what is cPanel in hindi? और कैसे इस्तेमाल करें?

आपके पास भी अगर एक वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपको यह पोस्ट जरुर पढना चाहिए, क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की what is cPanel in hindi (cPanel क्या है) और यह भी बताऊंगा की how to login in cPanel (cPanel में login कैसे करे?). आपको web hosting cPanel feature के बारे में बताऊंगा.

इस ब्लॉग के माधाम से हम आपको ब्लॉग्गिंग और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी साझा करते रहते है. इससे पिछले पोस्ट में हमने आपको g suite के बारे में बताया था. और आज  WordPress cPanel के बारे में बता रहा हूँ.

इस पोस्ट से उन सभी को मदद मिलेगा जिसके पास WordPress Blog या website है, तो चलिए तो बने रहिये मेरे साथ सबसे पहले जानते है what is cPanel in hindi (cPanel क्या है).

what is cpanel in hindi
C panel kya hai?

what is cPanel in hindi (cPanel क्या है ); आपके website के hosting को control करने वाला panel होता है, यह किसी web hosting server को management करता है. जब आप किसी hosting company से hosting purchase करते है तो, आपको वो hosting company आपको cPanel की भी सुविधा देता है.

आपने अलग-अलग hosting company का नाम सुना होगा जैसे:- godaddy, hostgator, hostinger, site ground और a2 hosting आदि, इस hosting company company का काम सिर्फ server पर  आपके Data Store करना होता है. यह सभी hosting company, cPanel कंपनी से cPanel की सुबिधा को को खरीदता है और अपने Hoster (hosting खरीदने वाला) को cPanel इस्तेमाल करने की सुभिधा मुहया करता है.

आपको पहले ही बता दिया हूँ की cPanel का काम आपके डाटा को व्यवस्थित रखना होता है. अब आप सोंचते होंगे की cPanel तो हमारी डाटा को व्यवस्थित रखता ही है तो हमें क्या जरुरत है cpanel को कण्ट्रोल करने की,

तो चलिए ये भी जान लेते है की आपको क्यों जरुरत है, cPanel control करने की, या दूसरी भाषा में आप को cPanel को कण्ट्रोल करने की सुविधा मिलता है तो आप इससे क्या क्या कर सकते है.

hosting cPanel की सुविधा

Web hosting cPanel की सुविधा को हम cPanel आइटम्स भी कह सकते है, इसमे से कुछ सुविधा ऐसे होते है जिसकी जरुरत सभी होस्टर को होता है लेकिन कुछ सुविधा बड़े बड़े कंपनी के ही काम की होती जो हमारे काम का नहीं है.

इसलिए मैं सुविधा के लिये इस लिस्ट को दो भाग में बाटूंगा पहला जो सभी नार्मल यूजर के लिये होगा और दूसरा जिसका उपयोग बड़ी बड़ी कंपनी करती है. लेकिन यह cPanel आइटम, आपको control panel में एक ही स्थान पर मिलेगा.

निचे देये गए लिस्ट नार्मल यूजर के लिये को देखा कर बनाया गया है:-

FILES

  • File manager
  • Backup Wizard
  • Backup

DataBasses

  • My SQL Databases
  • My SQL Database Wizard

DOMAINS

  • Addon Domains
  • Subdomains
  • Redirects

METRICS

  • Visitors

EMAILS

  • Email Accounts
  • Email Filters
  • Spam Filters
  • Calendars and Contacts

SECURITY

  • SSLT ACCESS
  • IP BLOKER
  • SSL/TLS
  • SSL/TSL STATUS

SOFTWARE

  • Optimize Website

इन सभी सुविधा को एक नार्मल यूजर जरुरत परने पर इस्तेमाल करता है? निचे मैं आपको यह भी बता रहा हूँ की कब किस होस्टिंग कंट्रोल cPanel आइटम (सुविधा) को इस्तेमाल किया जाता है.

