Tag kya hai? और इसका means in Hindi में.

इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे शब्द के बारे में बताऊंगा जो सभी नये हिंदी भाषी मोबाइल यूजर के लिये जानना जरुरी है, जी आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा टैग के बारे में की आखिर Tag kya hai? और टैग means क्या होता है.

अगर आपको ब्लॉग्गिंग और टेक्नोलॉजी से जूरी जानकारी अच्छा लगता है तो आप मुहे फ्लो कर सकते है. पहले के पोस्ट में भी मैंने आपको ब्लॉग्गिंग और seo के बारे में बताया हूँ. तो हम पहले जानते है की टैग क्या होता है.

tag kya hai
tag kya hai

Tag kya hai?

टैग वर्ड youtube और दूसरी सोशल मीडिया एप्लीकेशन के आने के बाद नहीं हुआ है लेकिन टैग वर्ड को हम इसी कारण से जानने का प्रयास करते है, क्योकि जब आप सोशल मीडिया का उपयोग करते है तो इसी सोशल मीडिया एप्लीकेशन और साईट पर टैग नजर आता है.

इसलिए इस पोस्ट में मै सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी के अनुसार ही टैग के बारे में बताऊंगा की टैग क्या है या टैग means इन हिंदी में क्या होता है.

तो साधारण भाषा में अगर हम बात करे तो टैग means हिंदी में होता है चिप्पी. आप सब अगर हिंदी बोलते है तो चिप्पी वर्ड को तो सुने ही होंगे, जिसका विश्लेषण अगर करे तो यह होता है, किसी के साथ चिपका देना,

अब टैग क्या होता है इसे और अच्छे से जानने के लिये में एक उदाहरण ले रहा हूँ जिससे आप और भी अच्छे से समझ जायेंगे के टैग क्या होता है या Tag kya hai?

टैग के उदाहरण

वर्डप्रेस कके किसी पोस्ट में मैं टैग का कैसे इस्तेमाल करता हूँ, आप निचे उदहारण में देखा सकते है. मैं किसी एक ब्लॉग पोस्ट के लिये जायदा से जायदा 8-10 टैग का इस्तेमाल करता हूँ.

उस पोस्ट के लिये उसी के रिलेटेड लॉन्ग टेल कीवर्ड का इस्तेमाल टैग के रूप में करता हूँ. जिससे उस पोस्ट को रैंक होने में एक और भी रास्ता मिल जा है, अगर आप इस तरह से टैग का इस्तेमाल करते है तो संभवतः आपका पोस्ट भी गूगल के सर्च रिजल्ट में फर्स्ट पेज पर रैंक हो जाये.

टैग जायदा तर सर्च इंजन जैसे साइट्स के लिये बहुत जरुरी होता है, आपका कीवर्ड तो पोस्ट रैंक कराने के लिये जरुरी है ही लेकिन टैग का भी इसमे अच्छा भूमिका होता है.

youtube में टैग का मतलब

जब आप youtube में किसी फोटो और विडियो को पब्लिश करते है तो पोस्ट करने से पहले आपको कई आप्शन मिलता है जिसमे से एक टैग पीपल भी होता है जिसका इस्तेमाल करके आप उस फोटो में अपने दोस्तों को भी शामिल कर सकते है.

जिससे होता यह की आपके दोस्त तक तो वह फोटो आसानी से पहुँच जाता ही है साथ ही साथ आपके दोस्त क दोस्त तक भी आपका फोटो आसानी से पहुँच जाता है और यह भी बताता है की इस फोटो में उसके दोस्त को भी सामिल किया गया है.

youtube में टैग आप्शन को देखने के लिये आप निचे के इमेज को देख सकते है.

टैग लाइन क्या है?

tag टैग लाइन दोनों का अलग अलग मतलब होता है इस लिये मुझे यंहा टैग लाइन के बारे में भी बताना चाहिए तो चलिए जानते है की टैग लाइन क्या होता है?

टैग लाइन का हिंदी में अर्थ होता है स्लोगन और स्लोगन का इस्तेमाल किसी प्रोडक्ट या कंपनी आदि के बारे में एक वाक्य या दो तीन छोटे वाक्यों में बताना होता है, जो की किसी कम्पनी या प्रोडक्ट के विशेषता बताता है.

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे की टैग क्या होता है और टैग means हिंदी में क्या होता है? अगर आपने पोस्ट को पूरा पढ़े है तो निचे मुझे कमेंट जरुर कीजिये और बताइए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा. और अगले पोस्ट में आप क्या चानना चाहते है.

तो मिलते है अगले पोस्ट में तब तक के लिये जय हिन्द जय हिंदी.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.