गूगल एड्स क्या है? और कैसे ADS लगाएं, पूरी जानकारी

इस पोस्ट में आप जानेंगे गूगल एड्स के बारे में (about google ads) कि गूगल एड्स क्या है? (what is google ads) और इसका इस्तेमाल गूगल पर ऐड्स दिखाने के लिए कैसे किया जाता है. तो अगर आप गूगल एड्स के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बने रहिए.

दोस्तों अभी का समय ऐसा है कि सभी छोटे से परे बिजनेसमैन अपना प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रचार ऑनलाइन करना चाहते हैं ऑनलाइन में भी खास गूगल पर क्योंकि गूगल पर लाखों-करोड़ों विजिटर हमेशा रहते हैं.

तो अगर आप भी किसी भी प्रकार का प्रचार गूगल पर दिखाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है. गूगल पर एड्स कैसे दिखाया जाता है, यह जानने के लिए सबसे पहले गूगल एड्स के बारे में जानना होगा कि गूगल एड्स क्या है?

तो चलिए सबसे पहले जानता है गूगल एड्स क्या है? (what is google ads)

google ads kya hai
google ads kya hai?

गूगल एड्स क्या है? (what is google ads)

गूगल एड्स क्या है?

गूगल एड्स गूगल का ही एक प्लेटफार्म है, जिसके मदद से गूगल पर ऐड दिखाया जा सकता है, आप अपने बिजनेस को गूगल एड्स के मदद से grow कर सकते हैं, इसकी मदद से आप अपने कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट और सर्विस एज का प्रचार कर सकते हैं.

गूगल एड्स की मदद से बहुत ही आसानी से वेबसाइट पर विजिटर्स लाया जा सकता है.

जब आप गूगल एड्स पर अपना एड्स रन करते हैं तो आपके, बिजनेस फोन कॉल्स, वेबसाइट विजिट, शॉप डिजिट्स इनक्रीस हो जाता है जिससे आपका प्रोडक्ट और सर्विसेज के बिकने(SELL) का चांस बढ़ जाता है.

गूगल एड्स पर ADS दिखाने के लिए आप ₹100 के बजट से भी शुरू कर सकते हैं.

इन्हे भी जाने: API क्या कैसे कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी.

गूगल एड्स कैसे काम करता है? (how works google ads)

गूगल एड्स कैसे काम करता है?
गूगल एड्स कैसे काम करता है?

गूगल एड्स कैसे काम करता है यह समझने के लिए आपको मैं कुछ स्टेप्स के द्वारा बताने का प्रयास करता हूं.

सबसे पहले आपको अपना Goal बनाना होता है कि, आप किस तरह के बिजनेस को ग्रो( Grow) करना चाहते हैं जैसे शॉप, वेबसाइट, सर्विसेज, प्रोडक्ट इत्यादि

फिर आपको यह डिसाइड (decide) करना होता है कि आप कहां पर एडवर्टाइज (advertise) करना चाहते हैं, उस एरिया को सेलेक्ट करना होता है.

इसके बाद आपको एड्स के लिए बैनर बनाना होता है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट के अनुसार इमेज और short sentence इत्यादि इंफॉर्मेशन शामिल कर सकते हैं.

फिर आपको अपना बजट (budget cap) सेट करना होगा कि आप अपने ads को दिखाने के लिए कितना बजट इन्वेस्ट करना चाहते हैं.

इसके बाद अपना ऐड्स दिखाने के लिए लाइव (Live) कर सकते हैं.

तो अब आप जानते होंगे कि गूगल एड्स कैसे काम करता है और एक ऐड्स दिखाने के लिए आपको किन-किन steps से गुजरना होता है. अब आपको बता दूं कि गूगल पर ऐड लगाने से पहले आपको कीवर्ड रिसर्च जरुर कर लेना चाहिए जिससे आपको पता चल पाएगा कि किसकी वर्ड फॉर कितना विजिटर आता है और उस कीबोर्ड पर गूगल एड्स चलाने के लिए कितना रुपया लगेगा इत्यादि.

गूगल कीवर्ड प्लानर क्या है और कैसे काम करता है जानने के लिए आप पढ़ सकते हैं.

इन्हे भी जाने: गूगल chromecast क्या है? पूरी जानकारी

एडवांस्ड कैंपेनिंग

google advanced campaigns
गूगल एडवांस्ड campaigns क्या है?

गूगल एड्स के एडवांस्ड कैंपेनिंग के सहायता से आप गूगल एड्स का और भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं,

गूगल एडवांस कैंपेनिंग के हेल्प से आप एड्स की अलग-अलग फॉर्मैट्स साइज और तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे नीचे मैं आपको कुछ कैंपेनिंग का लिस्ट दे रहा हूं इसे देखकर आप आसानी से समझ पाएंगे कि एक्चुअली एडवांस कैंपेनिंग का उपयोग किस लिए किया जाता है.

  • Search Campaigns
  • Shopping Campaigns
  • Display Campaigns
  • Video Campaigns
  • App Campaigns

एडवांस कैंपेनिंग में आपको इसके अलावा भी कई और हेल्पफुल टूल्स मिलता है.

इन्हे भी जाने: गूगल अलर्ट क्या है? पूरी जानकारी?

गूगल एड्स कैसे यूज़ करें?

google ads kaise use kare
google ads kaise Use kare

गूगल पर एड्स दिखाने के लिए आपको गूगल ADS को कैसे यूज़ किया जाता है? यह जानना होगा.

चलिए जानते हैं कि गूगल एड्स का उपयोग ऐड्स लगाने के लिए कैसे किया जाता है?

जैसा कि मैंने आपको बताया की गूगल एड्स किस लिए यूज किया जाता है, इसलिए अगर आप भी अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस का प्रचार गूगल पर चरना चाहते है तो जानिए गूगल एड्स कैसे यूज़ किया जाता है.

  • सबसे पहले आपके पास गूगल का एक अकाउंट होना चाहिए.
  • इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट के लिये एक एड्स बनायेंगे.
  • फिर गूगल एड्स पेज पर जायेंगे.
  • इसके बाद एड्स क्रिएट करेंगे.
  • कीर बजट सेलेक्ट करना होगा
  • फिर एड्स को लाइव कर देना होगा.

तो अब आप जान गए हैं कि गूगल एड्स कैसे यूज़ किया जाता है.

इन्हे भी जाने: CTR कितना होना चाहिए? ctrl मेन्टेन कैसे करे?

निष्कर्ष

तो आपने इस पोस्ट में जाना कि गूगल एड्स क्या है? (what is google ads) यह कैसे काम करता है? (how it works) और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है? (how to use google ads) गूगल एड्स के बारे में (about google ads) पूरी जानकारी जानने के बाद भी अगर आपके मन में Google Ads से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप मुझे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपको ब्लॉकिंग के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप इस वेबसाइट पर जानकारी पढ़ सकते हैं.

तो चलिए मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिंद.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.