File manager:-

what is cpanel in hindi

नार्मल यूजर होस्टिंग cpanel में सबसे जायदा फाइल मेनेजर का ही इस्तेमाल करता है. इसका उपयोग यूजर अपने फाइल को manage करने के लिये करता है इसमे पब्लिक html, ssl, www. mails आदि सभी फाइल्स सामिल होता है.

आप फाइल मेनेजर का इस्तेमाल इसी फाइल में कोई बदलाव या कोई भी छोटी फाइल फोल्डर को डाउनलोड या उपलोड करने के लिये कर सकते है.

Backup Wizard

बैकअप विज़ार्ड, यह वह सुविधा है जिससे आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का बैकअप ले सकते है. बैकअप लेना बहुत जरुरी होता है अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का बैकअप लेते है तो, आप आसानी से इस बैकअप फाइल के मदद से दोवारा रिस्टोर कर सकते है .

बैकअप आप होम डायरेक्टरी (वह फाइल जो आपके द्वारा बनाया गया है जैसे- आपका पोस्ट या आप जिसे अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Publish करते है )उसका बैकअप ले सकते है, आप MySQL Databases के साथ साथ ईमेल का भी backup ले सकते है.

Backup

आप cPanel के इस features के मदद से भी बैकअप ले सकते है, जिस तरह की बैकअप विज़ार्ड से लेते है ठीक उसी प्रकार से आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते है.

जब आप MySQL डाटा या Home डायरेक्टरी का बैकअप ले कर रखते है तो उसको इस सुविधा के मदद से रिस्टोर भी कर सकते, रिस्टोर का आप्शन भी आपको यही से मिलेगा

अगर आपके पास दो होस्टिंग वेबसाइट है और आप चाहते है की किसी एक वेबसाइट के डाटा को लेकर किसी दुसरे वेबसाइट पर रखना तो भी आपको इसी का मदद लेना पड़ेगा .

Addon Domains

ek hosting par do domain kaise jode

होस्टिंग कण्ट्रोल पैनल के इस (Addon Domains) वाली फीचर के मदद से, आप किसी दुसरे डोमेन को अपने इस होस्टिंग से कनेक्ट कर सकते है. यह सुविधा आपको तब मिलेगी जब आपका होस्टिंग एक से अधिक डोमेन के साथ जोरने के लिये allow करता है.

ज्यदातर शेयर्ड होस्टिंग में इसकी सुविधा नहीं मिलती है अगर आप शेयर्ड होस्टिंग से ऊपर के होस्टिंग प्लान को लेते है तो इस सुविधा के मदद से एक ही होस्टिंग पर दो या अधिक डोमेन को जोड़ सकते है.

Subdomains

होस्टिंग कंट्रोल पैनल के इस ( Subdomains ) वाली फीचर के मदद से आप अपने होस्टिंग पर होस्ट डोमेन के लिये subdomains को जोड़ सकते है.

आपको अगर पता नहीं की subdomain क्या होता है तो आसन सब्दो में बताना चाहूँगा, यह डोमेन आपके मुख्य डोमेन के सहायक डोमेन होता है जैसे- गूगल.कॉम एक डोमेन नाम है और सपोर्ट.गूगल.कॉम उसका सुब डोमेन है.

Redirects

होस्टिंग कंट्रोल पैनल के इस ( Redirects ) वाली फीचर के मदद से आप अपने इस डोमेन ले लिंक को अपने किसी दुसरे होस्टिंग डोमेन पर redirect कर सकते हो

जैसे मेरे पास एक डोमेन है xyz.com और डोमेन के लिक्क पर आने वाले विसिटर को हम चाहते है abc.com पर आये तो redirect वाली सुविधा के मदद से हम यह कर पाएंगे.

Email Accounts

होस्टिंग कंट्रोल पैनल के इस (Email एकाउंट्स ) वाली सुविधा के मदद से आप, अपने वेबसाइट पर कमेंट करने या सब्सक्राइब करने वाले के लिये ईमेल जोड़ सकते है.

