Google Calendar क्या है और कैसे Use करते है।

आधुनिक जीवन इतना स्मार्ट हो गया है की, बड़े बड़े लोग अपने टाइम टेबल इस प्रकार मेन्टेन्स करके रखता है, की उसका १ भी मिनट ख़राब नहीं होता है। मतलब वो अपने टाइम के अनुसार ही चलता है।

आप सब के पास स्मार्ट फ़ोन होगा ही, इसका इस्तेमाल करके आप खुद अपने टाइम टेबल को मेंटेन कर सकते है।  और इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google Calendar क्या है और कैसे Use करते है।

google calendar kya hai

Google Calendar क्या है?

Google Calendar को तो जानेंगे ही लेकिन उससे पहले हम बताना चाहते  की Calendar को हिंदी में क्या कहते है? तो Calendar को हिंदी में कालदर्शक या तिथिपत्रक कहा जाता है।

अब हम जानते है की Google Calendar क्या है। जिस प्रकार हम आपने घर के दिवार पर कैलेंडर को लटकायें रहते है, हम यह देख सके की आज कितना तारीक है साथ ही यह भी देखते है आज कौनसा दिन है या किस तारिक को कौनसा पर्व-त्यौहार है। ठीक इसी प्रकार हमारे स्मार्ट फ़ोन me, एक कैलेंडर नाम की एप्लीकेशन होती है।

गूगल कैलेंडर में कई ऐसी अडिशनल फ्यूचर है, जिसका उपयोग करके आप अपने टाइम मैनेजमेंट को काफी अच्छा से हेंडल कर सकते है। तो चलिए जानते कैसे हम उस  गूगल कैलेंडर एडिशनल का उपयोग कर सकते है।

इन्हे भी जानें

Google Calendar का यूज़ कैसे करते है।

google calendar kya hai

मैं यंहा आपको यह नहीं बताऊंगा की गूगल कैलेंडर में डेट और दिन कैसे देखते है, यह आप सभी जानते ही होंगे मैं यंहा आपको गूगल कैलेंडर को स्मार्ट तरीके से कैसे उसे करते है यह बताने वाला हूँ। तो चलिए जानते है।

गूगल कैलेंडर को स्मार्टली यूज़ करने के लिए आपको दो बातो तो अवश्य जानना चाहिए पहला इवेंट और दूसरा रिमाइंडर चलिए जानते है स्टेप बी स्टेप।

Event क्या है और गूगल कैलेंडर में इसे कैसे उसे करते है.

हम जब भी कोई निश्चित समय में किसी कार्य को तय समय सीमा में फिक्स करते है तो हम गूगल कैलेंडर में दिए गए इभेन्ट ऑप्शन के मदद ले सकते है।

इसे यूज़ करने के लिए आपको गूगल कैलेंडर को ओपन करना है उसके बाद आपको इवेंट में जाना होगा फिर आपको इवेंट नाम, आपका इवेंट कान्हा इवेंट लोकेशन, इवेंट डेट, और इवेंट टाइम डालकर इवेंट बना लेना है फिर आप निश्चित हो जाइये आपको गूगल कैलेंडर इवेंट याद दिला देगा की आप आज यह इवेंट है और यंहा इतना समय बिताना है।

अगर आपका व्यस्त भरी जीवन है और आप यह याद नहीं रखा पाते है की कब कब मुझे कान्हा कान्हा जाना है या किस के साथ मीटिंग है तो आपको गूगल कैलेंडर के इवेंट जरूर यूज़ करना चाहिए।

अब हम आपको बताएँगे की गूगल रिमांडर कैसे यूज़ करते है चलिए जानते है। 

गूगल कैलेंडर रिमाइंडर क्या है और कैसे इसे यूज़ करते है.

गूगल कैलेंडर रिमाइंडर एक गूगल कैलेंडर का फंशन है जिसका उपयोग हम खास समय या डेट और टाइम को याद दिलाने के लिए करते है। जैसे मैं अपना उदाहरण आपके सामने दे रहा हूं :-

मैं रिमाइंडर का यूज़ होस्टिंग रेनू करने के लिए करता हूँ सिम्पली मैं अपनी होस्टिंग एक्सपैरे होने का डेट रिमाइंडर में सेट कर देता हूँ, जिससे मुझे होस्टिंग एक्सपाइरी डेट याद रखने की जरुरत नहीं, गूगल कैलेंडर मुझे इसका याद दिलाता है। 

इतना ही नहीं आप और भी स्मार्टली गूगल कैलेंडर का यूज़ कर सकते है इसका इस्तेमाल करके आप बर्थडे को याद रख सकते है। 

निवेदन 

आपको अगर जानकारी से थोड़ी भी हेल्प मिले हो तो आप निचे कमेंट करके सहानभूति परगट कर सकते है। और अगर इससे रिलेटेड और भी कोई जानकारिया खोज रहे है और आपको इसका उत्तर गूगल पर नहीं मिलता है तो भी आप हमें कमेंट करके बता सकते है 

चलिए मिलते है एक दूसरे आर्टिकल में तब तक आप आप मेरे बारे में जयादा जानकारी इक्क्ठा कर सकते है जय हिन्द।

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.