Chromebook क्या है? और इससे जुड़ी पूरी जानकारी.

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Chromebook क्या है? कई लोग laptop और क्रोमबुक को एक ही मानता है लेकिन आपको इस पोस्ट पढ़ने के बाद पता चल जाएगा कि आखिर लैपटॉप और क्रोमबुक में अंतर क्या अंतर है(difference between Chromebook and laptop). तो चलिए जानते हैं, Chromebook क्या है? (What is Chromebook In Hindi)

Chromebook क्या है?

Chromebook क्या है?
Chromebook kya hai.

Chromebook एक लैपटॉप का ही रूप है लेकिन लैपटॉप से कहीं, ज्यादा पावरफुल (Powerful) और Chrome OS (chrome operating system) पर चलने वाला एक लैपटॉप है जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) गूगल के द्वारा बनाया गया है (Make By Google)।

Chromebook स्पीड (Speed) तो होता ही है इसके साथ-साथ बहुत पावरफुल (Powerful) और सिक्योर (Secure) होता है। Chromebook मार्केट में आपको अलग-अलग साइज और शेप में अलग-अलग डिजाइन के साथ उपलब्ध है जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं.

अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं (Chromebook Buy Online) तो आप गूगल पर जाकर क्रोमबुक लिखेंगे और वहां Shopping का Option होगा वहां आपको Chromebook Buy का Option मिल जाएगा।

Chromebook अलग-अलग Laptop Companies के द्वारा बनाया जाता है जैसे Google, Samsung, Lenovo, Dell इत्यादि कंपनियों द्वारा Chromebook बनाया जाता है जैसे Samsung का Samsung Galaxy Chromebook, Lenovo का Lenovo Chromebook duet.

कुछ क्रोमबुक कंपनी का नाम निचे लिस्ट में दिया है।

  • सैमसंग क्रोमबुक
  • गूगल क्रोमबुक
  • Asus Chromebook
  • लेनेवो क्रोमबुक
  • HP Chromebook
  • डेल क्रोमबुक

अगर आप एक Chromebook Buy का मन बना रखे हैं तो आप ऊपर में दिए गए कंपनी में से किसी एक कंपनी को पसंद करके Best Chromebook Buy कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं कुछ Best Chromebook के बारे में।

best Chromebook in 2021

अगर आप 2021 में एक Best Chromebook Buyकरना चाहते हैं तो आप बताए गए तथ्य (Facts) को अच्छा से पढ़िए और 2021 में एक Best New Chrome Book खरीदने का फैसला कीजिए।

आप जिस कंपनी का Chrome Buy चाहते हैं सबसे पहले उस Company Select कीजिए। कंपनी को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना बजट तय करना है आज फिर उस बजट में जो भी latest New Chromebook आता है उसे आप Buy कर सकते हैं Best Chromebook Buy करने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता है।

सिर्फ सुविधा के लिए यहां मैं आपको कुछ Chromebook Laptops का लिस्ट दे रहा हूं जिसमें से आप अपने लिए बेस्ट क्रोमबुक को खरीद सकते हैं।

best Chromebook list in 2021

  1. Acer Chromebook spin 713
  2. Lenovo Chromebook duet
  3. HP Chromebook x360 14
  4. Samsung galaxy Chromebook 2
  5. Google pixelbook go
  6. Google pixelbook
  7.  Dell Inspiron 14
  8. Samsung Chromebook Plus V2
  9. Asus Chromebook flip c436
  10. Acer Chromebook 514
  11. Asus Chromebook c523
  12. Acer Chromebook 714
  13. HP Chromebook 15
  14. Dell latitude 5300 2 in 1 Chromebook enterprise
  15. Lenovo thinkpad 13 yoga Chromebook
  16. HP Chromebook x360 12b
  17. HP Chromebook x360 14c latest

ऊपर में दिए गए सभी Best Chromebook में से आप अपनी पसंद का Chromebook select कर सकते हैं।

चलिए अब थोड़ा बात कर लेते हैं Google Chromebook Price की जैसा कि ऊपर में मैंने आपको बताया कि Google अलग-अलग Design और अलग-अलग आकार में Chromebook Lunch कर रखा है जिसका Price भी अलग-अलग है। अगर आप एक Student है तो आपके लिए Best Chromebook for Student कौन सा अच्छा रहेगा इसका भी बात कर लेते हैं।

अगर आप एक Student है और एक Powerful या एक Best Chromebook लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Chromebooks में से किसी को Select कर सकते हैं जो कि अलग-अलग Price में उपलब्ध है।

स्टूडेंट के लिए कुछ बेस्ट क्रोमबुक 2021 में।

  • एसर क्रोमबुक 714
  • आसुस क्रोमबुक फ्लिप C434
  • Google pixel go
  • Lenovo Chromebook 100e

Student के लिए Chromebook 2022 में

2022 में स्टूडेंट के लिए बेस्ट chromeboobk निचे लिस्ट में देख सकते है.

