Guest Post क्या है और कैसे किया जाता है पूरी जानकारी.

आज आप इस पोस्ट में Guest Post क्या है और कैसे लिखा जाता है, पूरी जानकारी बताऊंगा. यह पोस्ट सभी ब्लॉगर के लिये बहुत ही उपयोगी होने वाला है तो, इसलिए आप इस पोस्ट को अच्छा से समझिये और बताये गये विधि से गेस्ट पोस्ट लिखये.

वैसे तो सभी ब्लॉगर को गेस्ट पोस्ट के बारे में पहले से ही पता होता है की गेस्ट पोस्ट क्या होता है. फिर भी जानते है की की गेस्ट पोस्ट क्या है या क्या होता है

guest post kya hai

Guest Post क्या है?- (What is post guest)

गेस्ट पोस्ट क्या है?- जब हम किसी दुसरे के ब्लॉग या वेबसाइट पर एक गेस्ट के तो पर पोस्ट या आर्टिकल लिखते है और उस ब्लॉग का ओनर उस पोस्ट को पब्लिश करता है तो इस तरह के पोस्ट को गेस्ट पोस्ट कहा जाता है.

एक अच्छा गेस्ट पोस्ट से आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिये एक क्लिटी backlink मिलता है और यह backlink, doflow backlink होता है आपको यह पता ही होगा की DoFollow Backlink आपके ब्लॉग या वेबसाइट को ग्रो कराने के लिये कितना आवश्यक होता है.

इस लिये जायदा Quality backlink बनाने के लिये आपको जायदा गेस्ट पोस्ट लिखना चाहिए. अब आपको यह जानने की जरूत होगा की एक अच्छा गेस्ट पोस्ट कैसे लिखा जाता है?

गेस्ट पोस्ट कैसे लिखे?

गेस्ट पोस्ट लिखने का मकसद अपने पोस्ट या वेबसाइट को Grow करना होता है. इस लिये एक गेस्ट पोस्ट लिखते वक्त अपने वेबसाइट या ब्लॉग का जिक्र जरुर करना चाहिए. जिससे रीडर को यह जरुर पता चल पाए की यह पोस्ट किसके द्वारा लिखा गया है.

दूसरा सबसे महत्वपूर्ण बात है की आप backlink बनाने के लिये अपने ब्लॉग के कुछ जरुरी पोस्ट का लिंक जरुर बनाये क्योकि की जायदा तर गेस्ट पोस्ट, पोस्ट Grow और वेबसाइट या ब्लॉग को ग्रो करने के लिये ही लिखा जाता है.

यह सब तो आपको चाहिए इस लिये करना चाहिए, लेकिन आपको एक अच्छा गेस्ट पोस्ट लिखने के लिये उस वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट लिखने की जरुरत को भी धयान में रखना चाहिए साथ यह भी धयान देना चाहिए की आपके पोस्ट से उस ब्लॉग का छबि या किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे

गेस्ट पोस्ट करने की विधि

अब सभी जानकारी होने के बाद आप एक इच्छा गेस्ट पोस्ट लिख लेते है तो उसे किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश करना होता है- जो ब्लॉग या वेबसाइट गेस्ट पोस्ट करने अनुमति दिया होता है आप को उस ब्लॉग पर ही गेस्ट पोस्ट करना चाहिए और गेस्ट पोस्ट करने से पहले आप एक बार उससे ईमेल के द्वारा जरुर बात करना चाहिए और जिस तरह का पोस्ट लिखना चाहते है उसे भी बताना चाहिए की मै आपके ब्लॉग पर इस तरह का गेस्ट पोस्ट लिखना चाहते है.

जब वो आपको अनमति दे देता है है तो आप उसके अनुसार एक अछ्हा सा गेस्ट पोस्ट लिख कर दिए गए ईमेल पर पोस्ट को सेयर कर देना चाहये. वो आपके पोस्ट को गेस्ट पोस्ट के रूप में पुलिश कर दंगे.

also read:- Google Assistant क्या है और कैसे काम करता है?

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.