Keyword Ranking kya hai or Rank kaise बढ़ाये ?

आज फिर एक नए पोस्ट में आपका स्वागत है. आज मैं आपको बताऊंगा Keyword Ranking kya hai (what is keyword ranking) कीवर्ड को रैंक कैसे किया जाता है? (How to Rank Keyword) वैसे तो ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने के लिये आपको हार्ड वर्क तो करना हीं चाहिए.

लेकिन स्मार्ट वर्क करके आप ब्लॉग्गिंग में बहुत जल्दी सफल दिलाता है. इसी सफलता पाने के लिये मैं आपको छोटी-छोटी लेकिन महवपूर्ण जानकारियां आपके साथ बताते रहते है.

इसलिए आज मैं आपको Keyword Ranking के बारे (About Keyword Ranking) हिंदी में जानकारी दूंगा.

चलिए सबसे पहले जानते है की कीवर्ड क्या होता है? (what is keyword)

keyword ranking kya hai
keyword ranking kaise kare.

Keyword क्या है ?

इंटरनेट पर बिना कीवर्ड के कुछ भी खोजना बहुत मुसकिल है जब आप इंटरनेट पर कुछ खोजते है तो खोजने के लिये कुछ न कुछ टाइप करते ही हो. आप खोजने के लिये जो टाइप करते हो वही कीवर्ड होता है.

इस प्रकार हम कह सकते है की हम इंटरनेट कुछ खोजने के लिये जिस शब्द का इस्तेमाल करते है उसे कीवर्ड कहा जाता है.

कीवर्ड कई प्रकार का हो सकता है, जैसे- एक शब्द वाला कीवर्ड (Single Word keyword), दो शब्द वाला कीवर्ड (two word keyword), तीन शब्द वाला कीवर्ड(Three Word Keyword), छोटी कीवर्ड (Small Keyword), लम्बी कीवर्ड (long tail keyword) आदि. कीवर्ड को उसके कार्य के अनुसार कई भागो में विभाजित किया गया है. जैसे कोई कीवर्ड इंटरनेट पर जायदा खोजा जाता है तो तो उस कीवर्ड को अधिक खोजे (High Search Volume) जाने वाला कीवर्ड कहा जाता है.

इसी प्रकार किसी कीवर्ड को इंटरनेट पर कम खोजा जाता है तो उसे कम खोजा जाने वाला कीवर्ड कहा जाता है.

Keyword Ranking क्या है ?

कीवर्ड क्या होता है यह जानने के बाद हमें जानना है कीवर्ड रैंकिंग क्या है ? तो चलिए जानते है कीवर्ड रैंकिंग क्या है- जब आप एक पोस्ट लिखते है तो उसमे अनेक कीवर्ड डालते है और सभी कीवर्ड का अपना एक रैंक होता है जो समय समय पर बदलता रहता है.

लेकिन यह तो कीवर्ड रैंक हो गया हम जानना चाहते है कीवर्ड रैंकिंग के बारे की keyword ranking kya hai होता है- जब आप अपने पोस्ट को उस पोस्ट से रिलेटेड किसी कीवर्ड पर सर्च इंजन इस पोजीशन पर ला लिया जाता है जहाँ से आपको उस पोस्ट पर आर्गेनिक व्यू मिलना शुरु हो जाए तो हम उसे कीवर्ड रैंकिंग कहते है.

कीवर्ड कितना जरुरी है ?

अगर आप ब्लॉगर है तो आपको पता ही होगा की आप कितना भी अच्छा आर्टिकल क्यों न लिख ले आपका आर्टिकल गूगल में तब तक अच्छी जगह पर रैंक नहीं करेगा जब तब आप अपने आर्टिकल में अच्छे ले कीवर्ड नहीं डालते है.

इसलिए बहुत जरुरी होता है की, जब भी एक ब्लॉगर कोई आर्टिकल लिखे तो उससे पहले उस आर्टिकल से रिलेटेड कीवर्ड को खोज ले. कीवर्ड खोजने के लिये आप गूगल कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल कर सकते है, यह बिल्क्क फ्री है.

अगर आप कीवर्ड खोजने के लिये पेड कीवर्ड फाइंडर टूल का इस्तेमाल करना चाहते है तो बहुत सारे इसी कीवर्ड फाइंडर टूल वेबसाइट है जहाँ आप उसकी प्लान को खरीद के कीवर्ड खोज सकते है.

कीवर्ड रैंक कैसे करे ?

अब आप तो समझ ही जाये होंगे की अगर अपने आर्टिकल को उसके उपयोगकर्ता तक पहुँचाना है तो कीवर्ड को रैंक करना ही होगा. चलिए जानते है की कीवर्ड को रैंक कैसे किया जाता है

कीवर्ड रैंक करने का सही तरीका

अगर आप निचे बताये गए तरीको को अपनाते हो तो आपके आर्टिकल का कीवर्ड जल्दी रैंक होता है.

  • आर्टिकल लिखने से पहले कीवर्ड जरुर खोजे- जब आप केवोर्ड को पहले से खोजकर रखते है तो आर्टिकल में यूज़ करना आसन हो जाता जाता है
  • पहले से रैंक आर्टिकल के लिंक को अपने आर्टिकल में जरुर इस्तेमाल करे– इससे गूगल बोट जब आपके रैंक हुआ पोस्ट पर आएगा तो आपके नए पोस्ट को भी रीड करेगा और रेंक करेगा.
  • आर्टिकल को रैंक करने के लिये मनुअली लिंक को गूगल सर्च कंसोल में डाल कर इंडेक्स करने का अनुरोध करे.- जब आर्टिकल इंडेक्स हो जाता है तो ही रैंक होने के लिये तैयार होता है.
  • सभी कीवर्ड में से एक फोकस कीवर्ड का चुनाव करे– इस focus कीवर्ड का इस्तेमाल अपने आर्टिकल के टाइटल, आर्टिकल, हैडर और जरुरत के अनुसार आर्टिकल में कई बार करे लेकिन धयान रखे कीवर्ड stuffing विल्कुल न करे.
  • कीवर्ड को बोल्ड कर दें– इससे गूगल बोट को कीवर्ड खोजने में आसानी होती है.
  • कीवर्ड ट्रांसलेशन का उपयोग करे– कीवर्ड ट्रांसलेशन का उपयोग करने से आपके यूजर और सर्च इंजन को आपके कीवर्ड पर अच्छा से फोकस करता है.

also read:-

google translate kaise use kare?

domain authorty kya hai or kaise badhaye?

Android Auto kya hai or kaise use kare ?

निष्कर्ष

आशा करता हूँ, आप इस पोस्ट को पढ़ के यह जन गए होंगे की keyword ranking kya hai और केवोर्ड को रैंक कैसे किया जाता है. फिर भी अगर आपको मन के कीवर्ड रैंकिंग से जुडी कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

ब्लॉग्गिंग, एप्लीकेशन, web और टेक्नोलॉजी से जुडी कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप मुझसे पूछ सकते है. आपके सवालों का जवाब हम जल्द से जल्द देने का पूरा कोशिश करेंगे.

.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.