरा बहुत जानकारी होता है उसपर 10-20 पोस्ट लिख देता है.

और फिर बलोग्गिंग के लिये टॉपिक खोजने लगता है और इसी में उलझ कर ब्लॉग्गिंग छोड़ देता है

इस लिये सबसे पहले कोई भी ब्लॉग्गिंग niche सेलेक्ट करने से पहले आप एक बार यह जरुर जान ले की क्या आप इस niche पर ब्लॉग्गिंग में क्या और कितना लिख सकते है.

दूसरा सबसे बड़ा सवाल है की क्या आपने जो माइक्रो ब्लॉग niche सेलेक्ट किये है उसके बारे में जानना आपको कितना पसंद है. कभी भी ब्लॉग्गिंग niche सेलेक्ट करे तो आपको इसका जवाब मिले तो ही आप उस ब्लॉग्गिंग niche को सेलेक्ट करे.

अब मै आपको कुछ Best blogging niche के बारे में आपको बता रहा हूँ जिसपर आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है.

Micro niche blog ideas in hindi

Micro niche blog ideas in hindi में दिए गए सभी लिस्ट ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में टॉप पर है इस इसलिए इसमे competition भी अधिक है.आप अच्छा लिखेंगे तो आप बहुत आगे तक इस में अपना लाइफ देख सकते है.

माइक्रो niche ब्लॉग आईडिया इस प्रकार है.

  1. हेल्थ एंड फिटनेस
  2. फैशन
  3. लाइफस्टाइल
  4. ट्रेवल
  5. बिज़नस एंड मार्केटिंग
  6. टेक्नोलॉजी एंड गेमिंग
  7. पर्सनल फाइनेंस

हेल्थ एंड फिटनेस

पूरी दुनिया में हेल्थ एंड फिटनेस ब्लॉग को बहुत जायदा खोजा जाता है, इस लिये अगर आप को इसका जानकारी है या आप इस क्षेत्र से जुरे है तो जरुर इस ब्लॉग niche पर काम कीजिये.

लगभग- लगभग सभी हॉस्पिटल और जिम सेंटर का अपना एक हेल्थ ब्लॉग होता ही है. निचे आप देख सकते है की हेल्थ ब्लॉग कैसा होता है.

myupchar.com एक हेल्थ ब्लॉग है.

फैशन

फैशन ब्लॉग भी बहुत ही जयदा सर्च किया जाता है, इस ब्लॉग पर जायदा लड़कियां आती है, अगर आप एक एफ्लियेत ब्लॉग बना कर उस पर फैशन की नयी प्रोडक्ट को शेएर करके लिखेंगे तो आप आसानी से पैसा earn कर सकते है.

इस पर आपको लार्की की नहीं कपड़ो के बारे में बटन परता है.

लाइफस्टाइल

अगर आपको जीवन से जूरी जानकारियों को लिखना है तो आप एक लिफेस्त्य्ल मैक्रो ब्लॉग niche को चुन सकते हो इसमे आपको किसी आदमी के लाइफ स्टाइल के बारे में बताना हटा है आप दुनिया के नाम चीन लोगो के रहन-सहन के बारे में भी लिख सकते हो. यह माइक्रो निचे ब्लॉग भी काफी ट्रेंड में रहता है.

ट्रेवल

आपको अगर खुय्मना और जगहों की जानकारी लोगो के साथ बताना पसंद है तो आप एक ट्रेवल ब्लॉग पर भी काम कर सकते हो अगर यह ब्लॉग इंग्लिश में होगा तो दुनिया भर के विसिटर आपके ब्लॉग पैर आयेंगे, जिससे आपके ब्लॉग की कमाई अच्छी होगी.

बिज़नस एंड मार्केटिंग

अगर आप economics की पढ़ाई करके घर पर बीते है और बुस्सिनेस के बारे में अच्छी जानकारी रखे है तो आप एक बुस्सिनेस एंड मार्केटिंग ब्लॉग पर जरुर काम कीजिये, बहुत संभावना होता है इस ब्लॉग को रैंक करने का.

टेक्नोलॉजी एंड गेमिंग

अगर आपको मशीन के बारे में लोगो को जानकारी देना हो तो आप टेक्नोलॉजी या गेमिंग के मैक्रो niche ब्लॉग पर अपना एक ब्लॉग बना सकते हो

पर्सनल फाइनेंस

अगर आप लोगो को फनेंस या बैंकिंग से लौन आदि लेने के तरीका के बारे में बताना चाह्तेहाई तो आप इस माइक्रो नीच ब्लॉग पर काम कर सकते है,

ऊपर बताये गए सभी Micro niche blog ideas in hindi बहुत जायदा लोगो के द्वारा सर्च क्या जाता है इस लिये इस पर आने वाले विसिटर रीडर भी काफी होता है जिससे इन सभ में से कोई भी ब्लॉग पर काम करने पर ब्लॉगर को अच्छी इनकम होता है .

इन्हे भी पढ़े:- एक मोबाइल में दो whatsapp कैसे चलाये 

निवेदन

आप इस micro niche blog ideas in hindi में से किसी पर काम करके ब्लोग्गिं से पैस्सा कम सकते है, इसके अलावा भी बहुत से सीक्रेट माइक्रो ब्लॉग्गिंग निचे है जिस पर आप काम करके बिना कोम्प्तिसिओन अपने ब्लॉग के रैंक करा सकते है.

अगर आप चाहते है की उस पैर भी ब्लॉग लिखू तो आप निचे कमेंट कीजिये.

आश्गा करता हं की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और अगर कोई प्रसन है मेरे लिये तो आप निचे पूछ सकते है, मिलते है एक नए पोस्ट में तब तक के लिये जय हिंदी जय हिंदी.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.