  • एचपी क्रोमबुक मीडिया टेक कंपनियों 500
  • लेनेवो योगा स्लिम 7 इंटेल evo कोर I5
  • एसुस क्रोमबुक celeron dual-core
  • एचपी क्रोमबुक 11a

स्टूडेंट के लिए बेस्ट क्रोमबुक की लिस्ट को मैं ज्यादा लंबा नहीं करना चाहता क्योंकि इससे आपकी कंफ्यूजन थोड़ा बढ़ जाएगा और आपको एक अच्छा क्रोमबॉक्स चुनने में परेशानी होगी, फिर भी अगर आप चाहते हैं कि मैं इस लिस्ट को एक पूरा कंपलीट लिस्ट आपको बना कर दूं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

अब थोड़ा गूगल क्रोमबुक प्राइस के बारे में भी बात कर लेते हैं। Google PixelBook go  जिसका प्राइस तकरीबन 849 डॉलर है। अगर आप गूगल पिक्सल्बुक गो को खरीदना चाहते हैं तो गूगल में टाइप करिए गूगल क्रोमबुक और सर्च कर दीजिए आपको इसे खरीदने का लिंक मिल जाएगा जो कि गूगल की है वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Student दीपावली 2023 में Chromebook कैसे चुनाव करे?

अगर आप 2023 फेस्टिवल सिजन में यानि की दीपावली और छठ के मौके पर पढाई के लिए एक अच्छा और सस्ता chromebook खरीदना के प्रयास में है तो आप को कुछ बातो पर धयान जरुर देना चाहिए.

कुछ पॉइंट को नोट करके आप एक बेहतर Chromebook खरीद सकते है.

  • किस टाइम मोडल लंच हुआ था.
  • किस कंपनी का Chromebook है.
  • डिस्प्ले कौन सा है.
  • प्राइस क्या है.
  • किस साईट पर कम प्राइस है.
  • इस प्राइस में क्या यह सबसे बेस्ट है.

एस साल तो मैंने कई chromebook का प्राइस 10000 रुपया से कम का भी देखा हूँ, अगर आप केवल अधयन्न करने के लिए खरीद रहे है तो आप कम दामो वाला chromebook buy कर सकते है, यह आपके लिए बेस्ट रहेगा.

लेकिन आप च्रोमेबूक का उपयोग ग्राफ़िक, codding, या फिर हेव्वी वर्क के लिए लेना चाहते है तो आपको अपना beget बढ़ाना होगा लगभग 30000 रुपया या उससे ऊपर

आपके लिए कुछ Chromebook ये हो सकता है.

  1. Asus Chromebook Celeon Dual Core N4500 price है – 13990
  2. Asus Chromebook Celeon Dual Core N4020 price है – 11990
  3. LENOVO IDEAPAD FLEX 3 – 17490

क्रोमबुक लैपटॉप में क्या अंतर होता है।

चलिए जानते हैं कि एक क्रोमबुक और लैपटॉप में क्या क्या अंतर होता है(difference between Chromebook and laptop) और क्रोमबुक लैपटॉप से कैसे अलग है इस दोनों के बीच में जो भी अंतर है आप यहां पढ़ सकते हैं।

Chromebook में एप्लीकेशन और प्रोग्राम को इंस्टॉल करने के लिए क्लाउड storing system होता है, जिससे आप ऑनलाइन कभी भी ओपन कर सकते हैं जो कि एक लैपटॉप में ऐसा नहीं होता है।

क्रोमबुक को ऑनलाइन यूज़ करने के हिसाब से बनाया गया है जोकि लैपटॉप को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए, लेकिन ऐसा नहीं है कि आप क्रोमबुक को ऑफलाइन यूज़ नहीं कर सकते लेकिन एस्पेशली यह ऑनलाइन के लिए डिजाइन किया गया है।

अगर कुछ लोड करते हैं या चलाते हैं तो लैपटॉप के मुकाबले क्रोमबुक ज्यादा फास्ट में काम करता है। सबसे बड़ा अंतर यह है कि आप के क्रोमबुक में कोई भी डिस्क ड्राइव नहीं होता है। जो कि एक लैपटॉप में होता है। क्रोमबुक क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। और एक लैपटॉप विंडोज 7 फिर उससे अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

अब आप शायद यह जान गए हैं कि एक क्रोमबुक में और लैपटॉप में क्या अंतर होता है अगर आप ऑनलाइन काम करने के लिए अपना एक डिवाइस देना चाहते हैं तो आपका  Chromebook पर जा सकते हैं। और यह laptop से latest technology हैं।

इन्हे भी पढ़े

ब्लॉग्गिंग क्या है और कैसे start करे?

infographic kya hai or kaise banaye?

google translate kaise use kare?

conclusion

इस पोस्ट में आपने पढ़ा कि Chromebook क्या है? साथ ही साथ अलग-अलग कंपनी के क्रोमबुक के बारे में जाना कि कौन-कौन सा क्रोमबुक कंपनी अच्छा है और स्टूडेंट के लिए बेस्ट क्रोमबुक कौन सा है, गूगल क्रोमबुक का प्राइस कितना है.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप नीचे कॉमेंट के माध्यम से मुझे बताइए कि और पोस्ट की सबसे अच्छी बात आपको क्या लगा मिलते हैं एक अपने पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिंद।

Subhash Kumar

हेय फ्रेंड मेरा नाम सुभाष है और मै kyahaiorkaise.com का मालिक हूँ, मैंने जूलॉजी से ग्रेजुएशन 2019 में किया, और अभी मेरा एक ऑनलाइन का भी दुकान है, और काफी वयश्त भी रहता हूँ, लेकिन जब भी मुझे नौलेज शयेर करने का मुका मिलता है, मैं आप के साथ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड आर्टिकल आपके साथ शयेर करता हूँ, और इस वयस्त भरी जीवन में भी एक स्वॉक है वो है फोटोग्राफी जिसे मई सुभह समय निकल कर किया करता हूँ, मुझे प्राकृतिक से प्रेम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.