कई होस्टिंग कंपनी इस सुविधा उपयोग करने के लिये एक्स्ट्रा चार्ज करती है, इस लिये जब भी होस्टिंग ख़रीदे तो आप इस पर भी ध्यान से की क्या आपको होस्टिंग कंपनी होस्टिंग कंट्रोल पैनल में फ्री में इसकी सुविधा दे रही है की नहीं.

SSL/TLS

blog par ssl certificate kaise lagaye

होस्टिंग कंट्रोल पैनल के इस ( SSL/TSL ) वाली सुविधा के मदद से आप अपने वेबसाइट के लिये ssl सर्टिफिकेट को जोड़ सकते हो यह सर्टिफिकेट आपके वेबसाइट को सिक्योर करता है और इसकी मदद से आपके वेबसाइट की velue भी बढ़ता है जिस वेबसाइट पर ssl सर्टिफिकेट लगा होता है, उस पर लोगो का जायदा विस्वास होता है.

कई होस्टिंग कंपनी आपको पहले से ही फ्री में ssl सर्टिफिकेट को आपके वेबसाइट पर इनस्टॉल कर देता है आपको कुछ करने की जरुरत नहीं होती है. जायदा जानने के लिये आप मेरे ब्लॉग पर इसका पोस्ट मिल जायेगा.

चलिए अब आपको cPanel के बारे के और भी कुछ जानकारिय दे देते है हम इसके इतिहास के बारे में बताते है.

cPanel का इतिहास

cPanel एक अमेरिकी कंपनी है और इसका मालिक जॉन निक कोस्तों ( John Nick Koston ) है यह कंपनी सर्वर मैनेजमेंट का काम करती है. इस कंपनी के प्रोडक्ट का नाम भी cPanel ही है जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बता रहे है.

होस्टिंग कंट्रोल पैनल को कोडिंग की भाषा perl में लिखा गया है, आप cPanel के मदद से ऐड-ऑन और थर्ड पार्टी प्लगइन को भी एक्सेस कर पते है. c पैनल को आज स करीब २० साल पहले बनाया गया था.

बहुत कम ही लोग जानते है की cPanel, suite सॉफ्टवेर का ही एक हिस्सा है.

how to login in cPanel- (cPanel में login कैसे करे) 

how to login in cPanel (cPanel में login) करने के लिये आपके पास एक hosting account की जरुरत होती है, सभी hosting company का अलग-अलग cPanel dashboard होता है जन्हा से आप आसानी cPanel का username  और password बना सकते है. 

लगभग- लगभग सभी होस्टिंग कंपनी के cPanel एक ही जैसा होता है.

निचे आपको कुछ होस्टिंग कंपनी के बारे में बताता हूँ की कैसे उस होस्टिंग कंपनी की how to login in cPanel (cPanel में login कैसे करे ) और how to change cPanel password (cPanel का पासवर्ड चेंज कैसे करे)

  1. how to login in cPanel Godaddy 
  2. how to login cPanel WordPress
  3. how to login cPanel Hostgator
  4. how to change cPanel password
  5. how to change cPanel password Godaddy
  6. how to change cPanel password Hostgator

(1.) How to login in cPanel Godaddy

how to login cPanel Godaddy (Godaddy cPanel में login कैसे करे) करने के लिये आपको यह प्रक्रिया अपनाना है                              godaddy.com>>sign in>>username and password>>web hosting>>manage>>cPanel admin godaddy cpanel में login हो जायेंगे 

(2.) How to change cPane password Godaddy

how to change cPane password Godaddy (Godaddy cPanel का password कैसे बदले) के लिये आप यह प्रक्रिया अपना सकते है  godaddy.com>>sign in>>username and password>>web hosting>>manage>>password change, अब आप यंहा से Godaddy का पासवर्ड बदल सकते है.

नोट:- Godaddy अकाउंट का पासवर्ड और Godaddy cPanel का पासवर्ड दोनों अलग होता है अगर आप पासवर्ड भूल गए है तो forget पासवर्ड पर क्लिक करके नया पासवर्ड भी बना सकते है.

