wordpress blog ka backup kaise le? or restore kaise kare

इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की wordpress blog ka backup kaise le, वो भी फ्री और अपने google drive में automatic . 


नये ब्लॉगर को शुरू में ये पता ही नहीं होता की उसके ब्लॉग का backup लेना चाहिए, जिसके कारण उसका मेहनत  और समय भी कई बार  बेकार हो जाता है और वह चाह कर भी उसे दोबारा नहीं ला सकता।


इसलिए आपको अपने वेबसाइट का बैकअप जरूर लेना चाहिए जिससे की आपका content और website सुरक्षित रह सके और समय आने पर दोबारा इस्तेमाल किया जा सके। 

wordpress blog ka backup kaise le
wordpress blog backup


Website backup kya hai ?


जब हम अपने website के themes, plugin और contents, आदि को अपने वेबसाइट के सिवा कही और भी सुरक्षित रखते है, और और दोबारा समय परने पर फिर से restore करते है तो इसे हम Website backup  कह सकते है।

 
website backup का महत्व हमें तब समझ में आता है जब किसी वजह से हमारा website या blog नस्ट हो जाता है। तब हमें यही website backup फिर से website restore करने में मदद करता है। 


wordpress blog ka backup kaise le


wordpress blog ka backup लेने के लिए हमें सबसे पहले अपने website पर लॉगइन करना है।  फिर dashbord में plugin >>new plugin पर जाकर serch baar में Backup लिखेंगे। हमारे सामने first position पर ही Updraft Plus WordPress Backup Plugin आ जायेगा उसे install और activete कर ले। 

wordpress blog ka backup kaise le
backup plugin


अब setting  वाले option पर क्लिक करे, क्लिक करते ही आपके सामने कुछ जरुरी setting को अपने अनुसार setting  करनी है वह है। 

  • file backup shedule 
  • database backup shedule 
  • choose your remote store 
  • include in files backup 
  • database encryption phrase 
  • email 
  • expert setting 

SETTING करे 


file backup shedule- में आप यह तय करते है की backup की कितने दिन पर हो। weekly सलेक्ट करना चाहिए। 
database backup shedule-  को भी आप weekly ही रखे। इसमें आप सेट करते है की database( इनफार्मेशन ) कितने दिन पर बैकअप हो।  
choose your remote store- यंहा आप यह तय करते है की आपका backup कंहा हो, आप यंहा पर google drive को चुने। 
include in files backup- यंहा आप यह तय करते है की आप किसे(प्लगिन्स, थीम्स, उपलोड्स ) backup करना चाहते है। आप तीनो को select रखे। 
database encryption phrase- वैसे रहने दें। 
email                                     –  वैसे रहने दें।
expert setting                        –  वैसे रहने दें।


सभी सेटिंग करने के बाद नीचे save change पर पर क्लिक करे। 


PLUGIN ATTECHED TO GOOGLE DRIVE

wordpress backup plugin
wordpress blog backup plugin attecched


setting को save करने के बाद, Updraft plugin को Google Drive से जोड़ना होगा। जोड़ने के लिए Authenticate with Google वाले लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद यह आपको Google Drive के पेज पर भेज देगा जंहा आपको google drive को परमिशन देना है। परमिसन देने के लिए निचे allow बटन पर क्लिक करे। 


allow बटन पर क्लिक करते ही, यह फिर से Updraft page पर रीडायरेक्ट हो जायेगा जंहा निचे दिए गए Complite Setup  पर क्लिक कर दे। 


अब आपका wordpress blog automatic backup हो के लिए तैयार है और हर week authomatic backup लेता रहेगा। आप इसे समय समय पर एक चेक करके देख सकते है की यह बैकअप ले रहा है की नहीं। 

also read

<<xml sitemap kaise kare

<<yoast seo plugin setting kaise kare?


RESTORE KAISE KARE


अब अगर आपके WordPress Blog या Website से कोई contante crash हो जाता है तो, आप ऐसे दोबारा restore कर सकते है। Restore करने के लिए setting फिर Updraft plus बैकअप plugin को सेलेक्ट करे फिर Backup/Restore को, फिर backup date को और लास्ट में restore बटन पर क्लिक कर देंगे।

 
restore बटन पर क्लिक करते ही , आपका crash हुआ कंटेंट फिर से आ जाएगा।

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

2 thoughts on “wordpress blog ka backup kaise le? or restore kaise kare

  • अप्रैल 15, 2020 at 11:39 पूर्वाह्न
    Permalink

    Bahut accha post likha hai blog kya hota hai? aur kaise banate hai bhut hi details ke saath information share kiya hai dhwnayawad

    Reply
  • मई 16, 2020 at 7:30 पूर्वाह्न
    Permalink

    धन्यवाद आपने बहुत ही उपयोगी पोस्ट लिखा है। किसी भी ब्लॉग के लिए उसका बैकअप लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि आपकी वेबसाइट कभी भी और किसी भी करना से हैक हो सकती है । इसीलिए इस तरह से बैकअप लेकर के हम सुरक्षित रह सकते है ।

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.