Website Spam Score क्या है और कैसे Reduce करे?

इस पोस्ट में आप जानेंगे वेबसाइट स्पैम स्कोर के बारे में, Spam Score क्या है यह किस कारण से बढ़ता है और स्पैम स्कोर को कम (reduce) कैसे कैसे करे ? मतलब की स्पैम स्कोर के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ.

क्वेश्चन आंसर आदि वेबसाइट पर हम लोगो को कई बार यह बताते है की, आप जब भी ब्लॉग्गिंग में अपना कदम रखे तो ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ बेसिक बातो को अवस्य सिख ले क्योकि इसके बिना ब्लॉग्गिंग में सफलता पाना बहुत मुस्किल है.

जब आप बलोग्गिंग के बारे में बेसिक बातो को नहीं जानते है तो आप कुछ ऐसा करते रहते है जिससे आपको नुकसान होता रहता है और आपको पता भी नहीं चलता. जब तक आपको पता चलता है आप काफी गलतियाँ कर चुके होते है इसी गलतियाँ में से एक है वेबसाइट का स्पैम स्कोर का बढ़ जाना.

चलिए सबसे पहले हम जानते है की Spam Score क्या है ? और यह किसी वेबसाइट के लिये कितना जरुरी है.

Spam Score क्या है ?

Website Spam Score क्या है?

स्पैम स्कोर किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिये अच्छा नहीं होता है, जिस वेबसाइट का स्पैम स्कोर जितना अधिक होता है उस वेबसाइट को उतना अधिक असुरक्षित माना जाता है.

मतलब अगर आप जायदा स्पैम स्कोर वाले वेबसाइट पर जाते है तो आपके डाटा को चुरा सकता है या आपके वेबसाइट या ब्राउज़र में कोई वायरस आदि डाल सकता है.

हालाँकि, सभी जायदा स्पैम स्कोर वाला वेबसाइट आपके लिये असुरक्षित नहीं होता है. ऐसा मैं इस लिये बोल रहा हूँ की कई बार नए वेबसाइट या ब्लॉग ओंनर को यह पता नहीं होता है की वेबसाइट ग्रो करने के लिये क्या सही तरीका है और क्या गलत. उसको अपने वेबसाइट ग्रो करने के लिये इंटरनेट पर जो तरीका मिलता है वो बिना रिसर्च किये उसे अपने वेबसाइट के लिये करने लगता है.

और इस तरह अच्छे वेबसाइट का स्पैम स्कोर भी बढ़ जाता है.

अब हम कह सकते है की स्पैम स्कोर (SPAM SCORE) एक पैमाना है जिससे यह पता चलता है की कोई वेबसाइट कितना सुरक्षित है. स्पैम स्कोर पैमाना को moz कंपनी विकसित किया है.

किसी वेबसाइट का स्पैम स्कोर कैसे पता करे?

स्पैम स्कोर कैसे चेक करे?

अगर आप ब्लॉगर या किसी वेबसाइट का Owner है तो, आपको बार-बार स्पैम स्कोर चेक करने की आवश्कता होगी. जिससे आप पता लगा सके की आपके ब्लॉग का स्पैम स्कोर कही बढ़ तो नहीं रहा है.

जब आप backlink बनाते है तब भी आपको स्पैम स्कोर चेक करने की जरुरत होता है. आप जिस वेबसाइट से backlink बनाना चाहते है सबसे पहले आपको उस वेबसाइट का स्पैम स्कोर चेक करना पड़ता है.

अगर आप बिना चेक किये हाई स्पैम स्कोर वेबसाइट से backlink बनाते है तो आपके वेबसाइट का भी स्पैम स्कोर हाई हो जाता है.

इसलिए आप जब भी अपने वेबसाइट के लिये backlink बनाये तो स्पैम moz स्पैम स्कोर चेकर टूल से यह पतः कर ले की उस वेबसाइट का स्पैम स्कोर कितना है?

जिस भी डोमेन का स्पैम स्कोर चेक करना हो तो उस वेबसाइट के यूआरएल को कॉपी कीजिये और फिर स्पैम स्पैम स्कोर चेकर टूल में past करके उस वेबसाइट वेबसाइट का स्पैम स्कोर निकालिए.

स्पैम स्कोर क्यों बढ़ता है?

किसी वेबसाइट या डोमेन के स्पैम स्कोर के बढ़ने का कई सारे कारण होता है, इन्ही कारणों में से कुछ कारण को जानते है जिससे साईट के स्पैम स्कोर बढ़ जाता है.

  1. Expire डोमेन खरीदना:- expire डोमेन खरीदते है है तो हमें डोमेन नाम के साथ-साथ कई चीज मुफ्त में मिलता है जिसमे स्पैम स्कोर भी शामिल होता है.
  2. Spammed साईट से backlink:- backlink जब बनाते तो कई बार उस साईट से backlink बनाते है जिस साईट का स्पैम स्कोर हाई होता है, जिससे आपके साईट का भी स्पैम स्कोर हाई हो जाता है.
  3. साईट लिंक:- जब आप के साईट का लिंक किसी ख़राब साईट को पर डाल दिया जाता है, तब भी आपके वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ जाता है.
  4. डोमेन नाम:- आपके डोमेन नाम में अगर कोई ऐसा शब्द है जो नहीं होना चाहिए तब भी आपके साईट का स्पैम स्कोर बढ़ा जाता है.
  5. गन्दी पोस्ट:- अगर आप अपने साईट पर गन्दी पोस्ट लिखते है तो आपके वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ जाता है.

स्पैम स्कोर reduce कैसे करे ?

अगर आपके वेबसाइट अद्सेंस से अप्रूवल है और आपके साईट का स्पैम स्कोर बढ़ जाता है, और बढ़ता ही रहता है तो यह आपके लिये काफी नुकसान दायक होने वाला है.

हलांकि स्पैम स्कोर को बढ़ने से तुरंत रोका जा सकता है लेकिन बढे हुए स्पैम स्कोर reduce करने में थोड़ा समय लग सकता है. चलिए जानते है स्पैम स्कोर reduce कैसे करे?

स्पैम स्कोर को reduce करने के लिये सबसे पहले अद्सेंस कोड को अपने साईट से हटाये, जिससे आपके साईट पर आने वाला ख़राब विसिटर आना बंद कर देंगे? इसके बाद उस फोरम से अपना अकाउंट हटा ले जो सही नहीं है क्योकि यंही से आपके वेबसाइट के बारे में पता चलता है.

अपने वेबसाइट पर मजबूत SSL Certificate लगा ले, हालाँकि इसके लिये आपको अच्छा-खाशा पैसा देना पर सकता है, अगर आप अपने वेबसाइट से कमाई करते है तो आपको यह जरुर लगाना चाहिए.

20-25 दिन के ही अन्दर आपके साईट का स्पैम स्कोर reduce होना दिख जायेगा.

also read:-

Google data Studio क्या है ?

गूगल सर्च कंसोल क्या है कैसे उसे करे ?

गूगल अद्सेंस के लिये अप्लाई कैसे करते है ?

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.