(3.)  How to login cPanel Hostgator

how to login cPanel Hostgator, Hostgator cPanel में login करने के लिये आप निचे दिए गए प्रक्रिया को अपना सकते है                    hostgator.com>>customer login>>manage order>>list search order>>domain name>>mange web hosting cPanel>>username एंड password , अब आप आगये है hostgator होस्टिंग के cPanel में.

(4.) how to change cpanel password hostgator

how to change cPanel password Hostgator, Hostgator cPanel का  password change करने के लिये आप निचे बताये गए प्रक्रिया को अपनाएंगे-

hostgator.com>>customer login>>manage order>>list search order>>domain name>>mange web hosting cPanel>>username एंड password अगर आपके पास पासवर्ड नहीं है या भूल गए है हो forgte पर क्लिक करेब्गे और नया पासवर्ड बनायेंगे.

how to login cPanel Hotsgator और how to change password WordPress, किसी भी वर्डप्रेस का cPanel उसका होस्टिंग कंपनी का cPanel होता है, इस लिये सबसे पहले आपको पताः होना चाहिए की आपके ब्लॉग या साईट पर किस होस्टिंग कंपनी से होस्ट किया गया है, आपने अगर खुद से अपने वेबसाइट को बनाया है तो आप यह जानकारी पतः ही होगा.

hosting cPanel कंपनी

बेस्ट होस्टिंग c पैनल का लिस्ट देने से पहले आपको बताना चाहूँगा की, कई डोमेन प्रोवाइडिंग कम्पनी होस्टिंग भी देता है, लेकिन उसका अपना खुद का होस्टिंग कंपनी नहीं होता है, ओ किसी दुसरे होस्टिंग कंपनी के होस्टिंग देता है, जिससे उस होस्टिंग का प्राइस बढ़ जाता है, बात इतना ही नहीं अगर आपको होस्टिंग खरीदने के बाद कोई दिक्कत आती है तो वो खुद इसका समाधान नहीं कर पता है.

इस लिये जब आप होस्टिंग ख़रीदे तो यह जरुर जान ले की वो एक होस्टिंग कंपनी है या होस्टिंग ब्रोक्कर कंपनी. कुछ अछाचे होस्टिंग कंपनी का नाम निचे है.

BEST HOSTING COMPANY

  • DREAMHOST
  • BLUEHOST
  • HOSTGATORE
  • HOSTINGER
  • SITEGROUND
  • HOSTINGRAJA

ये कुछ बेस्ट होस्टिंग का लिस्ट है जिसपर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को होस्ट कर सकते है. मैंने आपको उपर में बता दिया हूँ की यह कोई जरुरी नहीं की आपने जिस डोमेन कंपनी से डोमेन ख़रीदे है उसी कोम्पनिसे होस्टिंग भी ख़रीदे, कोई कंपनी डोमेन के लिये महसूर होता है तो कोई कंपनी होस्टिंग के लिये महसूर होती है.

अब आपको तय करना है आप किसे पसंद करते है.

आप इसे भी पढ़ सकते है:-

conclusion 

आप ने इस पोस्ट (what is cpanel in hindi) में जाना की cpanel क्या होता है, godaddy के cpanel में में login कैसे करे, godaddy cpanel का पासवर्ड चेंज कैसे करे और इसी प्राकार hostgator और वोर्स्प्रेस cpanel के बारे में भी जानाइस सब के साथ साथ cpanel के इतिहास और cpanel के फीचर के भी बारे में जाना की आप cpanel के क्या-क्या कर सकते है. 

आप अगर ल्बोग्गिंग और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में में सिखाना चाहते है तो आप इस चेंनेल को फ्ल्लो भी कर सकते है क्यों की मै आपको डिजिटल मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी से जूरी जानकारिया इस ब्लॉग के माध्यम से आपको देते है, मिलते है अगले पोस्ट में, जय हिंदी और जय हिंदी.

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.