OCR क्या है और कैसे इस्तेमाल करे?

बहुत से लोग चाहते है की वो अपने हाँथ से लिखे लेख को बिना voice या बिना typing के कंप्यूटर पढ़ सके ऐसी भाषा (text) में कन्वर्ट कर सके, तो आज मैं इसी के बारे में आपको बताऊंगा की आप ocr technology के मदद से इस कार्य को कर सकते है इसे सही से जानने के लिये आपको सबसे पहले OCR के बारे में समझाना पड़ेगा, की OCR क्या है और कैसे इसका उपयोग किया जाता है?

ocr kya hai

OCR क्या है?

यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा हम हाँथ से लिखे शब्द, इमेज या किताब पर प्रिंट किये हुए लेख को कंप्यूटर पढ़ सके ऐसी format  में Scan किया जाता है.

जैसे :- हम एक Graphic tablet और pen के मदद से कोई पोस्ट या लेख लिखते है, या हम अपने पेज पर पेन के सहायता से कोई लेख लिखते है और हम चाहते है की उसमे पेन के मदद से लिखा सभी शब्द कंप्यूटर पढ़ सके तो ऐसा करने के लिये हमें OCR की जरुरत परता है.

अब यह आप जान गए है की OCR क्या है और कौन सी काम के लिये use किया जाता है, अब OCR के बारे में यह भी थोरा बहुत जानलेते है की यह काम कैसे करता है.

OCR कैसे काम करता है?

हम अपने notebook  पर जो भी शब्द लिखते है, या कोई भी notebook पर प्रिंटेड टेक्स्ट होता है तो हम उसका फोटो या सामान्य स्कैनर से स्कैन किया हुआ फोटो में लिखा टेक्स को हमारा कंप्यूटर समझ नहीं पता है की उसमे क्या लिखा हुआ है वह कंप्यूटर के लिये बस एक फोटो हैओर कुछ नहीं.

लेकिन जब हम इसी हैण्ड राइटिंग या प्रिंटेड टेक्स्ट को OCR SCANNER से स्कैन करते है तो OCR उसे कंप्यूटर पढ़ सके ऐसी टेक्स्ट में बदल देता है.

जब OCR Machin किसी Handwriting या प्रिंटेड टेक्स्ट को स्कैन करता है तो वह एक प्रक्रिया से गुजरता है जिसमे वह यह चेक करता है की इस फोटो में कौन कौन सी शब्द है. और मिलता है तो वह उसी क्रम में कंप्यूटर पढ़ सके ऐसा बना देता है.

इसके बाद भी अगरे कोई हैण्ड राइटिंग इतना रफ होता है की उसे पढना आसन नहीं है तो ओसीआर ब्रेन को यूस करता है जिसमे वह यह तय करता है की उसमे लिखा शब्द क्या हो सकता है और फिर यह चेक करता है अगर थोरा बहुत भी राइटिंग मिलता है तो उसे ओसीआर लैंग्वेज या कंप्यूटर लैंग्वेज में कन्वर्ट करता है. इस तरह से एक ओसीआर मशीन काम करता है.

इसे भी पढ़े 

hosting cPanel  क्या है? और कैसे इस्तेमाल करें?

मेटा टैग क्या है वर्डप्रेस होमपेज में कैसे लगाये?

OCR कैसे इस्तेमाल करे?

अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हो तो आपको भी किसी न किसी तरह से ओसीआर का मदद चाहिए ही, इस लिये आपको यंहा बताने वाला हूँ की कैसे आप ओसीआर के इस्तेमाल करके अपने हैण्ड राइटिंग, प्रिंटेड टेक्स्ट को आसानी से कंपूटर टेक्स में बदल सकते है. यंहा मै आपको तीन तरीका बताऊंगा जो निचे दिया गया है.

  1. ओसीआर स्कैनर के द्वारा
  2. ओसीआर एप्लीकेशन के द्वारा
  3. ऑनलाइन

आप इनके सहायता से अपने हैण्ड राइटिंग को कंप्यूटर टेक्स्ट में बदल सकते है, तो चलिए यह भी जान लेते है की इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है.

OCR स्कैनर के द्वारा 

इसके लिये सबसे पहले आपको ओसीआर स्कैनर को खरीदना पड़ेगा, यह आपको १५००० की शुरूआती प्राइस से मिल जाता है. अगर आपको बहुत बारे पैमाने पर अपने हैण्ड राइटिंग को कंप्यूटर टेक्स्ट में बदने की आव्सकता है तो आपको यह जरुर खरीदना चाहिए.

ओसीआर स्कैनर का इस्तेमाल करना बहुत आसन है, आपको इसमे लैंग्वेज को सेट करना होगा और फिर उसे पेज को स्कैन करना होगा जिसे आप कंप्यूटर टेक्स्ट में बदलना चाहते है.

OCR एप्लीकेशन के द्वारा 

अगर आप अपने मोबाइल के सहायता से किसी हैण्ड राइटिंग को कंप्यूटर टेक्स्ट में बदलना चाहते है तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाके ओसीआर कैमरा या ओसीआर एप्लीकेशन लिख कर खोजेंगे तो आपको बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जायेंगे.

उसे इनस्टॉल करके आप किसी भी प्रिंटेड या अपने हाँथ से लिखे लेख को स्कैन करके कंप्यूटर पढ़ सके ऐसी format में बना सकते है.

ऑनलाइन

अगर आप चाहते है की बिना किसी ओसीआर स्कैनर या एप्लीकेशन के अपने हाँथ से लिखे लेख को कंप्यूटर टेक्स्ट फोर्मेट में बदलना तो आप इसे अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है.

इसके लिये आपको अपने किसी भी सर्च ब्राउज़र में लिखना होगा ओसीआर ऑनलाइन या आप हिंदी में अपने हाँथ से लिखे लेख को ऑनलाइन ओसीआर के मदद से बदला चाहते है तो लिखेंगे ओसीआर ऑनलाइन हिंदी और सर्च वाले आइकॉन पैर क्लिक कर देंगे आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट दिखाए देंगे कोई भी वेबसाइट को ओपन करे और फिर जिस भी हैंडराइटिंग पगे को चेंज करना चाहते है उसे अपलोड कर चेंज कर ले.

निवेदन

आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, फिर भी आपको OCR क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है इस लेख से जूरी कोई भी प्रसन पुचना है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

मिलते है एक नए पोस्ट में जय हिन्द जय हिंदी.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.