Intel क्या है? और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी।

आपके के पास अगर कोई computer या leptop आदि devices है तो, आपने Intel नाम सुना ही होगा। इस पोस्ट में आप जानेगे की Intel क्या है? और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी। 

इसे जानने के बाद आप अगर एक नया computer या leptop खरीदते है तो, इस पोस्ट से जरूर फायदा होगा, तो बने रहिये इस पोस्ट में। 

कंप्यूटर के सबसे आवश्यक भाग में computer के processor का सबसे जयादा भागीदारी होता है। computer का processor ही यह तय करता है की computer कितना फ़ास्ट आंकलन करेगा। 

processor को कई कंपनी बनता है। लेकिन सबसे अच्छा जो माना जाता है, वह है Intel का processor। चलिए जानते है Intel क्या है?

Intel kya hai

Intel क्या है? और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी। 

Intel एक processor और चिप बनाने वाली कंपनी है। जिसका मुख्यालय अमेरिका में है। i3, i5, i7 आदि इसके processors का नाम है। और पहली processor बनाने वाली कंपनी भी Intel ही है। अभी इसका लेटेस्ट वर्शन एटम (atom) है। 

इसे आप चेक भी कर सकते है की कौन campany का processor आपके computer (P.C) में है। और यह भी चेक कर सकते है की आपके computer का ram कितना है। इस सभी बेसिक इनफार्मेशन को इस विधि से चेक करे। 

computer (pc) का  processor

आप कभी कोई computer या leptop खरीदने जाते है, तो आपको जरूर चेक करना चाहिए की, इसमें किस कंपनी का processor लगा है। और इसमें कितना गीगा हर्ट्ज है। आप इसका ram, और processor वर्शन को भी चेक कर सकते है।  बाद आप एक परफेक्ट computer या leptop खरीद सकते है।

processor चेक करने के लिए आप सबसे पहले computer के सेटिंग में जाएंगे फिर सिस्टम वाले ऑप्शन में फिर About पर क्लिक कर देंगे। 

About पर क्लिक करते ही, आपके सामने एक बेसिक जानकारी आ जायेगी। इसमें डिवाइस नाम, processor, इंस्टॉलेंड ram, डिवाइस आईडी, प्रोडक्ट आईडी, सिस्टम टाइप, आदि से जुड़ी जानकारिया आ जायेगी। 

क्यों Intel प्रोसेसर 

इसमें अगर आपके processor Intel का है, तो बहुत अच्छा है।  क्योकि Intel का processor का  स्पीड अच्छा होता है और गर्म भी बहुत कम होता है। जिससे कंप्यूटर पर काम करते वक्त कठिनाई नहीं होती है। 

यह एक छोटा सा जानकारी था की, इंटेल क्या है? और इसे क्यों लेना सही है। 

हाँकी दूसरी कंपनी के processor भी अच्छी होती है, लेकिन कंप्यूटर खरीदने से पहले एक बार जरूर जानकारी ले की इस कंपनी का processor कैसा है। 

Also read:-

Google earth  क्या है? और कैसे use करे?

Backlink क्या है? और कैसे बनाते है?

Whatsapp क्या है? और Fingerprint Lock कैसे लगाए?

निवेदन 

आप हमें कमेंट करके बताये की यह पोस्ट Intel क्या है कैसा लगा, और अगर इससे जुड़ी कुछ और जानकारियाँ चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट जरूर दे। जय हिन्द

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.