Favicon क्या है? कैसे बनाये और वेबसाइट में लगाये

इस पोस्ट में आप जानेंगे फ़ेविकॉन के बारे में Favicon क्या है? और इससे जुडी पूरी जानकारी, आप अगर अपने web या फिर ब्लॉग पर अपनी पसंद की आइकॉन नहीं लगाये है तो यह पोस्ट आपके लिये है.

अपनी पसंद की फ़ेविकॉन लगाने से पहले यह जानते है की फ़ेविकॉन क्या है.

Favicon क्या है? 

Favicon क्या है?
Favicon क्या है?

favicon आपके वेबसाइट के लिए एक छोटा सा आइकन होता है जो कि आपकी पसंद का होता है और यह आपकी वेबसाइट का पहचान होता है इसकी सहायता से आपकी यूज़र सर्च रिजल्ट में आपकी वेबसाइट को पहचान पाता है । favicon, फाइब्रेट शब्द का सॉर्ट रूप है

वास्तव में favicon एक फाइल होता है जो favicon.ico है और इस फाइल को अपने वेबसाइट की रूट डायरेक्टरी मैं अपलोड करना होता है। वेबसाइट में फ़ेविकॉन कैसे लगते है यह आप निचे जानेंगे.

इंटरनेट पर कई फ़ेविकॉन जनरेटर वेबसाइट है, जिसके सहता से आप बिना किसी स्किल के अपने वेबसाइट के लाइट एक यूनिक फ़ेविकॉन जेनेरत कर सकते है.

फेविकॉन का उपयोग कहां पर होता है। 

इनका उपयोग आप अपने वेबसाइट के आइकन के रूप में कर सकता है। इसके अलावा अगर आप अपने किसी भी कंप्यूटर पार किया है कौन को आपने द्वारा बदलना चाहते हैं तो इस के रूप में भी कर सकते हैं

वर्ष 1999 से पहले किसी तरह का फ़ेविकॉन आपके वेबसाइट के लिये यूज़ नहीं होता था लेकिन वर्ष 1999 में ही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंटरनेट एक्स्प्लोरर को रिलीज़ कर दिया और यह इंटरनेट एक्स्प्लोरर फ़ेविकॉन को सपोर्ट करता था.

फ़ेविकॉन कैसे बनाते है (how do create a favicon)

अगर आप अपने वेबसाइट के लिये खुद से एक फ़ेविकॉन बनाना चाहते है तो निचे बताये गए तरीका को अपना कर आप अपने वेबसाइट के लिये एक फ़ेविकॉन बना सकते है है.

फ़ेविकॉन बनाने के लिये कुछ बातो को जानना आपके लिये जरुरी है, जो की निम्न है.

  1. फ़ेविकॉन बनाने के लिय एक फोटोशोप का जरुरत पड़ेगा जो की आपके पास होगा ही.
  2. फ़ेविकॉन बनाने से पहले, फ़ेविकॉन के आकार के बारे में जानना जरुरी है, जो निचे दिया गया है.
  3. फोटोशोप से फ़ेविकॉन फाइल बनाने के बाद उसे .ico file me convert करने के लिये इंटरनेट का सहायता लेना होगा.

चलिए अब जानते है की वेबसाइट के लिये फ़ेविकॉन का साइज़ कितना होता है?

वेबसाइट के लिये फ़ेविकॉन का साइज़

अलग अलग डिवाइस पर आपके वेबसाइट के लिये फ़ेविकॉन का साइज़ भी अलग-अलग होता है. मुख्य रूप से मोबाइल, टैब, और डेस्कटॉप पर सर्च किया जाता है तो आप चाहेगे की आपके फ़ेविकॉन का साइज़ भी इसी के अनुसार हो.

मोबाइल के लिये फ़ेविकॉन का साइज़ लम्बाई 16px और चौड़ाई 16px होता है.

विंडोज के लिये फ़ेविकॉन का साइज़ 32px और चौड़ाई 32px होता है.

इसके अलावा भी अलग डिवाइस के लिये फ़ेविकॉन का साइज़ अलग होता है, जैसे कुछ फ़ेविकॉन का साइज़ है-: 16px, 32px, 24px, 48px, 64px, 128px और 256px.

फ़ेविकॉन के बारे में इतना जानने के बाद आप आसानी से एक फ़ेविकॉन बना लेंगे. अगर आपने अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिये एक फ़ेविकॉन बना लिये है तो फ़ेविकॉन वेबसाइट में कैसे लगते है यह जानना होगा. चलिए जानते है की आसानी से वेबसाइट में फ़ेविकॉन कैसे लगाये है.

Website में favicon कैसे लगाये?

फ़ेविकॉन वेबसाइट में लगाने का तीन तरीका है. जिसमे मैं आपको तीनो तरीका के बारे में बताने वाला हूँ. चलिए सबसे पहले जानते है वह तीनो तरीका क्या है जिसके सहता से आप अपने वेबसाइट में फ़ेविकॉन लगा सकते है.

वेबसाइट में फ़ेविकॉन लगाने का पहला तरीकाप्लगइन के सहायता से

वेबसाइट में प्लगइन लगाने का दूसरा तरीका – वेबसाइट के हैडर.php में html कोड डाल करके

वेबसाइट में फ़ेविकॉन लगाने का तीसरा तरीका – होस्टिंग Cपैनल के रूट डायरेक्टरी में ico फाइल को अपलोड करके.

पहला तरीका में आपको सबसे पहले एक प्लग इन को इनस्टॉल करना होगा, प्लगइन को इनस्टॉल करने के लिये आप वर्डप्रेस के एडमिन पेनल में लॉग इन करेंगे और फिर प्लगइन सर्च बॉक्स में टाइप करेंगे फ़ेविकॉन, आपके सामने बहुत सारा रिजल्ट आ जायेगा यंहा सबसे जायदा रेटिंग वाला प्लग इन का इस्तेमाल कर सकते है.

वेबसाइट में फ़ेविकॉन को लगाने का दूसरा तरीका में आपको कस्तोमिज वाले आप्शन में जाना है और फिर हैडर.php फाइल को ओपन करना है और फिर head वाले सेक्शन में अपने फेविकोन html कोड को लगा देना है.

वेबसाइट में फ़ेविकॉन लगाने का तीसरा तरीका है अपने होस्टिंग CPanel को ओपन करके फाइल मनेजर में जाकर पब्लिक वाले फाइल में फ़ेविकॉन.ico फाइल को अपलोड करना.

इसे भी पढ़े

गूगल सर्च क्या है और कैसे काम करता है?

इन्फोग्रफिक क्या होता है और कैसे बनाये ?

conclusion

आशा करता हु आपको यह पोस्ट (favicon क्या है? और वेबसाइट में कैसे लगाये )अच्छा लगा होगा अगर आपको इस पोस्ट से क्कुछ जानने को मिला है तो आप हमें जरुर बताइए. और अगर कोई प्रसन है तो निचे कमेंट के मध्यम से बता सकते है.

जय हिन्द जय हिंदी.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.