Google assistant hindi भाषा बोलने वाले कैसे इस्तेमाल करे

Google assistant hindi

अगर आप हिंदी बोलते है तो यह पोस्ट (Google assistant hindi भाषा बोलने वाले कैसे इस्तेमाल करे) आपके लिये है क्यों की इस पोस्ट में हम  गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करना सीखेंगे और यह भी सीखेंगे की आप हिंदी बोलकर कैसे गूगल असिस्टेंट से कोई हेल्प ले सकते है.

दोस्तों पूरी दुनिया में technology काफी बदल रहा है, और अगर हमें दुनिया के साथ चलाना है तो जो दुनिया अपनाता है उसे अपन्ना होगा, बदलते टेक्नोलॉजी के कारण हम पहले जो कल्पना कर रहे थे, वो अब कल्पना नहीं रह गया है.

चलिए जानते है Google assistant hindi बोलकर कैसे यूज़ करे.

Google assistant hindi बोलकर कैसे यूज़ करे

Google assistant hindi में करना चाहते है या इंग्लिश में सबसे पहले आपको google assistant को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा, अगर आप गूगल असिस्टेंट के बारे में खोजते आये है तो गूगल असिस्टेंट application आपके मोबाइल पर पहले से उपलब्ध होगा.

अब Google assistant hindi में इस्तेमाल करने के लिये , आपको निचे बताये गए स्टेप को जानना है.

जब आप पहली बार गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करके, इनस्टॉल करते हो तो आप जब भी कुछ बोलते हो तो गूगल इंग्लिश में आपको जवाब देता है, Google assistant hindi में बोले इसके लिये आपको पहले बार कुछ सेटिंग करना होता है.

स्तेप१) अनलॉक मोर्टे assistant फ्यूचर-  get start पर क्लिक करे.

स्टेप 2)  अब कुछ सेकंड में आपके सामने नया पेज खुल जायेगा – नेचे continue बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 3) अब एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको गूगल असिस्टेंट को कमांड करने के लिये अपनी आवाज को मैच करना होगा, जिसके लिये आपसे एक permission लेगा ( access your assistant विथ voice match ) आपको I Agree बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 4 ) voice सेट करने के लिये आप ok google बोलिए. इसी तरह फिर से ok google बोलिए , अब आपको दो बार hey गूगल बोलना है.

स्टेप 5 ) आब आपके सामने use screen content और उसके साथ get email with the latest tips दो आप्शन आ जायेगा अगर ईमेल पर टिप्स को पड़ना चाहते है तो सेल्क्ट रहने दीजिए और फिर स्क्रीन या गूगल असिस्टेंट को बंद कर दीजिये. गूगल असिस्टेंट हिंदी में बात करे इसके लिये जरुरी था अपने voice को match कराना.

Google assistant hindi सेटिंग

google assistant setting में जाना होगा, इसके लिये आपको गूगल असिस्टेंट को कमांड देना होगा, आप बोलिए गूगल असिस्टेंट सेटिंग में जाओ, या आप मैन्युअल गूगल असिस्टेंट सेटिंग में जा सकते है,असिस्टेंट में जाना होगा,

असिस्टेंट में जाने के बाद आप लैंग्वेज पर क्लिक करेंगे,

अब आपके सामने default इंग्लिश सेटिंग सेलेक्ट किया हुआ आ जायेगा, आपको उसे बदलकर हिंदी कर देना होगा, आप आप भाषा को सेलेक्ट करने के लिये स्क्रोल करेंगे तो गूगल असिस्टेंट हिंदी लैंग्वेज मिल जायेगा.

अब आपका Google assistant hindi में सेटिंग हो गया है अब आप अपनी हिंदी भाषा में गूगल असिस्टेंट से कोईभी काम करा सकते है.

गूगल असिस्टेंट को हिंदी में सेट करने के लिये आपको आपको अपने voice को भी सेट करने की भी जरुरत नहीं होता है लिकिन इसे आप सेट नहीं करेंगे तो आपको पहली बार आदेश देने के लिये अपने हाँथ का उपयोग करना होगा, गूगल असिस्टेंट को हैण्ड फ्री उसे करने के लिये आपको अपने voice को सेट करना पड़ेगा.

इन्हे भी पढ़े:- एक मोबाइल में दो WhatSapp कैसे चलाये?

Google assistant hindi में हुआ या नहीं

all सेटिंग करने के बाद जरुरत होती है, चेक करने का की आपका Google assistant hindi में बोलता है या नहीं, इसे जांचने के लिये आप कोई भी अपना सवाल गूगल असिस्टेंट से हिंदी में पूछे, आपको गूगल असिस्टेंट के तरफ से अब सभी सवाल का जवाब हिंदी में दिया जायेगा.

अब आप पूछे की गूगल आप अभी क्या कर रहे है?- अब गूगल असिस्टेंट आपको हिंदी में जवाब देगा.

निवेदन

आज उन सभी मोबाइल यूजर को उस सवाल का जवाब मिल गया होगा जो इंटरनेट पर यह खोजते रहता थाया गूगल असिस्टेंट से पुचाते रहता था की google can you speak in hindi, google assistant hindi language या google talk to me in hindi.वो सभी जो किसी न किसी तरह से यह जानना चाहता था की गूगल असिस्टेंट को हिंदी भाषा में कैसे सेट किया जाता है.

आशा करता हूँ, आज आपने गूगल असिस्टेंट को हिंदी ने सेटअप करना सिख गए होंगे, और अगर आपको यह जानने कोई भी परेशानी हुआ हो या आप नहीं समझे हो तो आप मुझे कुम्मेंट करके पूछ सकते हो. अपना कीमती समय देने के लिये आप धन्यबाद , मिलते है नए पोस्ट में जय हिन्द जय हिंदी.

 

 

 

 

 

 

 

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.